Thursday, May 25, 2017

सायबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों का एक दिवसीय सायबर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 25 मई 2017-शहर में बढ़ रहे सायबर अपराधों पर नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में आज दिनांक 25.05.17 को पुलिस कट्रोल रूम सभागार में एक दिवसीय सायबर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमे पूना के सायबर एक्सपर्ट द्वारा इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को सायबर अपराधों की रोकथाम आदि के सबंध मे तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।
                उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी की विशेष उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह, उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर एवं अपराध शाखा की तकनीकी टीम के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक पूर्व व पश्चिम, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व/ पश्चिम जोन कार्यालयों, इन्दौर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालयों एवं थाने के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों कोसायबर अपराधों पर अकुंश लगाने के लिए, सायबर एक्सपर्ट द्वारा सायबर अपराधो के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया।

                इस दौरान सायबर एक्सपर्ट द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सोशल मीडिया के फेसबुक, वॉट्‌सअप, इन्स्टाग्राम, टि्‌वीटर, मेल हैकिंग, ऑन लाईन फ्राड, एटीएम फ्राड को रोकने हेतु सॉफटवेयर की जानकारी दी गयी साथ ही इस प्रकार के अपराधो की पहचान कैसे की जाये एवं इनकी विवेचना के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखा जाये, बताया गया। 


No comments:

Post a Comment