Saturday, June 10, 2017

अपहरण के प्रकरण में फरार आरोपी व शराब ठेकेदार दीपक जायसवाल एवं अर्जुन ठाकुर गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 10 जून 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा फरार व ईनामी बदमाशो को पकडने हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्रीयुसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिहं के व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच एंव थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
विगत दिनों पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत लसूडिया कांकड में अवैध शराब बेचने को लेकर आरोपीगण बंदूक की नोंक पर संदीप राय का अपरहरण कर ले गये थे, जिस पर से थाना लसूडिया पर अप क्र. 327/17 धारा 365,34 भादवि एवं 25 आर्मस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था तथा मौके से चार आरोपी 1. इन्द्रराज सिंह पिता प्रेम सिंह दांगी निवासी ग्राम मुर्रा विदिशा, 2. माणक पिता जगन्नाथ पटेल निवासी परडलई थाना जयसिंह नगर सागर, 3. समीर नामा पिता ललित नामा निवासी अकलेरा जिला झालावाड राजस्थान तथा 4. राहुल पिता बलराम यादव निवासी गुर्जर मोहल्ला गौतमपुरा को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में अन्य आरोपी दीपक जायसवाल, अर्जुन ठाकुर, शैलेन्द्र जायसवाल घटना दिनांक से फरार थे ।
            फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया आरोपियों की सूचना मुखबिर व्दारा प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच कीटीम व्दारा बायपास अरण्डिया गांव के पास आरोपियों दीपक जायसवाल पिता स्व.हरिप्रसाद जायसवाल उम्र 29 साल निवासी बूड़ी बरलई थाना क्षिप्रा एवं अर्जुन पिता छत्तरिंसह ठाकुर उम्र 32 साल नि. ग्राम बूड़ी बरलई को मारूती सुजुकी नम्बर MP-09/CS-9420 स्कार्पियो MP-17/AB-9999 में घूमते समय, पुलिस थाना क्षिप्रा की मदद से घेराबंदी कर पकडा जाकर आरोपियों को थाना लसूडिया के सुपुर्द किया गया।
            आरोपीगण से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि, घटना के पश्चात सिहोर, रतलाम, उज्जैन, देपालपुर एंव नाथव्दारा में अलग-अलग समय में रहकर फरारी काटी है। आरोपी दीपक जायसवाल, अर्जुन ठाकुर, शैलेन्द्र जायसवाल तीनों आपस मे मिलकर शराब के ठेके लेते है वर्तमान मे बूढी बरलई डकाच्या ग्रुप का शासकीय ठेका उनके ही पास है,  साथ ही देपालपुर, बेटमा, उज्जैन में भी आरोपीगण की शराब ठेकों में हिस्सेदारी होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। 

            आरोपी अर्जुन ठाकुर के विरुद्ध थाना क्षिप्रा पर मारपीट, बलात्कार, आर्मस एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि फरारी के दौरान आरोपियों को किसने शरण दी उनके खिलाफ भीवैधानिक कार्यवाही की जावेगी। एक अन्य फरारी आरोपी शैलेन्द्र जायसवाल की तलाश की जा रही है उसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।


No comments:

Post a Comment