Wednesday, January 18, 2017

पुलिस थाना छत्रीपुरा का शातिर बदमाश पारस परदेशी, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश पारस पिता परदेशी निवासी समाजवाद नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा का शातिर बदमाश पारस परदेशी थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, लूट, बलवा, अवैध हथियार, नकबजनी, छेड़छाड़ जैसे 24 अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी क्षेत्र में चाकू अड़ाकर अवैध वसूली करने का आदतन अपराधी है तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करता है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्धराष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी पारस परदेशी को पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा आज दिनांक 18.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि विजेन्द्र शर्मा, उनि प्रहलादसिंह खंडाते, आर. संजय राठौर तथा आर. धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


ऑटो रिक्शा से चोरी करने वाली गैंग, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त मे


इन्दौर 18 जनवरी 2016-पुलिस थाना एरोड्रम पर दिनांक 16.01.17 को फरियादी हरीश पिता महताबसिंह निवासी 434 स्मृति नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि, कल दिनांक 15.01.17के शाम करीबन 06.00बजे मैं अपनी पत्नी सुनीता पटेल एवं बच्चों को लेकर घर पर ताला लगाकर गांधीनगर शादी में गया था जहा से रात करीबन 01.30 बजे शादी से अपने घर वापस आया तो देखा कि मेरे घर के दरवाजे का नकुचा टूटा हुआ पडा था घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी एवं पलंग पेटी का सामान बिखरा हुआ पडा था हमें देखकर एक लडका बाथरुम तरफ से दौडकर बाहर निकला मैने बाहर आकर देखा तो दो पैसेंजर ऑटो रिक्शा नं एमपी-09/आर-5588 एवं एमपी-09/आर-6687 घर के बाहर वाले रोड पर खडे थे जिन्हे एकदम से स्टार्ट करके कुल तीन लडके भाग गये। मैने व मेरी पत्नी सुनीता पटेल ने अपने घर में रखी अलमारी व पंलग में सामान चैक किया तो 1000 हजार रुपेय नगदी व सोने चांदी के जेवरात उक्त पैसेजंर ऑटो रिक्शाओं में भागे लडके उक्त माल चुराकर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अपराध पंजीबद्ध करविवेचना में लिया गया।
प्रकरण मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, फरियादी द्वारा बताये ऑटो रिक्शा नम्बर के आधार पर तीन अज्ञात ऑटो रिक्शा चालको (1) मोहित पिता कमलेश नामदेव (19) निवासी, विजयश्री नगर इन्दौर, (2) प्रदीप पिता सुरेश जायदरे (22) निवासी विजयश्री नगर इन्दौर तथा (3) शुभम पिता विक्रम सिंह केवट (20) निवासी कालानी नगर इन्दौर को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा मश्रुका तीनो आरोपियो से जप्त किया गया है साथ ही घटना मे प्रयुक्त दोनों ऑटो रिक्शा को भी जप्त किया गया है। पूरे प्रकरण मे फरियादी हरीश की सूझबूझ व जानकारी के आधार पर पुलिस थाना एरोड्रम टीम की त्वरित कार्यवाही कर, तत्काल आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम बलजीत सिंह बिसेन, सउनि एच.एस.जादौन व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करने वाली उक्त टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा की है ।

जान से मारने की धमकी देने वाला, मुंहबोला भाई, वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर 18 जनवरी 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला व उसके पति को जान से मारने की धमकी देने वाले, मुंहबोले भाई को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि, मेरा मुंहबोला भाई संदीप उर्फ हरिओमजो कि देपालपुर में रहता है, वह हमारे घर आया और मेरे पति की बाईक व मेरा मोबाइल लेकर चला गया। मेरे पति की बाईक तो घर के पास से मिल गयी परंतु वह मेरा मोबाइल नहीं दे रहा है। उक्त मोबाइल मांगने पर वह मेरे पति व मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है साथ ही मेरे पति को मेरे चरित्र के बारे में अनर्गल अश्लील बातें बोल रहा है। संदीप की वजह से मेरा परिवार टूट रहा है और आये दिन हमारा झगड़ा हो रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक संदीप उर्फ हरिओम पिता कैलाश राठौर (23) निवासी ग्राम गिरोड़ा तहसील देपालपुर जिला इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 18 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
01 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को 01 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रवि जागृृति नगर इंदौर, से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुये मिले, संयज पिता लिम्बा वर्मा, पप्पू सोलंकी पिता काशीराम सोलंकी तथा संतोष पिता बलीराम सरदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 855  रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को 20.00 बजे, बीएसएनएल ऑफिस के सामने, खजराना, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 24, मित्र बंधु नगर खजराना, इंदौर निवासी राजेश पिता कृष्णा सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेनगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारोली टोल नाका सांवेर रोड, इंदौर से सफारी कार क्र. एमपी-09/सीडी/5595 से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, 1665 भागीरथपुरा, इंदौर निवासी मिथुन पिता विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 42 हजार रूपये कीमत की 1050 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसा मण्डी रोड तिराहा रिंग रोड के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पटेल कॉलोनी थाना विजयनगर निवासी पंकज उर्फ बिल्ली पिता जगत सिंह नरवरिया को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 18 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को 05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने ट्रांसपोर्ट नगरइंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 27/7 बी के सिंधी कॉलोनी निवासी दिनेश पिता किशन लाल तलरेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 855 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को 19.30 बजे, श्रद्धा सबूरी कॉलोनी चौराहा, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले सांईबाबा नगर निवासी धमेन्द्र जैन पिता माणकचंद जैन तथा श्रद्धा सबूरी नगर निवासी रामलाल पिता धन्नालाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4900 रूपये नगदी तथा सट्‌टाउपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कान्हा पार्क, राऊ, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बडनगर उज्जैन निवासी जानूलाल पिता महादेव सोलंकी तथा हरनाम उर्फ अजय पिता मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।