Sunday, July 16, 2017

सरिये से भरे ट्रक को चोरी करने वाले आरोपी, ट्रक सहित 24 घण्टे के अन्दर पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में, सातों आरोपियों से, कुल 8,00,000 रूपये मूल्य के सरियों से भरा ट्रक बरामद


इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.07.17 को फरियादी गुलशन पिता निम्बूलाल यादव ने सूचना दी कि उसके व्दारा स्वयं के ट्रास्पोर्ट से अपने ट्रक नं. MP-07/G-2802 रंग ब्राउन मे 6 टन लोहे का सरिया भरकर ड्रायवर रामचरण को लोहा मण्डी मे खाली करने के लिये बताया था। ड्रायवर रामचरण ने उक्त सरिये से भरा ट्रक रात मे स्वयं के घर के सामने ग्राम टिगरिया बादशाह बद्रीधाम कालोनी मे खडा किया था, जिसने सुबह उठकर देखा तो सरिये से भरा ट्रक गायब था। ड्रायवर व्दारा ट्रक गायब होने की जानकारी अपने मालिक गुलशन यादव को दी गयी, जिसके द्वारा ट्रक चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अप. क्र.634/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त ट्रक चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा उक्त अपराध में शीघ्र पतारसी करने के निर्देश दिये गये। इस पर से पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन व थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी को उक्त प्रकरण में शीघ्र आरोपियों की पतारसी करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व मे एक  टीम गठित कर, आरोपियों के संबंध में पतारसी करने हेतु लगाया गया। टीम द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में पुराने वाहन चोरो, अपराधियों के संबंध में जानकारी निकाली गयी एवं अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सरिये से भरा ट्रक विजय परिहार ने अपने साथियो के साथ चुराया है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, विजय उर्फ नन्दू पिता सीताराम परिहार उम्र 27 साल निवासी 117 ग्राम टिगरिया बादशाह इन्दौर कोपकड़कर सखती से पुछताछ की गई तो विजय ने वारदात करना कबूल कर लिया। पूछताछ पर आरोपी विजय ने बताया कि घटना की रात 01.00 बजे उसने अपने साथी संजू उर्फ गोलू पिता मदनलाल परिहार उम्र 25 साल निवासी 99 ग्राम टिगरिया वादशाह इन्दौर, जसवन्त उर्फ जस्सू पिता हरीसिह परिहार उम्र 22 साल निवासी 55 ग्राम टिगरिया बादशाह इन्दौर, मुरारी पिता तेजराम चौहान निवासी टिगरिया बादशाह इन्दौर एवं तीन अन्य नाबालिग लड़को के साथ सरिये से भरा ट्रक चुराया था। उक्त ट्रक उसने ग्राम बंजरंग पालिया मे खड़ा कर रखा है जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की निशादेही पर 6 टन लोहे के सरिये से भरा ट्रक न. MP-07/G-2802 कुल किमती 8,00,000 रुपये का जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही हैं।

            उक्त वारदात का खुलासा कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  करने मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के  सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि राजुमार भदौरिया, प्रआर. राधवेन्द्र, आर. राममिलन तथा आर. नागेन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment