Saturday, July 22, 2017

काकाणी हत्याकांड के तीनों आरोपियों की जमानत निरस्त करनें के लिए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा आवेदन पेश


इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जेल से रिहा होने वाले गुण्डे, बदमाशों व आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख, जमानत पर बाहर आने वाले अपराधियों की जमानत निरस्ती आदि की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह द्वारा क्षेत्र में इस प्रकार जमानत पर छूटने वाले गुण्डे/ बदमाशों पर विशेष नजर रख, सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
            उक्त निर्देशों के तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा काकाणी हत्याकांड के आरोपी 1. शुभम पिता सीताराम यादवनिवासी श्रृद्दासबुरी कालोनी इंदौर के विरुद्ध दो अपराधों में, 2. रेवाराम पिता बालचन्द्र बलाई नि. अहीरखेड़ी इन्दौर के विरुद्ध दो अपराधों में तथा 3. चेतननाथ पिता लालानाथ नि. अहीरखेड़ी नाथ मोहल्ला इन्दौर के विरुद्ध एक प्रक़रण में माननीय न्यायालय में जमानत निरस्त किये हेतु आवेदन पेश किये गये है।
माननीय न्यायालय में आरोपी शुभम की जमानत, जमानतदार शंकर पिता गुलाब नि. 263 ग्राम करजोदा जिला इन्दौर व राजू पिता ओंकारलाल निवासी परदेशीपुरा द्वारा 10000 रुपये की जमानत व आरोपी रेवाराम पिता बालचन्द्र की जमानत, कल्लू शाह पिता युसुफ मुसलमान नि. ग्राम सुनाला तह देपालपुर इन्दौर व शकंर पिता गुलाब बागरी नि. करजोदा जिला इन्दौर द्वारा 10000-10000 रुपये की जमानत तथा आरोपी चेतननाथ पिता लालानाथ की जमानत, जसवन्त सिंह पिता दलेल सिंह निवासी 151/E-3/E/S-3  योजना क्र 78 अरण्य इन्दौर द्वारा 50000/- रुपये की जमानत माननीय न्यायालय में पेश की थी। उक्त बदमाशों के विरूद्ध जमानत निरस्ती हेतु प्रस्तुत आवेदन को, माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकार कर विचारण में लिया गया है। उक्त तीनों बदमाश काफी शातिर व कुखयात है। इनके द्वारा दिनांक 23.06.2017 को थाना चन्दन नगर क्षेत्र में सिरपुर पाल पर मार्निंग वाक के लिये निकले व्यापारी अतुल काकाणी की चेन लूट कर व चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा जमानतदारों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

            इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा किये जा रहे अपराधों पर अंकुश लगानें में सफलता मिलेगी।

No comments:

Post a Comment