Saturday, July 15, 2017

गुम हुए मोबाईल की शिकायतो पर, क्राईम ब्रांच द्वारा की गयी कार्यवाही में 19 मोबाईल जप्त


 
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे मोबाईल गुमने की सूचना सिटीजन काँप व क्राईम वॉच हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस दौरान क्राईम ब्राँच को लगभग 150 शिकायते प्राप्त हुई थी। जिस पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिह को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
            इस कड़ी में कार्यवाही करतेहुए क्राईम ब्राच की टीम ने शहर के कई हिस्सो से आज दिनांक को चोरी एवं गुम हुए विभिन्न कंम्पनियो के 19 मोबाईल जप्त किये। जिन व्यक्तियो से ये मोबाईल जप्त हुए है, उनके विषय मे क्राईम ब्राँच व्दारा जानकारी निकाली जा रही है कि, कही ये मोबाईल कोई अपराध घटित कर तो प्राप्त नही किया गया है तथा जप्त मोबाईलो व्दारा किसी प्रकार का कोई अपराध तो घटित नही हुआ है, इसकी जाँच की जा रही है। उक्त जप्त सुदा मोबाईलो की जाँच कर सम्बन्धित आवेदको को बुलाकर मोबाईल धारको को उक्त मोबाईल वापस किये जायेगे। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा गुमे हुए अन्य मोबाईलो के सम्बंध मे आगे भी पतारसी की जा रही है। जप्त मोबाईलो व्दारा यदि कोई अपराध होना पाया गया तो सम्बन्धित व्यक्तियो के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

जप्त किये गए मोबाईलो व मोबाईल के मालिकों का विवरण निम्नानुसार है :-



No comments:

Post a Comment