Sunday, January 1, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा बहुउद्‌देशीय योजना शिखर का शुभारंभ


इन्दौर 01 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये एक बहुउद्‌देशीय योजना शिखर का शुभारंभ आज दिनांक 01.01.2017 को पुलिस थाना आजाद नगर के थाना परिसर में, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी की उपस्थिति में, अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुश्री अंजना तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राकेश सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री बिट्‌टू सहगल, शिक्षा जगत से जुड़ी श्रीमती रचना जौहरी, प्रोफे. श्रीमती आंयगर, श्रीमती अमृता गोयल एवं नॉलेज एप संस्थान के अर्पित जी व उनकी टीम तथा श्री प्रवीण कक्कड़ के अतिरिक्त करीब 100 बच्चे उपस्थित रहे।

            उक्त योजना के अन्तर्गत पुलिस परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु, अंग्रेजी भाषा तथा प्रतियोगी परीक्षओं के पाठ्‌यक्रमके संबंध में, संबंधित विषय के विशेषज्ञो द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा। इस योजना के अन्तर्गत बच्चों की कक्षाएं शीघ्र प्रारंभ की जावेगी। इस दौरान उपस्थित शिक्षा क्षेत्र से जुडे़ अतिथियों द्वारा इन्दौर पुलिस द्वारा इस योजना के शुरू करने पर, इन्दौर पुलिस के प्रयासो की प्रशंसा करते हुए, इस प्रेरक योजना के उद्‌देश्यों की पूर्ति व इसे सार्थक बनाने के लिये हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित बच्चों व सभी से उक्त योजना से लाभान्वित होकर, अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें, ऐसी अपेक्षा करते हुए, उक्त योजना के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारूल बेलापुरकर द्वारा किया गया।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 01 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
01 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 01 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 दिसम्बर 2016 को 07 गैर जमानती वारण्ट, 09 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 जनवरी 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 31 दिसम्बर 2016 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बावड़ी वाले हनुमान मंदिर के पीछे स्कीम नं. 78, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, देवेन्द्र पिता मोहनलाल विश्वकर्मा तथा रजनीश पिता लखनपाल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 01 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्रीमनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 01 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 दिसम्बर 2016 को 04 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाहीकी गयी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जनवरी 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 31 दिसम्बर 2016 को 00.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जायका होटल के सामने रोड़ के पास, इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते हुये मिलें, 44 गुरमीत नगर इन्दौर निवासी भूपेन्द्र सिंह पिता सिलोचन सिंह को पकडा गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।