Thursday, August 31, 2017

डकैती की योजना बना रहे आरोपी पुलिस थाना भवंरकुआ की गिरफ्त्‌ में


इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों को पकडनें के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारयणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिय अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चित जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इन्दौर श्री शशीकांत कनकनें के निर्देशन में थाना प्रभारी भवंरकुआ श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के द्वारा पुलिस टीम का गठन कर इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना मिली कि आज रात्री में करीबन 5-6 बदमाश लालबहादुर शास्त्री नगर में रात्री 12.00 बजें के बाद डकैती डालने की योजना बना रहें है। व सभी बदमाशो के पास पिस्टल है। उक्त सुचना पर तत्काल कार्यवाही करतें हुय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर देखने पर पांच व्यक्ति एक साथ घेरा डालकर नीम के पेड के नीचे बैठे है। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछकरने पर अपना नाम पता 1. सचिन पिता ओमपुरी गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी 107 आई टी बी ड्रीम सिटी देवास नाका लसुडिया 2. रेहान पिता मों. रियाज अंसारी उम्र 19 साल निवासी बडी मस्जिद के पास गरीब नवाज कालोनी खजराना 3. सतीश पिता जगदीश उम्र 45 वर्ष निवासी नंदानगर जनता क्वाटर 960 परदेशीपुरा 4. विक्की पिता रमेश ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी म.न. 119 डी एस 1 स्कीम न. 78 थाना लसुडिया इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से फरार आरोपी का पुछने पर उसका नाम सोनु मराठा निवासी मोती तबेला इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से देशी कट्टा, 12 बोर 1 नग जिंदा राउंड, एक खटकेदार चाकु छुरा दो नग जप्त कियें गयें। पुछताछ पर पता चला कि आरोंपियों के द्वारा अप्पु पटेल निवासी लालबहादुर शास्त्री नगर पालदा चितावद के घर पर डकैती डालकर सोना चांदी के आभुषण व नगदी रूपये लुटने की योजना बना रहे थे।

                पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment