Thursday, January 5, 2017

03 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक 05 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य आज दिनांक 05.01.17 को थाना प्रभारी लसूडिया श्री बी.एल. मण्डलोई एवं उनकी टीम को एक आरोपी को 03 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा साहित पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। 
             पुलिस थाना लसूडिया पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि यशवंत साहू पिता रतनलाल साहू निवासी 5, सोमनाथ की चाल इंदौर, क्षिप्रा तरफ से किसी व्यक्ति से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा लेकर, अपनी कार स्विफ्ट डिजायर नंबर एमपी-09/सीसी/ 8226 से देवास नाका आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा आरोपी को पकडा गया तथा उसके कब्जे से 03 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा एवं कार स्विफ्ट डिजायर नंबर एमपी-09/सीसी/8226 को जप्त किया गया। पुलिस थाना लसूडिया द्वारा आरोपी यशवंत साहू पिता रतनलाल साहू निवासी 5, सोमनाथ की चाल इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध अप. क्र. 11/17 धारा 8/15, एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। 
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठअधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी लसूडिया श्री बी.एल. मण्डलोई के नेतृत्व में उनकी टीम के सउनि राकेश चौहान, प्रआर चंद्रशेखर, आर ब्रजेश चौरे की सराहनीय भूमिका रही।



कई वर्षो से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्‌तार

                                                                  

इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा आज दिनांक 05.01.17 को कई वर्षों से फरार गैर जमानती वारंटी सलीम पिता अब्दुल शेख (38) निवासी 52, प्रकाश का बगीचा, रावजीबाजार, इंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 
आरोपी सलीम पिता अब्दुल शेख पुलिस थाना एमाआईजी के अप. क्र. 1016/2002 धारा 379 भादवि में घटना दिनांक से फरार था। जिसका गैर जमानती वारंट, माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। आज दिनांक 05.01.17 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी के प्रकरण का फरार आरोपी प्रकाश का बगीचा, रावजीबाजार इंदौर में किन्नर बनकर रह रहा है, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिककार्यवाही की गयी है।

उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के. एल. डांगी के नेतृत्व में उनकी टीम के प्रआर प्रवेश तथा विश्वास की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 144 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 05 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 93 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जनवरी 2017 को 13 गैर जमानती वारण्ट, 34 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिले 35 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांधीग्राम खजराना एवं नाहरशावली दरगाह के सामने से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, इमरान पिता शरीफ, इमरान उर्फ इम्मा पिता जाकीर खान, अ.रहीम पिता अ.करीम तथा शहजाद पिता शारजहां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2300 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2017 को तिलक नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, रोहित पिता राजू हलदोनिया, प्रवीण पिता श्रीचंज जैन, जितेन्द्र पिता रमेश मालवीय, जीवन पिता गजाधर यादव, हरीश पिता चन्दुलाल नंदवाल, राहुल पिताजमुनालाल सिसोदिया, सजंय पिता श्यामलाल डाबला, जितेन्द्र पिता दिलीप गुप्ता, राहुल पिता गौरीशंकर बौरासी, संजय पिता मुरलीधर जीजनोदिया, लक्की पिता अजबसिंह चौहान, शहवाल पिता गणेश कटारे, गौतम पिता दीपक दुबे तथा सुधीर पिता बाबूलाल चंचानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 39 हजार 500 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2017 को 02.00 बजें, मालवा मिल कमेटी हाल के बाहर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, एजाज पिता अब्दुल हकीम, इरशाद पिता अब्दुल हकीम, गुलरेज पिता राजिक खान, मोहसीन पिता अब्दुल, गुलरेज पिता फिरोज, बरकत पिता सरवर, मो. नईम पिता मो. शब्बीर, अ.अजीज पिता मो. नसीर, सानू मंसूरी पिता सलीम मंसूरी, मो. आकिर पिता इब्राहिम, मो.जफर पिता हबीब, मो. आफाक पिता अ.अजीज, शाहरूख पिता जाकीर हुसैन, सलमान खान पिता छोटे खान, मो. नवाब खान पिता शाबिर खान, फिरोज पिता शेख रसीद तथा मो. इमरान शेख पिता इशाक शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6740 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2017- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 123 बड़ी ग्वालटोली, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले राजू पिता महेश उर्फ चंगीराम धीमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 06 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2017 को 10.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका मैजिक स्टेण्ड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 101 सुगंधा नगर इंदौर निवासी अर्जुन यादव पिता सुरेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 05 जनवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 105 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जनवरी 2017 को 10 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 105 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वाराअपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध भांग सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2017 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धनवंतरी नगर एवं राजेन्द्र नगर स्टेण्ड इंदौर से अवैध भांग बैचते हुये मिलें, दीपक पिता ओमप्रकाश जायसवाल तथा वीरेन्द्र पिता ओमप्रकाश जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।