Sunday, June 11, 2017

अकेली महिलाओ व पुरुषो से मोबाइल व पर्स छीनने वाली गैंग क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे, आरोपियों द्वारा सुपारी लेकर लोगो पर हमला करने वाली घटना का भी खुलासा


इन्दौर-दिनांक 11 जून 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे हो रही बैग स्नेचिंग व मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं पर नियत्रंण हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देद्गा दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैश के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रा्‌ंच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिसअधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच द्वारा शहर में बैग स्नेचिंग व मोबाइल स्नेचिंग करने वाले बदमाशो पर कार्यवाही करने के लिये क्राईम ब्रांच थाना प्रभारी के नेतृत्व मे टीम का गठन गिया गया। इस दौरान मुखबिर तंत्र की सूचना के माध्यम से क्राईम ब्रांच की टीम व पुलिस थाना हीरानगर की टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत नंदबाग कालोनी से तीन आरोपी क्रमशः 1. शुभम पिता कैलाश यादव उम्र 20 साल निवासी नंदबाग कालोनी गली नंबर 15 थाना बाणगंगा जिला इंदौर, 2. करण पिता कंवरलाल धीमान उम्र 18 साल निवासी नंद बाग कालोनी थाना बाणगंगा इन्दौर तथा 3. श्रीराम गाठे पिता भरतरी गाठे उम्र 23 साल निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर को पकडा गया। जिन्होने पूछताछ मे बताया की शुभम यादव के द्वारा अपने साथी करण धीमान तथा श्रीराम गाठे के साथ अपनी मोटर सायकल होंडा साईन क्र डच्09.छम्.0503 के साथ इंदौर मे अलग-अलग थाना क्षेत्रो मे बाम्बे हास्पीटल चौराहा, खजराना रिंग रोड, गुरुनानक कालोनी मणिकबाग, करबला मैदान,खातीवाला टैंकप्रेम नगर, आर टी ओ रोडजिन्सी चौराहा, चौईथराम मंडी, जानकी नगर, भंवरकुआ रोड आदि स्थानों के आसपास अकेली महिलाओ व पुरुषो से मौका पाकर बैग छीनना व मोबाइल छीन लेते थे और भाग जाते थे। उपरोक्त लोगो से विभिन्न कंपनियों के कुल 6 मोबाइल जब्त किये गये है। आरोपी शुभम अपनी मोटर सायकल पर अकेले भी घटना कारित करता था ।
            उक्त आरोपी शुभम यादव तथा करण धीमान के द्वारा पूछताछ मे बताया गया की उनके द्वारा थाना हीरानगर क्षेत्रांर्गत रहने वाले बाला बांके के ऊपर लगातार सुपारी लेकर हमले किये है। सबसे पहले उक्त फरियादी बाला बांके को शालीमार बांगलो के पास मोटर सायकल पर लात मारकर गिराया गया तथा इसके कुछ दिन बाद उक्त फरियादी पर दूसरी बार हमला करते हुये मुर्गी के खून को इंजक्शन मे भरकर, बाम्बे अस्पताल के पास प्रेस्टीज कालेज के सामने फरियादी की पीठ पर उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा इंजक्शन पीछे से मारा गया।  इसके बाद तीसरी बार उत्तम भोग के सामने फिर से उक्त आरोपीयो द्वारा मुर्गी का खून भरकर, इंजक्शन को फरियादी के पीठ पर मारा गया। इसके बाद फरियादी के घर के पास सुखलिया मे फरियादी जब अपनेबच्चे को स्कुल बस से छोडकर वापस अपने घर जा रहा था तभी उक्त आरोपी करण व शुभम द्वारा फरियादी के सिर पर हाथोडी से वार किया गया जिससे फरियादी को सर पर गहरी चोट आई तथा इसके बाद भी फरियादी पर हमला करने की कोशिश की गयी।
उपरोक्त घटना के कारण की जानकारी निकालने पर पता चला कि, फरियादी बाला बांके के मित्र रहे असीम पारीख निवासी 76 अनूप नगर के द्वारा अपने कर्मचारी पवन चौधरी व गौतम जयसवाल के माध्यम से फरियादी पर हमला कराने हेतु करीब 90,000 रुपये की सुपारी शुभम व करण को दी गई थी। फरियादी को गौतम जयसवाल जानता था जिसने पहले पवन को चेहरा दिखाया उसके बाद पवन ने उक्त दोनो आरोपियो को चेहरा दिखाया। इस कृत्य के लिये असीम पारीख द्वारा पवन चौधरी व गौतम के माध्यम से एक बार 20,000 रुपये व दूसरी बार 20,000रुपये एवें तीसरी बार 30,000 रुपये दिये गये। इसमे से पवन व गौतम को 10,000 रुपये दिये गये थे। उक्त मामले में आरोपी शुभम, गौतम, पवन चौधरी एवं करण धीमान को पकडा गया है आरोपी असीम पारीख फरार है, जिसकी तलाश जारी है ।

            आरोपी शुभम यादव पूर्व मे थाना पंढरीनाथ मे अवैध शराब, थाना एरोड्रम मेमोबाइल चोरी के मामले तथा थाना बाणगंगा मे दो बार मारपीट के केस मे बंद हो चुका है। आरोपी करण धीमान थाना बाणगंगा मे अवैध हथियार के प्रकरण मे तथा आरोपी श्रीराम थाना पढरीनाथ मे अवैध शराब मे एवं थाना एरोड्रम मे मोबाइल चोरी के प्रकरण में बंद हो चुका है। आरोपियो से पूछताछ पर बताई गई घटनाओ के संबध मे संबधित थानो से तस्दीक की कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।



No comments:

Post a Comment