Tuesday, July 4, 2017

18 साल पुराने प्रकरण का फरारी वारंटी एवं अन्य दो प्रकरणों में वांछित स्थायी वारंटी, पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिये, अपने नाम व पते बदल-बदल कर रह रहा था


इन्दौर 04 जुलाई 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं स्थायी व फरारी वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना खजराना द्वारा 18 सालपुराने प्रकरण के फरारी वारंटी व दो अन्य प्रकरणों में वांछित स्थायी वारंटी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना खजराना के अपराध क्र. 297/2001 धारा 324,294,506 भादवि व मान.न्यायालय के फ़ौ.प्र.क्र.11694/2001 में फरारी वारंटी तथा अप. क्र.93/1999 व फ़ौ.प्र.क्र.187/99 धारा 324,294 भादवि एवं अप. क्र.142/99 फौ. प्र.207/99 धारा 25 आर्म्स एक्ट में स्थायी वारंटी मुन्ना उर्फ़ सलीम पिता इस्माइल निवासी जल्ला कालोनी खजराना इंदौर, को पुलिस थाना खजराना द्वारा पकड़ा गया है। उक्त आरोपी उपरोक्त प्रकरणों में सुनवाई के दौरान गैरहाजिर होने से मा. न्यायालय द्वारा आरोपी का एक फरारी वारंट तथा 02 स्थायी वारंट जारी किया गया था। आरोपी अपना नाम पता बदल-बदल कर शहर व अन्य स्थानों पर निवास कर रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत्‌ थी। पुलिस थाना खजराना द्वारा आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर मामूर कर आरोपी को बम्बई बाजार इंदौर से काफी प्रयास उपरांत गिरफ्तार किया गया।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम के प्र.आर.2833 नरेंद्र तथा आर. 990 जितेंद्र की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment