Thursday, March 23, 2017

कुख्यात बदमाश शाकिर चाचा का फरार शूटर इमरान अपने दो साथियों व अवैध हथियार सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी पिस्टल लेकर, अपने साथियों के साथ व्यापारियों को धमकाकर रूपयों की मांग कर रहा था


इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
इस कड़ी में कार्यवाही करते हुए, व्यापारियों को धमकाने के मामले में थाना मल्हारगंज से फरार आरोपी इमरान की तलाश वास्ते मुखबीर मामूर किये गये। क्राईम ब्राच को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मल्हारगंज से फरार व कुखयात बदमाश शाकिर चाचा का शूटर इमरान पिता बाबु खां अपने साथियों के साथ मल्हारगंज क्षेत्र में किसी व्यापारी से अवैध वसूली के लिये हथियार लेकर घूम रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्राच की टीम व मल्हारगंज की टीम ने मिलकर बदमाशों की तलाश शुरू की तो तीन बदमाश पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हे संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकडा। नाम पता पूछने पर अपने नाम 1. इमरान पिता बाबू खां उर्फ इफ्तियार खां निवासी 4/6 निहालपुरा जवाहर मार्ग हाल- श्याम नगर माणिक बाग 2. शानु पिता बाबू खां उम्र 25 साल निवासी सदर तथा एक और साथी 3. एजाज उर्फ इज्जू पिता अब्दुल गनी उम्र 24 साल निवासी 23/2 मोती तबेला इंदौर बताया। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से एक पिस्टल मय जिन्दा कारतुस तथा एक 12 बोर का कट्‌टा मिला जिसे पुलिस बल अपने कब्जे में लिया।

आरोपी इमरान पूर्व में शाकिर चाचा के साथ मिलकर किये गये जीतू बाबा हत्याकांड का मुखय आरोपी है। आरोपी के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास मारपीट अवैध वसूली एवं अवैध हथियार रखने के दर्जनों अपराध इंदौर शहर के थानों में व रेलवे थाने पर व आसपास के जिलों में पंजीबद्ध है। आरोपी अपने आप को कुखयात बदमाश शाकिर चाचा का भाई बताकर व्यापारियों से अवैध वसूली के लिये धमकाता है और पैसा नहीं देने पर अन्जाम भुगतने केलिये तैयार रहने की धोंस देता है। इंदौर शहर व आसपास के शहरों में शाकिर चाचा गिरोह का सक्रीय शूटर होकर लोगों को धमकाता है, व्यापारी लोग गुण्डों के भय से थाने पर रिपोर्ट करने से डरते है। शाकिर चाचा का एक भाई वर्षो से फरार होकर इंदौर व मुंबई में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपीयों से अन्य मामलों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

12 जुआरी, 37 हजार 250 रुपये नगदी सहित पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार

                                                 
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थानाक्षेत्र से अवैध रूप से जुऑ खेलते हुए मिले 12 आरोपियों को 37 हजार 250 रूपयें नगदी सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस थाना बाणगंगा को थाना क्षेत्रान्तर्गत करोलबाग मे कई दिनो से अवैध रुप से जुऑ खेलने संबधी शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर से कई मुखबिरो को मामूर किया गया था। आज दिनांक 23.03.17 को मुखबिर से प्राप्त सुचना पर थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के उनि राजललन मिश्रा, उनि मोहम्मद अली, प्रआर. 2772 रावेन्द्र सिह, प्रआर. राकेश परमार, आर. 1933 राममिलन, आर. 2029 अमित तथा आर. 345 आशीष द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबिर के बताये स्थान करोब बाग मकान न. 503 के सामने पक्के औटले पर से अवैध रूप से जुआ खेलते हुऐ 12 आऱोपियो को पकड़ा गया।  पूछताछ पर जिन्होने अपना अपना नाम 1. कृष्णकांत पिता रघुनाथ बैद्‌य़ (26) निवासी 48 शिवम नगर इन्दौर, 2. अशोक पिता आनन्द राव (45)निवासी गरीब नवाज कालोनी इन्दौर, 3. धर्मेन्द्र पिता बाबूसिह ठाकुर (50) निवासी 263 श्याम नगर इन्दौर, 4. हरीश पिता चंदूलाल (44) निवासी 218 सुखलिया, 5. विजय पिता किशोर वर्मा (39) निवासी 27 मरीमाता का बगीचा, 6. न्यूतन पिता रामकिशन शर्मा (52) निवासी 234 संगम नगर, 7. पंकज पिता रघुनाथ बैद्य (26) निवासी 48 शिवम नगर इन्दौर, 8. गोलू पितारामचन्द्र सोलंकी (26) निवासी 343 वृन्दावन कालोनी, 9. शंकर पिता चोथमल प्रजापत (51) निवासी सीएम 273 सुखलिया, 10. मनीश पिता दशरथ सनोरा (33) निवासी 311 मरीमाता का बगीचा, 11. पप्पू पिता रतनलाल सनोरा (38) निवासी 349 मरीमाता का बगीचा इन्दौर का होना बताया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध जुऑ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से 37,250/- रुपये नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये है।




जिलाबदर कुखयात बदमाश शादाबउर्फ लंगड़ा क्राईम ब्रांच की गिरफत मे


इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा शहर में शातिर अपराधियो को पकडने के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारमम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इन्दौर श्री अमरेन्द्रसिंह द्वारा अपनी टीम को कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इन निर्देशो पर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुखयात बदमाश शादाब उर्फ लंगडा़ जो थाना खजराना से जिला बदर है को जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते हुए घूमने पर पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पुलिस थाना खजराना का कुखयात बदमाश शादाब उर्फ लंगडा़, जिला बदर होकर भी अपनी उपस्थिति छुपाने की नीयत से इंदौर शहर मे घूम रहा है। उक्त सूचना पर थाना का्रइम बांच एवं थाना खजराना की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर बदमाश शादाब उर्फ लंगडा पिता कदिर खान (31) निवासी 16 तंजीम नगर खजराना इंदौर को पकड़ा गया। पूछताछ पर पता चला कि आरोपी के विरुध्द थाना खजराना मे माह अक्टूंबर 2016 मे 6 माह की जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। आरोपी ने बताया कि जिलाबदर होने के बाद ही वह अजमेर देवास उज्जैन रहा एवं बीच बीच में इंदौर आता रहा। आरोपी एक शातिर बदमाश होकर इसके विरुध्द पुलिस थाना खजराना, रावजी बाजार, सदर बाजार मे करीब 20 अपराध प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसमे से थाना खजराना, सदर बाजार व रावजी बाजार में हत्या के प्रयास के 3 अपराध दर्ज है तथां शेष अपराध जान से मारने की धमकी व मारपीट आदि के है जो अभी माननीय न्यायलय में विचारधीन है। पुलिस द्वारा आरोपी शादाब उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य अपराधो के बारे में पूछताछ की जा रही है।


नकारात्मकता से उबारने के लिये ''संजीवनी'' द्वारा किये जा रहे है हरसंभव प्रयास


इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प लाईन प्रारंभ कर, नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, जीवन से हताश एवं परेशान लोगों की काउंसलिंग कर उनके नकारात्मक विचारों से उबारने हेतु अभिनव पहल की गयी है। इन्दौर पुलिस की इस पहल के माध्यम से कई पीड़ितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे, दौर से उबारने में मदद मिलीं है। उक्त हेल्प लाईन पर मात्र दो महीने में ही 350 से ज्यादा फोन कॉल्स प्राप्त हुए है, जिनमें से 144 प्रकरणों में संबंधित की काउंसलिंग की जाकर, उचित समझाईश दी जाकर समाधान किया गया है तथा अन्य साधारण प्रकार के प्रकरण पुलिस थाना कार्यवाही, परिवार परामर्श केन्द्र आदि से संबंधित होने पर उचित समाझाईश व मार्गदर्शन प्रदान कर, संबंधित को अग्रेषित किये गये है।
                संजीवनी हेल्प लाईन द्वारा अभी तक नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, जीवन से हताश एवं परेशान कई पीड़ितों की काउंसलिंग कर, उन्हे नकारात्मक विचारों से उबारने का प्रयास किया गया है-
·         बिचौली इन्दौर निवासी एक बच्ची के बहुत अधिक मानसिक तनाव में होने के कारण जीवन से हताश होने संबंधी फोन, संजीवनी हेल्प लाईन पर आया तो, टीम द्वारा तत्काल संबंधित से संपर्क कर, उचित समझाईश व कार्यवाही कर समस्या का समाधान किया गया।

·         एक प्रकरण में महिला के पति ने अपने भाई को पैसे उधार दिये थे, जो पैसे भाई द्वारा वापस नहीं देने पर, महिला के पति के डिप्रेशन में आने संबंधी फोन पर सूचना प्राप्त होने पर, पुलिस द्वारा उचित समझाईश व कार्यवाही कर प्रकरण का निराकरण किया गया।

·         अरविंदो हॉस्पिटल के पास कोई बच्ची आत्महत्या करने जा रही है संबंधी फोन कॉल आने पर, तत्काल संजीवनी की टीम द्वारा उस लड़की का संपर्क प्राप्त कर, उसे उक्त गलत कदम उठाने से रोका गया व उसकी काउंसलिंग कर उसे बचाया गया।

·         एयरपोर्ट रोड़ निवासी लड़की ने प्रेमी के परेशान करने के कारण अवसाद संबंधी फोन आने पर, टीम द्वारा संबंधित लड़की से संपर्क कर प्रकरण का काउंसलिंग के माध्यम से उचित समझाईश देकर निराकरण किया गया।

                इस प्रकार संजीवनी हेल्प लाईन पर लगातार प्राप्त होने वाले फोन काल्स पर इन्दौर पुलिस द्वारा नकारात्मक विचारों से ग्रसित पीड़ित लोगों की मदद की जा रही है। प्राप्त होने वाली इन सूचनाओं में पारिवारिक विवाद, पढ़ाई का टेंशन, व्यापार संबंधी परेशानी आदि से संबंधित समस्याओं के कारण मानसिक तनाव से ग्रसित होने वाले लोगों के विभिन्न प्रकार के प्रकरण प्राप्त हो रहे है, जिन पर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अंकुर रिहेब सेन्टर के डॉ अंकुर अग्रवाल, श्रीमती डॉ राजश्री पाठक, न्यू जीडीसी कॉलेज की प्रोफेसर व साइक्रेटिस्ट डॉ. खालिदा दुधाले एवं बच्चों की काउंसलिंग से जुड़ी संस्था के काउंसलरों द्वारा भी इस कार्य में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।

इन्दौर पुलिस की अभिनव पहल ''संजीवनी'' के हेल्पलाईन नंबर- 7049108080 पर इस प्रकार की किसी भी प्रकार की मदद के लिये संपर्क किया जा सकता है। नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, गलत कदम उठाने वाले व्यक्तियों को उक्त नकारात्मकता से उबारने के लिये ''संजीवनी'' हेल्प लाइन निरंतर प्रयासरत्‌ है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 109 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 23 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
15 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मार्च 2017 को 09 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 94 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017-पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केसर श्री के सामने सर्विस रोड स्कीम नं. 94, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 323 इन्द्रा नगर निवासी भरत पिता पाण्डूरंग ढाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2017 को  13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार काम्पलेक्स के पास शिवाजी नगर मेन रोड, इंदौर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 236 शिवाजी नगर निवासी प्रदीप पिता रमेश जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 23 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगयी।

11 गैर जमानती व 23 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मार्च 2017 को 11 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017-पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2017 को 14.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोराकुण्ड चौराहा, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले जूना रिसाला निवासी दुलीचंद्र उर्फ श्रीचंद पिता सुंदरदा सिन्धी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2017 को 18.25 बजे, हेमराज जिराती की दुकान के पीछे तलाईनाका सिमरोल, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुये मिले मोहन पिता गंगाधर, विनोद पिता रामचंद्र,मनोहर पिता कन्हैयालाल तथा हेमराज पिता रूपराम बनारसी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बसी पिपरी आरोपी की किराना दुकान के पीछे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बसी पिपरी निवासी अनिल पिता चरत सिंह बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2017 को 13.35 बजे, जायसवाल की चाल रेलवे पटरी के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, इकबाल भाई का मकान गली गुलजार कॉलोनी निवासी मोहम्मद मोहसीन पिता मोहम्मद उदरीश कुरैशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपये कीमत की 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2017 को 22.15 बजे, दरगाह के पासहरसोला, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम अम्बाचंदन निवासी सुनील पिता केशर सिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2017 को 13.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाका बडी पुलिया के पास महू, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नदि किनारे पेंशनपुरा निवासी लक्की वर्मा पिता जगदीश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2017 को 20.45 बजे जूना रिसाला, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जूना रिसालाल निवासी रवि पिता दीनदयाल नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।