Wednesday, June 14, 2017

गांजा तस्कर, अवैध गंजा सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी है उज्जैन का शातिर बदमाश, जिस पर था पांच हज़ार का इनाम

 इन्दौर-दिनांक 14 जून2017- शहर में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर नियत्रंण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दिद्गाा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिए गये।
उक्त निर्देश पर क्राईम ब्रांच व थाना लसुडिया द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर टीम को निर्देद्गा दिये गये। मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि स्कीम नंबर 136 में मकान नंबर 589 ए1 लसूडिया के सामने इंदौर पर, एक व्यक्ति अवैघ गांजे की तस्करी कर रहा हैं, उक्त सूचना पर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी जितेंद्र पिता श्यामसिंह बुंदेला उम्र 42 साल जाति ठाकुर निवासी 89 द्गिावद्गाक्ति नगर उज्जैन को घेरबंदी कर पकड़ा गया, पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर सफेद रंग के झोले में तकरीबन 12 किग्रा गांजा अवैध रूप से मिला। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर बताया की वह इंदौर, उज्जैन, बडनगर में गांजा सप्लाई का काम करता है, तथा वह ईश्वर सिंह निवासी ग्राम नजरपुर उज्जैन को गांजा देने जा रहा था। आरोपी जितेंद्र द्वारा गांजा बालसमुद्र धामनोद के रहने वाले जावेद नाम के व्यक्ति से लाना बताया। आरोपी जितेंद्र पिछले 15 वर्षों से अपराधिक गतिविधीयों में लिप्त रहा है। जिसमें ज्यादातर अपराध जुंआ- सटटा के है।
        आरोपी जितेंद्र के उपर उज्जैन जिले के थाना चिंमनगंज, थाना देवास गेट, थाना नानाखेडा पर 40 अपराध पंजीब़़द्ध है। आरोपी पर थाना माधवनगर चिमनगंज व देवास गेट द्वारा रासुका की कार्यवाही भी हो चुकी है तथा थाना नानाखेडा से अपराध क्र 623/16 धारा 147 148 149 365 307 ताहि तथा थाना चिमनगंज के अप क्र 196/17 धारा 294 323 506 34 ताहि में कई दिनों से फरार चल रहा है थाना नानाखेडा के मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा आरोपी पर 5000 रूपये का नगद ईनाम घोषित है। फरारी के दौरान आरोपी जितेंद्र की मदद करने वालों की जानकारी प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
                  पुलिस टीम द्वारा आरोपी से शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये कहॉ-कहॉ से खरीदी बिक्री करते है उनके संबंध में पूछताछ जारी है। पूछताछ कर अन्य आरोपी के विरू़द्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।



No comments:

Post a Comment