Thursday, June 1, 2017

गाँजे व पाउडर का नशा करते पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, मादक पदार्थ बेचने के साथ ही मादक पदार्थो का सेवन करने वालो पर भी होगी कार्यवाही


       
इन्दौर-दिनांक 01 जून 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार व सेवन करने वालों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा पुलिस टीम का गठन कर टीम के प्रभारियों को निर्देश दिये गये की इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सखत कार्यवाही करे व मादक पदार्थ खरीदी व बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करे। पुलिस टीम को मुखबिर सेसुचना मिली कि बाणगंगा थाना क्षेत्र भागीरथपुरा मे पाँच व्यक्ति गाँजा पाउडर का नशा कर रहे है, इस पर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया। क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना बाणगंगा की टीम व्दारा मौके पर पहुंचकर देखा की पाँच व्यक्ति गांजे व पाउडर का नशा कर रहे है, जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर अपना नाम 1. आकाश पिता शैलेन्द्र यादव उम्र 28 साल 2031 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी, 2. गोपाल पिता हरिसिंह नरवरिया उम्र 25 साल 381 सेक्टर ए स्कीम नं. 78 थाना विजय नगर इंदौर निवासी,  3. सचिन उर्फ पप्पी जैसवाल पिता शान्तिलाल जैसवाल उम्र 27 साल म.न. 526 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी, 4. मोनू उर्फ मनीष पिता शिवनारायण उम्र 22 साल 941 भागीरथपुरा इंदौर निवासी एवं 5.शिवा पिता महेश ठाकुर उम्र 18 साल 794 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी का होना बताया। जिन्हे थाना बाणगंगा पुलिस व्दारा गिरफ्तार किया गया हैं।
        पुलिस टीम द्वारा आरोपी आकाश से पूछताछ पर बताया की वह गाँजा व पाउडर का नशा करने का आदी है व वर्तमान मे कोई काम नही करता है उसके विरुध्द थाना बाँणगंगा मे हत्या का प्रयास, अडीबाजी, मारपीट के कई प्रकरण पंजीबध्द है। आरोपियों से पूछताछ पर पता चला की आरोपी मनीष पिता शिवनारायण व पप्पी जैसवाल के ऊपर भी मारपीट व अवैध रुप से हत्यार रखने के प्रकरण पंजीबध्द है। दोंनो आरोपी वर्तमान मे मैजिक चलाने का काम करते हैं। आरोपी शिवा के माता पिता गाँजा बेचने का काम करते थे, दोनों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा चल रहा है। तथा उसके माता पिता दोनो वर्तमान मे जेल मे हैं। आरोपी शिवा भी गांजा व पाउडर का नशा करने का आदी है, तथा मैकेनिक का काम करता है । आरोपी गोपाल व्दारा बताया गया की वह बैटरी गलाकर बनाने का काम करता है, तथा उक्त आरोपीयों के साथ रह कर नशा करने का आदी हो गया है। आरोपीगण गाँजा व पाउडर का नशा करने के आदी है, व नशा करने के बाद अपराध करते है । मादक पदार्थो को बेचने व सेवन करने वालो पर क्राईम ब्राँच व्दारा मे प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । बाणगंगा पुलिस व्दारा आरोपीगण के विरुध्द धारा 8/27 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है ।
        पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण से गांजा व पाउडर कहाँ से खरीदकर लाते थे तथा अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंध मे पूछताछ किजा रही है ।



No comments:

Post a Comment