Thursday, June 15, 2017

काम करने आये इंदौर, बने वाहन चोर दोनों वाहन चोरों के कब्जे से 12 दो पहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 15 जून 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए क्षेत्र में  कड़ी चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा दो वाहन चोरो को चोरी के 12 दोपहिया वाहनों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में वाहन चोरी व अन्य अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व (जोन-2) श्री राकेश कुमार सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना की टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान स्कीम 134 पानी कि टंकी के पास रात्रि मे दोसंदिग्ध व्यक्तियों को पल्सर मोटर सायकल के साथ रोका गया, जिनसे वाहन के कागजात मांगने पर कागजात नही होना बताया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इस पर से दोनो व्यक्तियों को मय पल्सर वाहन-02 के थाने लाया गया, जिसमें पूछताछ पर उक्त वाहन चोरी का होना बताया। पूछताछ पर इन्होने ने अपने नाम 1. मिथिलेश पिता मानसिंह मोघिया (21) निवासी ग्राम सालोटा थाना जामनेर तहसील मधुसूदनगढ गुना (म.प्र.) तथा 2. मिथुन पिता मानसिंह मोघिया (21) नि.ग्राम सालोटाथाना जामनेर तहसील मधुसूदनगढ गुना (म.प्र.) बताया। दोनो आरोपियों से अन्य वाहन चोरियों के संबंध मे बारिकी से पूछताछ की जाने पर पहले तो आनाकानी कि, फिर आरोपियों से सखती से पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों द्वारा मिलकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई दोपहिया वाहन चुराना बताया। 
दोनो आरोपी आपस मे सगे भाई है, जिनमे से आरोपी मिथिलेश छः माह पूर्व गौरी नगर मे किराये के मकान मे डेढ माह तक रहा था तथा केटरिंग ठेकेदार के यंहा नौकरी करता था। साथ ही आरोपी मिथुन, थाना जामनेर जिला गुना के धारा 376 भादवि के प्रकरण मे गुना जेल मे निरूद्ध था, जो एक माह पूर्व हीजमानत पर छूटा है।                
आरोपी मिथिलेश ने इंदौर मे पूर्व मे केटरिंग का कार्य किया था, जिसकी बकाया राशि केटरिंग ठेकेदार से लेने अपने भाई के साथ इंदौर आया था। केंटरिंग ठेकेदार द्वारा पैसा नही देने पर दोनो भाइयों ने मिलकर शहर के थाना क्षेत्रो से वाहन चोरी की तथा वाहनों को बाम्बे हास्पिटल पार्किंग व सरवटे बस स्टेण्ड पार्किंग मे छुपा देते थे तथा वाहनों के ग्राहक तलाशकर सस्ते दामों मे बेच दिया करते थे।                            
आरोपियों से पूछताछ व उनकी निशादेही पर सरवटे बस स्टेण्ड पार्किंग से चोरी कर छुपाये गये 05 वाहनो एवं बाम्बे हास्पीटल इंदौर पार्किंग मे छुपाई गई 05 अन्य चोरी गये वाहनों को बरामद किया गया। इस तरह आरोपियों से इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराये गये कुल 12 दो पहिया वाहन बरामद कर धारा 41(102) जा.फौ. मे जप्त किये गये है। आरोपियों द्वारा उक्त वाहन कहां-कहां से चुराये गये है, की जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपिगणों से चोरी गये वाहने के संबंध मे सघन पूछताछ की जा रही है,जिनसे शहर के अन्य थाना क्षेत्रों के वाहन बरामद किये जाने कि संभावना है।

उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा, उनि अभिषेक सिंह, सउनि नंदकिशोर दुबे, प्रआर 2833 नरेन्द्रसिंह, आर. 3702 मोहित मण्डलोई, आर.2989 विष्णु मीणा, आर. 3530 पंकज, आर. 3486 अमित, आर. 990 जितेन्द्र तथा आर. 3087 प्रवीण का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।


No comments:

Post a Comment