Monday, May 29, 2017

नशे के लिये सूने मकानों मे चोरी करने वाले, दो शातिर चोर क्राइम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में


      
इन्दौर-दिनांक 29 मई 2017-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पुर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
    उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच द्वारा पूर्व चोरों व नकबजनो की गतिविधियों पर नजर रखने पर सूचना प्राप्त हुई की एक माह पहले जेल से छूटे दो बदमाश लसूडिया थाना क्षेत्र मे चोरी का सामान बेचने के लिये खडे हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना लसूडिया व्दारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचे जहाँ सूचना के मुताबिक दो व्यक्ति संदिग्ध रुप से खडे दिखे। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर उन्होंने अपना नाम 1. सन्नी उर्फ प्रकाश पिता रतनलाल उम्र 22 साल 207 समाजवाद नगर छत्रीपुरा इन्दौर निवासी एवं 2. संजू उर्फ संदीप पिता गंगाराम उम्र 25 साल विधापैलेस कालोनी छोटा बांगडदा इन्दौर निवासी का होना बताया, जिनकी पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से चांदी के जेवरात व तीन हजार रुपये नगदी रखे मिले। जेवरात के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा संतोषजनक जवाब नही देने पर थाना ले जाकर सखती से पूछताछ की गयी तो दोनो आरोपी व्दारा बताया गया की उनके व्दारा स्कीम नं 114 मे स्थित एक सूने मकान का ताला तोडकर अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उक्त जेवरात व नगदी चोरी किये गये हैं। तथा आरोपीगण व्दारा दीनदयाल नगर थाना हीरानगर क्षेत्र मे एक मकान के बाहर से मई माह के पहले सप्ताह मे एक बजाज पल्सर मोटर साईकिल क्रमाँक एमपी 09 एमझेड 2558 काले रंग की चोरी की थी। जिसे पुलिस द्वारा आरोपीगण से जप्त किया गया है।

 दोनों आरोपी व्दारा पूछताछ पर बताया गया की दोनो पूर्व मे पुलिस थाना एरोड्रम, अन्नपूर्णा ,छत्रीपुरा व थाना कनाडिया मे चोरी के अपराध मे बन्द हो चुके हैं, तथा एक माह पूर्व ही जेल से छूटकर आये है।ं दोनो एक साथ ही अपराध करते हैं। दोनो आरोपी गाँजा व ब्राउन शुगर का नशा करने के आदी हैं । नशे के लिये पैसे ना होने पर सूने मकानों में चोरी करते थे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनसें  शहर मे हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध मे तथा अन्य सक्रिय चोरों व नकबजनो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment