Friday, July 21, 2017

अवैधानिक रूप से लाखों रूपयें मूल्य की एलपीजी गैस से भरा टैंकर एवं 27 कमर्शियल गैस सिलेण्डर सहित दो आरोपी, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराधों व अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, क्षेत्र में सघन चैकिंग व गश्त कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा लाखों रूपयें मूल्य की एलपीजी गैस से भरा टैंकर एवं 27 कमर्शियल गैस सिलेण्डरों को अवैधानिक रूप से रखने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
       पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम द्वारा दिनांक 20.07.17 को क्षेत्र में बीट भ्रमण के दौरान मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुष्प नगर खण्डेलवाल वेयर हाउस के पास पालदा से 27 कमर्शियल गैस सिलेण्डर, जिसमें 10 भरे हुए व 17 खाली थे, सहित संदिग्ध सतीश गुप्ता पिता सुरेन्द्र गुप्ता (42) निवासी पुष्पदीप नगर पालदा इन्दौर को पकड़ा गया, जिससे सिलेण्डरों के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देसका। इसी प्रकार उक्त टीम द्वारा एलपीजी गैस से भरा गैस टैंकर त्श्र.19ध्ब्ळ.6196 सहित आरोपी इन्द्रजीत उर्फ मोहिन्दर पिता दर्शन सिंह दातला (35) निवासी 203 गुण्डारावान पोर्टली टंडा थाना एवं पोस्ट अखनूर जिला जम्मू को पकड़ा गया, जिससे भी टैंकर के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से गैस सिलेण्डर व एलपीजी गैस टैंकर सहित कुल 34,30,000 रू. मूल्य का मश्रुका जप्त किया गया है। जप्तशुदा गैस सिलेण्डर एवं एलपीजी गैस टैंकर के संबंध में जिला आपूर्ति एवं नियत्रंक अधिकारी कलेक्टर कार्यालय इंदौर एवं नापतौल अधिकारी इन्दौर द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम के उनि एम.एल. राहगंडाले, आर. 583 जितेन्द्र तथा आर. 1719 सुधीर की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment