Monday, July 24, 2017

जिलाबदर बदमाश व कुखयात गुंडा संतिया उर्फ संतोष पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे की गुंडे बदमाशों पर निगाह रखी जावे एवं लगातार भम्रण कर समस्त सक्रिय बदमाशों पर सखत से सखत कार्यवाही की जाये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन मेंकार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र से जिलाबदर अवधि का उल्लघंन करते हुए एक जिलाबदर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
थाना चंदन नगर क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर को निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा लगातार ऐसे अपराधियों एवं संदिग्घों पर निगाह रखते हुए अपने सूचना तंत्र को मजबूत किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की थाना क्षेत्र में निवास करने वाला कुखयात बदमाश संतिया उर्फ संतोष पिता रमेश निवासी नंदन नगर इंदौर, जो कि लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर अपराध घटित कर रहा था, जिसे इंदौर जिले की राजस्व सीमा व सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से बाहर रहने के लिये जिला दण्डाधीकारी इंदौर द्वारा  आदेश दिनांक 22.05.17 से 4 माह की अवधि के लिये निष्कासित किया गया है, वह क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, जिलाबदर अवधि पूर्ण होने के पूर्व ही थाना क्षेत्र में घूमते मिलेआरोपी संतिया उर्फ संतोष को पकड़ा गया। आरोपी का यह कृत्य धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध होने से आरोपी संतिया उर्फ संतोष को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

उक्त जिलाबदर आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. हरेन्द्र यादव, उनि. बृजराज प्रजापति, आऱ. अभिषेक पवांर तथा आर. विजेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment