Monday, January 9, 2017

'' 28 सड़क सुरक्षा सप्ताह-2017' ''अपनी सुरक्षा, परिवार की रक्षा सड़क सुरक्षा पर ध्यान दें '' "Your safety , Secures your Family be cautious on Road "


इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2017- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन इन्दौर श्री अजय शर्मा द्वारा आज दिनांक 09 जनवरी 2016 को जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह 2017 की शुरूआत की गई। यातायात नियमों में जागरूकता लाने के लिये इन्दौर यातायात पुलिस के उत्साहवर्धन हेतु रैली में, शहर के विभिन्न सगंठन शामिल हुये। जिसमें एनसीसी 9 वी बटालियन के बच्चे, आर.आई. ग्रुप के बच्चे, ब्रम्हकुमारी संस्थान के सदस्य, दिव्यांग बच्चे, डॉमिनों पिज्जा के कर्मचारीगण एवं सागर शिक्षण संस्था के पदाधिकारी यातायात नियमों के बैनर, पोस्टर लेकर पैदल रैली में शामिल हुये । 
उक्त जागरूकता रैली के पूर्व श्री पकंज श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई । 
                यातायात पुलिस द्वारा माहेश्वरी बाल मंदिर छत्रीबाग प्रांगण में खेल के द्वारा सॉप-सीढी खेल के माध्यम से यातायात नियमों को समझाने का एक अनूठा प्रयास किया गया, जिसमें आर.आई ग्रुप के बच्चों द्वारा खेल-खेल में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान विद्यालयके पदाधिकारी श्री पवन लढढा, श्री पकंज सोनी, धनश्यान झंवर, देवेन्द्र बाहेती तथा आरआई समूह की प्रमुख श्रीमती आरती मोर्य उपस्थित रहें ।

कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इन्दौर मो. युसुफ कुरैशी द्वारा यातायात नियमों के प्रति समझाईश दी गई एवं उनके निर्देशन में श्री पकंज श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर, श्री प्रदीप सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री आर.एन. त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक, श्री अरविन्द तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री गोविन्द बिहारी रावत के नेतृत्व में यातायात थाना पूर्व एम.टी.एच. कम्पाउण्ड में रोटरी क्लब के सहयोग से चालक परिचालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसका 93 चालक/परिचालकों ने लाभ उठाया ।
                यातायाता पुलिस द्वारा लोक परिवहन चालकों के सहयोग से 500 वाहनों पर यातायात नियमों के बैनर लगाये गये और नापतौल विभाग के सहयोग से 45 ऑटो रिक्शा वाहनों को चैक किया गया जिसमें 5 ऑटो रिक्शा मानक अनुरूप न होने से वैधानिक कार्यवाही की गई।   
इस दौरान प्रतिदिन लोक परिवहन चालकों के नैत्रप्रशिक्षण निशुल्क करवाया जा रहा है। कृपया उक्त सुविधा का अधिकतम लाभ प्राप्त करें ।
यातायात पुलिस द्वारा कल साईकिल रैली, दुर्घटना के समय/आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा हेतु अरिहन्त अस्पताल में शिविर रखा गया है । इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे ।

इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि कृपया यातायात जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक रूप से सहभागी बनकर, इन्दौर को यातायात हेतु सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त शहर बनाने का प्रयास करें।







पुलिस थाना बाणगंगा का शातिर बदमाश गोलू उर्फ माडल, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध



इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश गोलू उर्फ माडल पिता मुरली धानुक (28) निवासी 122 जयहिंद नगर, बदल का भट्‌टा इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
            पुलिस थाना बाणगंगा का शातिर बदमाश गोलू उर्फ माडल थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी गोलू के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने, हत्या का प्रयास  तथा हत्या आदि जैसे करीब 23  सेअधिक अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है तथा आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे वर्ष 2014 में जिला बदर की  कार्यवाही भी की जा चुकी है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी गोलू उर्फ माडल को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आज दिनांक 09.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


शौक पूरा करने के लिये वाहन चोरी करने वाला गिरोह, इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में, नाबालिक अपचारी बालको द्वारा की जा रही थी वाहन चोरी की वारदाते, जिनके कब्जे से 06 मोटर सायकले बरामद


इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एमआईजी द्वारा वाहन चोर गिरोह को 6 दोपहिया वाहन सहित पकड़नें में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अपराधों एवं चोरी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस थाना एमआईजी द्वारा प्रभावी चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 09.01.17  रात्रि मे वाहन चेकिंग के दौरान बैरवा समाज धर्मशाला के पास संदिग्ध तीन लडको को लाल काले रंग की पल्सर नंबर MP09NR8412 को चलाते हुयेपकडा गया। तीनो नाबालिक अपचारी बालको से गाडी के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई कागजात नही बता पाये और उक्त पल्सर मोटर सायकल खाटू श्याम मंदिर मालवीय नगर के पास से चोरी करना बताया जिन्हे अभिरक्षा मे लेकर थाने आये।
अपचारी बालको से पूछताछ करते उन्होने अपने एक अन्य साथी अरूण पिता पप्पू हरोते (19) निवासी 40 न्यू सरस्वती नगर न्यायनगर इंदौर का नाम बताया जिसके कब्जे से  सफेद रंग की एवियेटर गाडी जप्त की गयी। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिये ये चोरी की वारदातों को अंजाम देत थे। पुलिस द्वारा आरोपी अपचारी बालको से चोरी की 6 मोटर सायकले जप्त की गयी है जो निम्न है-
1.थाना विजयनगर क्षेत्र की बजाज पल्सर मोटर सायकल नंबर MP09NR8412 अप. क्र. 16/17 धारा 379 भादवि, 2. टीवीएस स्पोट्‌र्स नंबर MP09QB3265 अप. क्र.21/17 धारा 379 भादवि,
3. थाना पलासिया की एवियेटर नंबर MP09SN1510
4 थाना एमआयजी की एवियेटर काले रंग की नंबर MP16MD2212 अप. क्र. 642/16 धारा 379, 5 थाना एमआयजी की पैशन प्लस MP09LF1309 तथा
6 थाना खजराना की पैशन प्लस MP09MR0194 जप्त की गयी है।             
       उक्तवाहन चोर गिरोह को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में सउनि सुरेश यादव, आर. 3824 राजकुमार द्विवेदी, आर. 1532 नीरज रघुवंशी, आर. 1234 दीपक तथा आर. अजीत का सराहनीय योगदान रहा।





इन्दौर पुलिस द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से पुलिस की कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु प्रत्येक सोमवार को संवाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 09.01.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर श्री अजय शर्मा की उपस्थिति में, भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश, श्री एस.के.दास एवं बैंक ऑफ इंडिया सियागंज शाखा के चीफ मैनेजर श्री एस.के.चौधरी साथ संवाद किया गया।

श्री एस.के.दास के साथ किये गये संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्नानुसार है-
1.         नाबालिग बच्चो के द्वारा किये जाने वाले अपराधो की संखया में बढ़ोत्तरी हो रही है इसके कारणों पर विश्लेषण किया जाना आवश्यक है ताकि उनको अपराध की तरफ जाने से रोका जा सके।
2.           यातायात व्यवस्था में पूरी तरह से सखती होना चाहिये उसमें काफी सुधार की आवश्यकता है। यातायात को व्यवस्थित रखने के लिये विदेशों में काफी सखती की जाती है और व्यक्ति दंड के डर से नियमों कापालन करता है।
3.         इंदौर पुलिस की पहल  ''संवाद'' काफी प्रशंसनीय है। शेष अन्य जिलो को भी इस पहल को लागू करना चाहिये जिससे पुलिसिंग को बेहतर बनाया जा सके।
4.         पुलिस को महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिये। इनके साथ छेड़खानी जैसी भी घटना न होने पाये, ऐसी सुरक्षा व्यवस्था करना चाहिए।

श्री एस.के.चौधरी के साथ किये गये संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्नानुसार है-
1          संवादहीनता-   पुलिस को आमजन के साथ संवाद बनाना चाहिये जिससे आमजन में पुलिस का भय न हो और बिना भय के वह पुलिस के साथ अपराध की रोकथाम में भागीदार बन सके। जिस संबंध में थाना प्रभारी स्तर पर कालोनी एवं रहवासी संघो के साथ हर महीने मीटिंग होना चाहिये। साथ ही व्हाटस-एप ग्रुप के माध्यम से भी निचले स्तर के पुलिस अधिकारियों को आमजन के साथ जुड़ना चाहिये।

2          संवेदनहीनता-  शहर में जब भी कोई हादसा या घटना घटित होती है तो प्रायः देखा जाता है कि भौगोलिक क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित होती है, इससे निपटने की आवश्यकता हैं। पुलिस कर्मियों को मनोवैज्ञानिक ट्रेंनिग दी जाये, जिससे पुलिस कीइमेज को बिल्डअप की जा सकें तथा पुलिस का आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार बना रहे।

3          संसाधनहीनता-शहर में आबादी और अपराध तेजी से बढ़ रहे है लेकिन पुलिस आज भी वहीं की वहीं है और प्रत्येक 1400 नागरिकों पर 01 पुलिसकर्मी है, इस ओर ध्यान दिया जाना आवश्यक हैं। कैसलेस इंडिया कार्यक्रम से इंदौर अधिकांश कैसलेस हो चुका है जिसमें सायबर क्राईम का खतरा सर्वाधिक बढ़ गया है।

4          पुलिस की शारीरिक क्षमता को भी बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। अत्यधिक पुलिस ड्‌यूटी से पुलिस कर्मी अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाते है इसलिये इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस लाईन में पुलिस कर्मियों के लिये योगा शुरू किया गया है जिससे पुलिसकर्मी अपने आपको शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बना सकते है।


इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक एवं प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एव अपेक्षाओं पर, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा निर्देश दिये गये है कि इन्दौर पुलिस द्वाराचालानी कार्यवाही को प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिये तत्समय यथासंभव वीडियोग्राफी कराई जायेगी। पुलिस में भ्रष्टाचार के प्रकरण सामने आने पर, संबंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सायबर क्राईम से निपटने के लिये इंदौर पुलिस द्वारा शीघ्र ही सायबर हेल्पलाईन शुरू की जावेगी जिससे सायबर क्राईम से निपटा जा सके।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 38 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 09 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
09 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2017 को 09 गैर जमानती वारण्ट, 12 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 09 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश केतारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2017 को 05 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2017 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कांकड के पीछे जीवन ज्योति कॉलेनी से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले शंकर साहू पिता नागोराव साहू तथा राजेन्द्र पिता मंगल साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 490रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2017 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किशनगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पिगडम्बर निवासी बाबूलाल पिता गिरधारीलाल अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2017 को, राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, नेहरू नगर निवासी अनिल पिता रामलाल तंवर तथा बाडी मोहल्ला निवासी प्रकाश पिता सिद्धनाथ जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।