Wednesday, August 16, 2017

अवैध मादक पदार्थ, ब्राउन शुगर बेचने वाला आरोपी, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की खरीद फरोखत व इनकी गतिवधियों में लगे रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा ब्राउन शुगर बेचने वाले एक आरोपी को 47 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के तारतम्य में क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के बारें में पता करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम को दिनांक 15.08.17 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि राका उर्फ राकेश पिता सत्तू उर्फ सत्यनारायण कुशवाह निवासी राऊ, क्षेत्र में मराठी मोहल्लेक के पीछे ब्राउन शुगर बेचने केलिये खड़ा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची व वहां पर खड़े संदिग्ध राका उर्फ राकेश को पकड़कर उसकी तलशी लेने पर, इसके पास से 47 पुड़िया ब्राउन शुगर की व 3200 रू. नगद मिलें। उक्त पुड़िया में मिली ब्राउन शुगर का वजन करीब 14.08 ग्राम निकला, जिसकी कीमत लगभग 24000 रू. है, जिसे जप्त कर आरोपी को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह एक पुड़िया को 500 रू. में बेचता था। आरोपी दिनांक 17.08.17 तक पुलिस रिमांड पर है, जिससे इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री वी.पी. शर्मा, उनि जी.एस. रावत तथा आर. प्रदीप सिंह बघेल की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment