Friday, June 9, 2017

शादी के बाद नकदी व जैवरात चोरी कर चंपत हो जाने वाली दुल्हन, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017-पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शादी कर दुल्हन बनकर कुछ दिन साथ रहने के बाद घर मे रखे नकदी व जेवरात चोरी कर चंपत हो जाने वाली लुटैरी दुल्हनो के गिरोह की लगातार शिकायत मिलने पर गिरोह की धरपकड करने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिद्गाा-निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच के टीम को इस दिशा में कार्यवाही के दौरान सूचना मिलीं कि लाला का बगीचा इन्दौर मे एक माया नाम की औरत रह रही है जिसने कुछ दिन पहले ही राजस्थान के कोटा शहर मे पुलिस थाना कुनहाडी क्षेत्र के एक व्यक्ति से शादी की है तथा कई महिनो से वापस राजस्थान नही गयी तथा वापस आने के बाद से बहुत पैसा खर्च कर रही है। उक्त सूचना पर एक विशेष टीम का गठन कर सूचना तस्दीक हेतु भेजा गया, जिसने म.न. 399 लाला का बगीचा इंदौर मे रहने वाली माया ठाकुर को पकडकर पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ पर बताया की उसने जनवरी 2017 मे मनोज जैन पिता बसन्ती जैन उम्र 32 साल निवासी म.न. 41 चंचल विहार कुन्हाडी कोटा सिटी राजस्थान से नेहा जैन बनकर विवाह किया था। उसका विवाह दलाल संजय निवासी उज्जैन ने कराया था। शादी के लिये संजय ने अपने मिलने वालो को ही माया ठाकुर उर्फ नेहा जैन के नकली माता पिता तथा भाई अपने बनाकर लेकर गया था तथा शादी कराने के लडके वालो से उसने 7 लाख रुपये लिये थे जो नकली माता, पिता, भाई ,संजय व माया ने बराबर बाट लिये थे। संजय ने ही माया का नकली आधार कार्ड (नेहा जैन के नाम से उज्जैन के एड्रेस का ) बनवाया था तथा रिश्ता कराया था। शादी के बाद 45 दिन तक मनोज के साथ रहने के बाद माया वहां से मौका पाते ही सोने चांदी के जैवरात तथा 6 लाख रुपये नकदी लेकर वहां से चंपत हो गयी तथा इन्दौर मे अपनी मां के साथ वापस आकर लाला का बगीचा मे रहने लगी।
माया ने विस्तृत पूछताछ पर बताया की उसका विवाह मुकेशठाकुर निवासी गौमा की फैल से 11 वर्ष पूर्व हुआ था जिससे उसे एक बच्ची भी है लेकिन आपसी झगडो एवं अधिक पैसे कमाने की लालसा के कारण वह बच्ची को पति मुकेश के पास छोडकर उससे अलग हो गयी थी। पुलिस थाना कुन्हाडी जिला कोटा राजस्थान से संपर्क करने पर पता चला की माया व उसके साथीयों के विरुध्द उसके पति मनोज जैन ने धोखाधडी व अमानत मे खयानत का मामला दर्ज कराया है। थाना कुन्हाडी पर माया की सूचना देने पर कुन्हाडी थाना पुलिस व्दारा इन्दौर आकर माया ठाकुर को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से चांदी व सोने के जैवरात भी जप्त किये गये है। मामले मे माया ठाकुर के नकली माता पिता व भाई बने आरोपीयों व फर्जी आईडी कार्ड बनाकर शादी कराने वाले दलाल संजय निवासी उज्जैन की तलाश जारी है।

उक्त लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment