Saturday, May 13, 2017

नकबजनी का फरार आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी किये सोने चादी के जेवरात सहित कुल 1,50,000/- रूपये का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 13 मई 2017- शहर में चोरी व नकबजनी की वारतदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक शातिर नकबजन को चोरी के माल मश्रुका सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा दिनांक 27.04.17 को आरोपी इमरान उर्फ राजा पिता वाहिद खान निवासी सिरपुर काकड़ इंदौर को नकबजनी के अपराधों में गिरफ्तार कर नकबजनी का माल (सोने चांदी के जेबरात) बरामद किये गये थे। आरोपी द्वारा अपने साथी नदीम के साथ चोरी करना बताया था। उक्त दिनांक से ही नदीम उसके हिस्से का माल लेकर फरार चल रहाथा। जिसकी गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा अपनी टीम को लगाया गया। टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो मुखबिर के माध्यम से उक्त नकबजनी का अपराध करने वाला आरोपी के सिरपुर तालाब पाल पर आने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी नदीम खान पिता सलीम खान (35) निवासी रोशन नगर खजराना, इंदौर को पकड़ा गया तथा उसके कब्जे से चोरी किये सोने एवं चादी के जेबरात सहित कुल 1,50,000/-रूपये का माल जप्त कर बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदतों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि वाय.एस. रघुवंशी, उनि. विशाल यादव, उनि. प्रियंका अलावा, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment