Saturday, November 18, 2017

फर्जी सेल्सटैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले चार आरोपी, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में फर्जी तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों एवं अपराधों पर नियत्रंण हेतु, ऐसे अपराधों को करने वाले लोगों की गतिवविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारी बनकर वसूली करने वाले, चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु थाना प्रभारी बाणगंगा द्वारा अपनी टीमों को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर, लगाया गया था। इसी कड़ी में मुखबिर तंत्र के माध्यम से  सूचना मिलीं कि, थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित श्रीराम तौल कांटे के पास सांवेर रोड इन्दौर पर दिनांक 17-18.11.17 की रात्रि में करीब 1.20 बजे करीबन आरोपी 1. निहाल पिता अजयगोस्वामी निवासी चुनार स्टेशन टोगगांव महू गली नं. 2 जिला बनारस, 2. राहुल पिता धनीराम  तथा लोकेश पिता नानूराम, कमलेश पिता भेरूलाल ने मिलकर अपनी कार क्र. एमपी-09/सीएल-3580 में बैठकर नकली सेल्सटैक्स अधिकारी बनकर ट्रक वालो से उन्हें धमकाकर अवैध वसूली कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर श्रीराम तौल कांटे के पास सांवेर रोड इन्दौर से उपरोक्त आरोपियों को को पकड़ा गया। आरोपीगण, फऱियादी गोपाल  पिता शंकरलाल नंदेडा उम्र 25 साल निवासी 55 मेन सेन मोहल्ला राजोद थाना राजोद जिला धार जो अपना ट्रक क्र. एमएच-15/2711 में  लोहे के एंगल लेकर आया था उसे धमकाकर नकली सेल्स टैक्स आफिसर बनकर अवैध वसूली कर रहे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 1036/17 धारा 327/384/419/34 भादवि का पंजीबद्ध कर, उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनसे संदिग्ध सामग्री मय कार के जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपियो से अन्य वारदातों के संबधं में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी, उनि एस.के. पटैया,आर. सौरभ तथा आर. भूपेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment