Friday, July 7, 2017

डकैती की तैयारी करते 05 बदमाश हथियारों सहित पुलिस थाना आज़ाद नगर की गिरफ्त में


इंदौर- दिनांक 07 जुलाई 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में आरोपियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी के द्वारा पुलिस थाना आजाद नगर को समुचित दिशा निर्देश दियें।
          पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करतें हुए डकैती की तैयारी करते 05 लोगों को रिवाल्वर कारतूसों, चाकू व लोहे के सरियो सहित डकैती डालने से पहले ही पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।  पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना आजाद नगर के क्षेत्रान्तर्गत हनुमान मंदिर के पीछे नेमावर रोड बायपास पर कुछ लोगों के द्वारा ओझा पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनायी जा रही है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया, पुलिस टीम द्वारा हनुमान मंदिर के पीछे 04 लोगों को हथियारों सहित पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर इन्होंने अपना नाम 1. संजय उर्फ भूरा पिता छगनलाल निवासी मूसाखेड़ी इसके कुल 17 अपराध है जिसमे अवैध वसूली, नकबजनी, लड़ाई झगड़ा, जान से मारने की धमकी जैसे अपराध पंजीबद्ध है। 2. सुनिल उर्फ चुन्नी पिता माखन रावत निवासी भील कालोनी के कुल 16 अपराध है, जिसमे 07 लूट शामिल है। 3. डम्मू उर्फ संगम पिता सुरेश भील निवासी भील कालोनी इसके कुल 06 अपराध है जिसमे लगातार चोरी करना है।  4 अजय उर्फ सरदार पिता महेश भील निवासी भील कालोनी जिसके कुल 05 अपराध है, जिसमे लूट, घर में घुस कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण दर्ज है। पुलिस द्वारा  इनके कब्जे से एक देसी रिवाल्वर जिमसे 02 कारतूस लगे थे, एक तेजधारदार चाकू, ओर 02 लोहे के सरिये मौके से जप्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी रामराज पिता शिवलाल योगी निवासी मूसाखेड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था, जिसे आज दिनाक को सुबह 10.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस पर कुल 15 अपराध दर्ज है जिसमे हत्या का प्रयास, लूट, अवैध वसूली, घर में घुसकर मारपीट, चोरी, नकबजनी जैसे कई प्रकरण दर्ज है।
पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनसे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
          उक्त आरोपीगणों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री विनोद कुमार दीक्षित व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment