Thursday, August 17, 2017

दो पहिया वाहन चोर गैंग क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त्‌ में, आरोपियों से पांच चोरी के वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2017-पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुद्गा लगाने हेतु पूर्व चोर व संदिग्धो पर कडी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मों. युसुफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के पालन में थाना क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना भवंरकुआ के साथ पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही करते हुए पांच वाहन चोंरों को पकडा है।
       पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि थाना भंवरकुआ क्षेत्र में पांच व्यक्ति दो पहिया वाहन बेचने की फिराक में घुम रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुचना की तस्दीक करने पर पांच संदेही व्यक्यिों को पकडकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी के वाहन बेचना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम 1. शाजिद पिता खाजु शाह उम्र 19 साल नि. बडली गांव सियापुरा मदरसे के पास देवास, का होना बताया जो कि टाईल्स लगाने का काम करता है। 2. प्रकाद्गा पिता गणेद्गा तंवर उर्फ बोका उम्र 19 साल नि. 23 एकता नगर भंवरकुआ इंदौर,सब्जी बेचने का काम करता है एवं अनपढ है। 3. राहुल पिता प्रहलाद सोलंकी उम्र 24 साल नि. 71 एकता नगर पानी टंकी की पास भंवरकुआ इंदौर, आरोपी राहुल पर पूर्व में एक अपराध धारा 307 भादवि का थाना भवरकुआ पर पंजीबद्ध है। इससे थाना भवरकुआ के अपराध क्र 418/17 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटरसायकल क्र एमपी 09 एनटी 0859 जप्त की गई। 4. लोकेद्गा बघेल पिता गुलाब सिंह बघेल उम्र 21 साल म.न. 26 एकता नगर भंवरकुआ इंदौर, फूल माली का काम करता है। 5. अजय उर्फ अज्जु पिता रमेद्गा सोलंकी उम्र 20 साल निवासी एकता नगर भंवरकुआ इंदौर का होना बताया। जो नल फिटिंग का काम करता है। इससे अपराध क्र 379/17 धारा 379 भादवि में चोरी वाहन क्र एमपी 09 एनबी 8805 मोटरसायकल जप्त की गई । पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों से गाडियों के संबध में पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी प्रकाद्गा और लोकेद्गा ठेले पर सब्जी बेचने के साथ साथ गाडियो को चिन्हित करके गाडियॉ चोरी करते थे, व सस्तों दामों पर बेच भी देते थे। आरोपियों ने दिनांक 10.8.17 को शुभ कारज गार्डन से एम.पी.09 एन.बी.8805 सी.बी.जेड़ गाड़ी को चुराई थी, जिसके पार्ट्‌स खोलकरबेचने की फिराक में थें। आरोपियों द्वारा उक्त गाडी थाना भंवरकुआ क्षेत्र थाना रावजी बाजार एवं थाना ठिकरी जिला खरगोन से चुराना बताया एवं गाडिया चोरी करने के पद्गचात्‌ उनको बेचकर मौज मस्ती कर लडकियो को लुभाने में पैसा खर्च करते थे। यदि कुछ गाडिया नहीं बिकती थी तो उनके पार्ट बेच दिया करते थे।

       पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अभी तक कुल पॉच दो पहिया वाहन जब्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया है। आरोपियो से पुछताछ जारी है तथा उनसे और भी चोरी की गाडिया मिलने की संभावना है।


No comments:

Post a Comment