Monday, June 12, 2017

अवैध रूप से शराब बिकवाने वाला, फरार शराब ठेकेदार क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 जून2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, शहर में अवैध शराब तथा नशीले पदार्थ के कारोबार आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा एवं थाना प्रभारी थाना अपराध शाखा की टीमों को अवैध शराब की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, थाना गौतमपुरा के आबकारी एक्ट में फरार आरोपी अशोक राय पिता नाथूराम राय निवासी शिव मन्दिर रोड गौतमपुरा, इंदौर शहर में ही घूम रहा है। उक्त सूचना पर थाना क्राईम ब्रांच और गौतमपुरा की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अशोक राय को पकडा गया। 

उक्त आरोपी से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी अशोक राय गौतमपुरा के चंबल ग्रुप तथा रंगवासा ग्रुप में भी शराब ठेके में पार्टनर है। आरोपी मूल रूप से छतरपुर का रहने वाला है, जो पिछले 8-10 वर्षो से इंदौर में रह रहा है। इसने पिछले 2 वर्षौ से शराब के ठेके लेना प्रारंभ किया है। इससे पूर्व महाकाली शराब कंपनी में शराब के ठेके पर नौकरी करता था, जिसने करीब 3 वर्षो तक गुप में नौकरी करी। इससे पूर्व आरोपी खाली बारदान का काम करता था। दिनांक 22.05.17 को आरोपी अशोक धन्नालाल निवासी बारदाखेडी तथा अपने साथी राकेश सालंकी एवं संजय उर्फ संजू के माध्यम से आरोपी अशोक राय द्वारा अपने ठेके की शराब में से अवैध रूप से 7 पेटियां करीब 60 लीटर शराब का परिवहन कर बेचने हेतु दी गई थी। पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा मौके से मोटर सायकल पर शराब का परिवहन करते हुए आरोपी अशोक बलाई पकडा गया था तथा शेष आरोपी संजू एवं राकेश को गिर. कर लिया गया था। जिस पर थाना गौतमपुरा में अप.क्र. 88/17 धारा 34(2), 46 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी अशोक राय घटना दिनांक से ही फरार था। आरोपी के बारे में क्षेत्र से जानकारी प्राप्त हुई थी,कि वह अपने अन्य साथियों के माध्यम से ठेके की आड में अपने कर्मचारियों से अवैध रूप सेगौतमपुरा के आसपास के क्षेत्रों में शराब बिकवाया करता था। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना गौतमपुरा के सुपुर्द किया गया।


No comments:

Post a Comment