Tuesday, August 1, 2017

प्रिन्टर व स्केनर मशीन के जरिये नकली नोट बनाने वाला होम्योपैथिक डॉक्टर व उसका कंपाउण्डर, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में दोनों आरोपियों के कब्जे से स्केनर/प्रिन्टर मशीन व नकली नोट जप्त


इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2017- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर  शहर श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, सघन चैकिंग गश्त कर अपराधियों एवं संदिग्धों के विरूद्ध प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति.पुलिस.अधीक्षक झोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा प्रिन्टर/स्केनर के द्वारा नकली नोट बनाते हुए, दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उपरोक्त निर्देशों के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी को क्षेत्र में वारदातो पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु थाना क्षेत्र मे संघन चैकिंग व गश्त करने तथा शहर मे हो रही घटनाओ के आरोपियो की पतारसी कर माल मुल्जिम कि बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान थाना परदेशीपुरा की टीम को दिनांक 01.08.17 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि होम्योपैथिक का डॉक्टर दीपेश कुमार एवं उसका कम्पाउण्डर कृष्णा दोनो मिलकर स्केनर व प्रिन्टर मशीन से 500-500 रुपये के नकलीनोट बना रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान 1339/25 नन्दानगर इंदौर पर पहुंचे तो वहां पर दो व्यक्ति स्केनर प्रिन्टर मशीन से स्केन फोटो कॉपी करते मिले जिन्हे मौके पर हमराही फोर्स व पंचानो कि मदद से घेराबन्दी कर पकडा गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपने अपने नाम  (1) दीपेश कुमार पिता शिवकुमार यादव उम्र 34 साल निवासी 8/2 परदेशीपुरा इंदौर हाल- 1339/25 नन्दानगर इंदौर, जो कि होम्योपैथिक का डॉक्टर है एवं उसका कम्पाउण्डर (2) कृष्णा पिता कन्हैयालाल राठौर उम्र 21 साल निवासी ग्राम लसुडिया मौरी इंदौर का होना बताया। आरोपियो से मौके पर 500-500 रुपये के नकली नोट प्रिन्ट किये हुये मिले जिनके बारें मे पूछने पर, दोनो ने स्केनर व प्रिन्टर से नोटो को स्केन कर फोटो कॉपी करना बताया तथा दोनो ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा मौके से आरोपी दीपेश यादव के कब्जे से HP Deskjet GT 5810 कम्पनी का स्केनर/प्रिन्टर कीमती 10,000 रुपये का तथा कूटकरण किया एक नकली नोट 500/रु. का जिसका नम्बर 9UP145467 है तथा 500/रु. नम्बरी नोट 9UP145467 के छोटे बडे 15 कागजो पर कलर व काले कलर के कूटरचित तथा दो कूटरचित नोट 500/रु.के पीछे काहिस्सा के जप्त किये गये। आरोपी कृष्णा राठौर के कब्जे से 500/रु. का नोट नम्बर 6US810040 जो असली नोट जैसा दिखता है। इसके कूटकरण किये गये सफेद तीन कागजो पर 500/.रु. के नकली नोट जप्त किये गये। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 489(घ) भा.द.वि. का घटित किया जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयो से स्केन प्रिन्टर मशीन व फोटो कॉपी व नकली 500/.रु. के नोट जप्त किये गये। आरोपी कृष्णा ने पुछताछ में बताया कि मैने एक 500 रुपये का नोट लसुडिया क्षेत्र मे मोबाईल रिचार्ज करने में खर्च कर दिया है। आरोपीयो के विरुद्ध धारा 489(घ) भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयो से नकली नोट बनाने व रखने के बारें मे पूछताछ कि जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव दीक्षित के नेतृत्व में उनि.एन.एस.चौहान, सउनि.देवेन्द्र सिह पंवार, सउनि. के.के.तिवारी, प्रआर. 779 अनिल पाटिल, आर. 2041 जगदीश दांगी तथा आर. 3431 राघवेन्द्र सिह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment