Monday, May 8, 2017

इन्दौर पुलिस के गुण्डा अभियान में, 852 अपराधी एवं असमाजिक तत्व पकड़ायें


इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही सतत कार्यवाही की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत, दिनांक 6 एवं 7 मई 2017 को एक विद्गोष गुण्डा अभियान शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया, जिसमें क्षेत्र के गुण्डे, पूर्व अपराधियों, हिस्ट्री शीटर एवं असामाजिक तत्वों को पकड़ा गया।
            इस अभियान के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में इन्दौरशहर के  थाना क्षेत्रो के थाना प्रभारियों एवं उनकी टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाशों, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही में इन्दौर पुलिस द्वारा दिनांक 6.05.17 को 47 निगरानी बदमाश, 63 चेन स्नेचर व नकबजन, 50 संदिग्ध एवं क्षेत्र के 78 गुंडे एवं असामाजिक तत्वों को पकड़ा गया एवं जेल से रिहाई होने वाले 30 अपराधियों को भी चैक किया गया तथा दिनांक 7.05.17 को 118 निगरानी बदमाश, 170 संदिग्ध एवं क्षेत्र के 200 गुंडे एवं असामाजिक तत्वों को पकड़ा गया एवं जेल से रिहाई होने वाले 46 अपराधियों को भी चैक किया गया । इस प्रकार कुल 852 अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों को पकड़ा एवं चैक किया गया। इस अभियान में थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीद्गाीटर एवं पूर्व अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष जोर देते हुए, उन्हे पकड़ा गया व इनकी पहचान थाने के सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के समक्ष करवायी गयी। उक्त बदमाशो को संबंधित थाने लाकर पूछताछ कर डोजियर भरवाये गये व नवीन फोटो एवं आधार कार्ड की जानकारी ली जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा इन अपराधियों के फ्रिंगर प्रिंट आदि लिये जाकर, सभी अपराधियों का एक डाटा तैयार किया जा रहा है, जिससे इन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।


No comments:

Post a Comment