Saturday, July 29, 2017

आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले, कुखयात बदमाश जुबेर पर रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश जुबेर पिता मुखितयार उर्फ फटी (31) निवासी एन सेक्टर नंदन नगर नालेपार इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।        
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र का कुखयात बदमाश जुबेर, शातिर अपराधी होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इसके विरूद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, नकबजनी, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब जैसे करीब डेढ दर्जन अपराध थाना चंदन नगर में पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोईकमी नही आयी है। अतः इसकी अपरधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी जुबेर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी जुबेर को आज दिनांक 29.07.17 को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा हैं।

उक्त बदमाश सहित, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा विगत 1 माह में 5 गुंडो के विरूध्द रासुका की कार्यवाही की गई है एवं 4 बदमाशों पर जिला बदर के प्रकरण डीएम कार्यालय में प्रस्तुत किये गये है।
इन्दौर पुलिस द्वारा गुंडे बदमाशों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा निरतंर कार्यवाही करते हुए माह जनवरी 2017 से अभी तक कुल 12 गुंडे बदमाशों के विरूध्दरा.सु.का. की कार्यवाही कर बदमाशों को केन्द्रीय जेल भोपाल निरूध्द किया गया है। इसी प्रकार जिला बदर के 16 प्रकरण डी एम कार्यालय इंदौर में प्रस्तुत किये गये है, जिसमें से आधा दर्जन बदमाशों के जिला बदर आदेश प्राप्त हो चुके है। पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र के सक्रिय गुंडे बदमाशों के विरूध्द लगातार कार्यवाही का अभियान जारी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. श्याम सुंदर राजपूत, उनि. विरेन्द्र बरकरे, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान तथा आर. पंकज सावरिया की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment