Wednesday, February 8, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा किया गया, भारी वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में यातायात दुघर्टनाओं में कमी लाने के उद्‌देद्गय से पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशीी के निर्देशन में इन्दौर शहर के बाहरी क्षेत्र में भारी वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वस्थ्य चालकों को ग्रीन कार्ड एवं अस्वस्थ्य चालकों को यलो कार्ड प्रदान किया गया ।
शिविर का शुभारंभ मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला इन्दौर द्वारा किया गया, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री पकंज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम श्री धनंजय शाह उपस्थित रहें। शिविर 3 प्रमुख क्षेत्रो चोईथराम मण्डी, क्षिप्रा बायपास एवं उज्जैन रोड पर आयोजित किये गये। उक्त शिविर में उपस्थित वाहन चालकों को पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी रखने की आवश्यकता होती है, अतः अपनी आंखो का परीक्षण समय-समय पर करवाते रहना चाहिये।
चोईथराम मण्डी पर आयोजित शिविर के दौरान श्री अरविन्द तिवारी उप पुलिस अधीक्षकयातायात द्वारा 54 चालकों का परीक्षण करवाया गया ।
क्षिप्रा बायपास पर आयोजित शिविर के दौरान श्री एम.ए. सैय्‌द निरीक्षक यातायात द्वारा 132 भारी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण करवाया गया ।
उज्जैन रोड पर सूबेदार रोकडे की टीम द्वारा 51 चालकों का परीक्षण करवाया गया।

क्रार्इ्रम ब्रांच व इन्दौर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध हथियार बनाने व खरीदने वाले 07 आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में, आरोपियों से जप्त किये कुल 11 हथियारों में देशी पिस्टल, देशी कट्‌टे, रिवाल्वर व 8 कारतूस बरामद


इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017- शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोक्त को रोकने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में उनके द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को कार्य करने हेतु लगाया गया। टीम को अवैध हथियारों की खरीद फरोक्त करने वाले अपराधियों की जानकारी प्राप्त करते मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना भंवरकुआ क्षेत्र स्थित आईटी पार्क गेट के सामने रिंग रोड पर बाहर से आय हुये व्यक्ति शहर में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वालेहै। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना भंवरकुआ के संयुक्त पुलिस दल द्वारा आईटी पार्क गेट के सामने रिंग रोड पर उपयुक्त समय पर दबिश दी जाकर दो व्यक्तिओं को संदिग्ध हालात में धर दबोचा। जिसमें से एक ने अपना नाम 1. दीपक पिता मेहर सिंह सिकलीगर निवासी लालबाग, धामनोद जिला धार का होना बताया एवं अन्य दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 2. रिंकू उर्फ प्रवीण पिता आनंद चौधरी (यादव) निवासी 667 प्लाउडन रोड महू का रहना बताया। दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर दीपक के कब्जे से 2 देशी पिस्टल और 1 कारतूस बरामद किया गया तथा रिंकू उर्फ प्रवीण के कब्जे से 1 देशी कट्‌टा व 1 कारतूस बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर दीपक सिकलीगर ने बताया कि वह अवैध हथियार बेचने इन्दौर आया है।
आरोपी दीपक सिकलीगर से अन्य साथियों के सम्बन्ध में गहन पूछताछ कर उसके द्वारा बताये नाम पते के आधार पर तत्काल टीम द्वारा थाना एमआईजी पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुये थाना एमआईजी क्षेत्र से किरण पिता प्रहलाद दाण्डे निवासी 5/3 नहेरू नगर इन्दौर को पकडा गया तथा तलाशी लेने पर किरण के कब्जे से 3 देशी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। क्राईम ब्रांच की टीम व पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये थाना बाणगंगा क्षेत्र से अजय पिता सूरज प्रसाद जायसवाल निवासी ए-3, आदर्श मेकेनिक नगर बडी भमौरी इन्दौर को पकडा गया तथा इसके कब्जे से 01 पिस्टल व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा राहुल पिता धर्मराज शुक्ला निवासी 166/2, मुखर्जी नगर इन्दौर को पकडा गया जिसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा 315 बोर का व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना सदर बाजार की मदद्‌ से दीपक उर्फ भूरा पिता मुरारी लाल मिश्रा निवासी 43/5, कमला नेहरू नगर थाना बाणगंगा को पकडा जाकर आरोपी दीपक उर्फ भूरा के कब्जे से 01 देशी पिस्टल व 01 कारतूस बरामद किया गया व सरदार उर्फ पिन्टू चौहान पिता श्याम चौहान निवासी 27/2 साउथ गाडरा खेडी इन्दौर के कब्जे से 01 देशी पिटस्ल, 01 रिवाल्वर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
            विगत कुछ वर्षो में हुई आपराधिक वारदातों के विश्लेषण से यह जानकारी निकलकर सामने आई थी कि इन वारदातों में ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे़ अन्य जिले के सिकलीगरों द्वारा प्रमुख रूप से की जाती रही है। इसी को मद्‌देनजर रखते हुये क्राइ्रम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने असूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशों को पकडकर उनके कब्जे से 11 अवैध हथियार व 08 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। उक्त सातों आरोपियों के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर, इन्हे गिरफ्तार किया गया है, जिनसे और पूछताछ की जा रही है।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआ, थाना प्रभारी एमआईजी, थाना प्रभारी बाणगंगा, थाना प्रभारी सदर बाजार व उनकी टीमें तथा क्राईम ब्रांच की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।








इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 125 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 08 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
17 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 07 गैर जमानती वारण्ट, 16 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 246 ए शीतल नगर निवासी अंकुश पिता सुभाषचंद जायसवाल, 16 सुमन नगर निवासी विक्की पिता भैरूलाल कटारिया तथा 149 अंजनीनगर निवासी शुभम पिता कृष्णकुमार शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1370 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 15.30 बजे, 208-209, मयूर नगर मूसाखेडी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले राकेश पिता जगन्नाथ माहेश्वरी को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 हजार 800 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 15.50 बजे, पत्थर गोदाम देशी कलाली के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 102 सूरजबलि नगर छोटा बांगडदा निवासी दीपक पिता हीरालाल गिरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 19.30 बजे, रोड नं. 9 पंचामत होटल के पास नेहरू नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 847 जनता क्वाटर नंदानगर निवासी जयन्त उर्फ दिलीप पिता दत्तूराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 20.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला शारदाबाई के मकान के सामने, खजराना, इंदौर से अवैध शराबबेचते हुये मिली यही की रहने वाली सविता बाई पति देवेन्द्र चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 22.05 बजे, रायल रेस्टोरेंट एमआर 10 रोड, खजराना, इंदौर में अवैध शराब परोसते हुये मिलें, श्यामाचरण शुक्ल नगर संयोगितागंज निवासी सोतम पिता हरिप्रसाद विश्वास, देवपुरी कॉलेनी नाई का घर खजराना निवासी अरविंद पिता इंद्रभान यादव तथा 142 गगन लेदर वाली गली पीपल चौक खजराना इंदौर निवासी मोहित पिता जगदीश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 08 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

24 आदतनव 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 05 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 14.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर पीपल के पेड के नीचे एमईएस कॉलोनी महू, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले रवि पिता मुकेश तंवर, बिट्‌टू बागरे पिता संतोष बागरे, मोनी उर्फ कौशल पिता सुरेश चौहान तथा आकाश पिता बालकिशन ठाकुरको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 190 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 16.20 बजे, अशोक नगर बगीचे के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले गोविन्द कॉलोनी बाणगंगा निवासी विकास पिता सुरेन्द्र शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 14.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिला अस्पताल के पीछे झाडियों में चंदननगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 90/1 गंगा नगर निवासी मुकेश पिता मनोहर मागवानी को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 500 रूपयें कीमत की 07 पेटी  अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 14.30 बजे, मुंगवारिया हाट मैदान बिजली के खम्बे के पास देपालपुर, इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें, तहसील के पास देपालपुर निवासी रामंिसह पिता पदमसिंह कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 960 रूपये कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 22.30 बजे, नार्थ हरसिद्धी सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 113/1 मोतीतबेला इंदौर निवासी बबलू उर्फ सूरज पिता गोपाल मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2017 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कृषि उपज मण्डी प्रागंण, बेटमा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमतेहुये मिलें, हिम्मतगढ रंगवासा निवासी महेश पिता मोतीराम बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।