Saturday, May 27, 2017

पुलिस थाना खजराना की तत्परता से घर का रास्ता भूली हुई नाबालिक बालिका के परिजनों की तलाश कर, उसे सकुशल घर पहुंचाया



इन्दौर-दिनांक 27 मई2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा सक्रियता एवं तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए, घर का रास्ता भूली हुई नाबालिक बालिका के परिजनों की तलाश कर उसे उसके परिजनों के जिम्में किया गया हैं।
दिनांक 26.05.17 को पुलिस थाना खुड़ैल क्षेत्र में लावारिस हालात में घूम रही नाबालिग बालिका कु.शालू पिता नारायण जमरा उम्र 11 साल मिली, जो अपना घर थाना खजराना क्षेत्र में बता रही थी। इस पर उक्त बालिका के घर व परिजनों की तलाश हेतु, बालिका को पुलिस थाना खजराना के सुपुर्द किया गया।
     पुलिस थाना खजराना द्वारा बालिका से चर्चा करने पर, उसने पहले तो अपना घर राजीव नगर बड़ला खजराना पर होना बताया, जिसपर से आर.दुर्गेश व आर.मनोज द्वारा बालिका को लेकर उसके बताये अनुसार उसके घर की तलाश हेतु भेजा गया। जंहा काफी तलाश करने पर भी उसका पता नही मिला, तो आरक्षकों द्वारा बालिका को थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों पर घुमाया गया,तो बालिका द्वारा थाना क्षेत्र के पालीवाल सर्विस सेंटर के पास झोपडी देखकर अपना निवास होना बताया। पुलिस द्वारा बालिका के बताये स्थान की तस्दीक कर बालिका को उसकी भाभी भूरी पति सरदार जमरा के सुर्पद किया गया। इस प्रकारपुलिस थाना खजराना द्वारा संवदेनशीलता एवं सक्रियता के साथ त्वरित कार्यवाही कर घर का रास्ता भूली हुई नाबालिक बालिका को सकुशल उसके घर पहुचाया गया।

      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में, आर. 557 दुर्गेश तथा आर. 3180 मनोज का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment