Tuesday, February 21, 2017

भवरकुआ के शातिर बदमाश धीरेंद्र उर्फ वीरेंद्र उर्फ खतम के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही




इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य मे इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे बदमाश व अपराधियो के विरुद्ध सतत्‌ कार्यवाही की जा रही है। 
       पुलिस थाना भवरकुआ का शातिर बदमाश धीरेंद्र उर्फ वीरेंद्र उर्फ खतम पिता राजनाथ बलाई निवासी राहुल गांधी नगर इंदौर क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध  विभिन्न प्रकार के अपराध विभिन्न थाना में  पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस के द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबधात्मक कार्यवाही की गयी परन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नही आने पर बदमाश की अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु तथा क्षेत्र मे लोक शान्ति बनाये रखने हेतु पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा आरोपी धीरेंद्र उर्फ वीरेंद्र उर्फ खतम के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण अति. दण्डाधिकारी, इंदौर को भेजा गया जो   अति. दण्डाधिकारी, इंदौर द्वारा आरोपी को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत इंदौर शहर एवं शहर के सीमावर्ती जिलो से जिला बदर किया गया। उक्त आदेश की एक प्रति धीरेंद्र उर्फ वीरेंद्र उर्फ खतम को देकर तामील कराई गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 137 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 21 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
12 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को 07 गैर जमानती वारण्ट, 25 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेशीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 1349 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी नीतेश पिता हरिनारायण राठौर तथा नंदा नगर निवासी रिंकू पिता कमल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 780 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2017- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को 19.45 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्यामाचरण शुक्ला नगर मेन रोड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यही के रहने वाले मुन्ना पिता कन्हैयालाल बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गोविन्द कॉलोनी शांता बाई का मकान निवासी हेमंत उर्फ बबला पिता नागराज जाधव तथा लक्ष्मीपुरा निवासी दीपक उर्फ टम्मी पिता रामराज कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को हीरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सुयश बिहार कॉलोनी इंदौर निवासी आकाश पिता जायप्रकाश जायसवाल तथा सुयश बिहार कॉलोनी निवासी चेतन उर्फ ंिचंटू सिरसिया पिताराजेन्द्र सिरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 21 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को 09 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2017-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को 15.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाल निकेतन स्कूल के पास पागनीशपागा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मोह. फलक पिता अ. सत्तार तथा मोहम्मद खान पिता मोहम्म्द ईसाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 635 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 194, व्यंकटेश बिहार कॉलोनी निवासी विशाल पिता बसंतीलाल जैन तथा अम्बिकापुरी निवासी देवेन्द्र पिताभगवान सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को 20.15 बजे, यादव मोहल्ला पुराने पुल के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले जोशी मोहल्ला निवासी विनोद पिता कामताप्रसाद नीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अभिनंदन होटल के पास, किशनगंज से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यही के रहने वाले कैलाश पिता भैरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को 20.00 बजे, शमशान के पास, खजराया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, खजराया निवासी मनोज पिता कैलाश चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को 19.20 बजे, ग्राम ओसरूद फांटा, से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम ओसरूद निवासी अर्जुन तंवर पिता कल्याण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2017 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंदौर नाका देपालपुर, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बनेडिया हाल शक्ति मंदिर के पास पंचायत का क्वाटर गौतमपुरा निवासी राजेश पिता गोवर्धन भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।