Thursday, January 19, 2017

पुलिस थाना जूनी इंदौर का शातिर बदमाश लक्की उर्फ लखन, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश लक्की उर्फ लखन पिता राजेश भिलवारे (21) निवासी 25/1, जोशी कॉलोनी, इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
पुलिस थाना जूनी इंदौर का शातिर बदमाश लक्की उर्फ लखन थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, दहेज हत्या, अवैध हथियार, छेड़छाड़ जैसे अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारीइन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी लक्की उर्फ लखन को पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा आज दिनांक 19.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री पवन सिंघल एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 110 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 19 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

16 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जनवरी 2017 को 05 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2017 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवमंदिर के पास भागीरथपुरा इंदौर, से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 1950 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी राजेन्द्र उर्फ भागीरथ पिता रामप्रसाद प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10210 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2017 को 21.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परबाणेश्वरी कुण्ड के पास, इंदौर से अवैध शराब बेचत/ले जाते हुये मिलें, 173/2 बाणगंगा इन्दौर निवासी दिनेश उर्फ दीनू पिता भगवती प्रसाद पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार रूपये कीमत की 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2017 को 15.30 बजे, अरण्डिया कांकड़ इंदौर से अवैध शराब बेचत/ले जाते हुये मिलें, अरण्डिया कांकड़ इन्दौर निवासी रामू कुमावत पिता फकीरचंद कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 19 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जनवरी 2017 को 05 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2017 को 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ, इंदौर से अवैध शराब बेचत/ले जातेहुये मिलें, रंगवासा राऊ में रहने वाली राधाबाई पति सोहनसिंह चौहान तथा सुनिता बाई पति रामप्रसाद परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियाओं को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।