Thursday, March 30, 2017

नर्सिंग होम एसोसियेशन इन्दौर द्वारा सिनियर सिटीजन को सुविधाओं देने वाले एमओयू किये गये साइन


इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर शहर में रहने वाले सिनियर सिटीजन की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के निवारण हेतु, अति. पुलिस अधीक्षक व नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिस इन्दौर, श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस अन्तर्गत नगर सुरक्षा समिति द्वारा सिनियर सिटीजन्स पुलिस पंचायत के सदस्यता का अभियान चलाया जा रहा है।
                आज दिनांक 30.03.17 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर सभागार में एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन इन्दौर ब्रांच के पदधिकारी डॉक्टरों एवं नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टरों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर इन्दौर पुलिस के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे की विशेष उपस्थिति में, एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रेसिडेन्ट डॉ. विजय हरलालका, सेकेट्री डॉ. धीरज गुप्ता व ज्वाईंट सेकेट्री डॉ. के.पी. सिंह एवं डॉ. जी.एस टूटेजा व अन्य नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर्स एवं नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारीगण श्रीरमेश शर्मा, श्री अमरजीत सिंह सूदन, श्री संतोष सिंह यादव, श्री बी.डी. कुशगोतिया, श्री कौशल तिवारी तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
                इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर्स द्वारा अपनी कार्य के दौरान होने वाली परेशानियों एवं समस्याओं के बारें में बताते हुए बताया गया कि-
·         हॉस्पिटल में ईलाज के लिये आने वाले रोगियों के परिजनों द्वारा पीड़ित की मृत्यु व बिल आदि के सबंध में आये दिन डॉक्टर्स एवं हॉस्पिटल के कर्मचारियों के साथ अनावश्यक वाद-विवाद व झगड़े मारपीट की जाती है। इसके लिये एक हाट लाईन बनायी जावे, जिससे उक्त प्रकार के विवाद की सूचना तत्काल पुलिस को मिल सके व पुलिस त्वरित कार्यवाही कर स्थिति को नियंत्रित कर सके।
·         उक्त प्रकार के प्रकरणों में पुलिस द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्यवाही की जावे।
·         शहर में फर्जी व झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर सखत कार्यवाही की जावें।
·         एमएलसी के केसेस में होने वाली देरी व असुविधा से बचने के लिये, एमएलसी को आनलाईन किया जावें।
               
                अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा उपरोक्ट डॉक्टर्स की समस्याओं को जाना व उनके निराकरण हेतु उचित कार्यवाही करने का आश्वासनभी दिया गया व अस्पतालों में होने वाली मारपीट आदि घटनाओं के रोकथाम हेतु अस्पताल में उन्नत किस्म के सीसीटीवी कैमरे लगाने का बताया। साथ ही साथ इन्दौर पुलिस द्वारा सिनियर सिटीजन की सुरक्षा एवं देखभाल को दृष्टिगत रखते हुए चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा बनने के लिये गणमान्य डॉक्टर्स को प्रेरित करते हुए, इसमें अपना अभिन्न योगदान देने के लिये आगे आने का कहा। जिस पर पुलिस को अपनी समस्याओं को बताने के लिये आये डॉक्टर्स द्वारा अपने नर्सिंग होम व क्लिनिक पर आने वाले कार्डधारी सिनियर सिटीजन्स को विद्गोष रियायत देनें के लिये इन्दौर पुलिस के साथ एमओयू साइन किये गये।
                पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं देखभाल को दृष्टिगत रखते हुए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रियायत देने के लिये अभी तक शहर के अस्पतालों, पैथोलॉजी लेबो व मेडिकल स्टोर्स सहित करीब 50 एमओयू साइन किये जा चुके है।





फर्जी ट्रक से माल की अफरातफरी करने वाला गिरोह, पुलिस थाना आजादनगर की गिरफ्त में, अफरा तफरी कर ले जा रहे 6 लाख रूपयें कीमत के गुड़ से भरा ट्रक भी जप्त फर्जी नम्बर प्लेट व डाईयों की मदद से इंजन व चेसिस नम्बर बदलकर, देते थे धोखाधड़ी को अंजाम


इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस थाना आजादनगर को ऐसे गिरोह को पकडने मे सफलता मिली है जो कि फर्जी ट्रक में माल लोड करके उसको जहां पर भैजा जाता था वहां पर नही ले जा करके कही ओर ही उक्त माल को बैच देते थे और उक्त धोखाधडी करके अवैध लाभ कमाते थे।
                पुलिस थाना आजादनगर की टीम को मुखबीर से खबर मिली थी कि, फर्जी ट्रक क्रमांक एमएच-15/एके-3349 गाडरवारा से गुडलक ट्रांसपोर्ट के जरिये माधवसिंह रघुवंशी का 16 टन गुड कीमती 6 लाख रुपये का लेकर के लातुर कोल्ड स्टोर में भंडारण के लिये दिनांक 23.03.17 को रवाना किया गया था जो लातुर महाराष्ट्र न जाकर के वहां से उस ट्रक को उज्जैन मे बेचने ले जा रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना आजादनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ट्रक सहित पकड़ लिया। पकडे गये आरोपियो मे आरोपी 1. मोहम्मद फिरोज पिता शमसुद्दीन (45) नि मेवाती मोहल्ला जेल रोड थानाएमजी रोड इन्दौर तथा 2. संदीप पिता रमेश (23) निवासी अमली कराडिया थाना देपालपुर जिला इंदौर है। आरोपियो के पास मे भारी मात्रा मे ट्रक के फर्जी नंबर बनाने वाले स्टीकर व चैचिस नंबर तैयार करने हेतु अल्फाबेटिकल व नंबरिग करने वाले डाई तथा फर्जी पहचान पत्र मिले है, जिससे वे ट्रक का इंजन व चैचिस नंबर व ट्रक नंबर बदल करके अफरातफरी करते थे। आरोपियो को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है। उक्त शातिर धोखेबाजों के पकड़ाने पर इनके गिरोह का पर्दाफाद्गा करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिये गये है।
                उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा पूछताछ की गयी तो पता चला कि घटना मे प्रयुक्त ट्रक भी चोरी का है जिसके बारे मे व घटनाओ के बारे मे पूछताछ करने पर उन्होने गिरोह का सरगना सलीम पठान निवासी खजराना के बारें में जानकारी मिलीं है, जिसकी सरगर्मी से की तलाश की जा रही है। उसके पकडाने पर बडे रैकेट का खुलासा हो सकेगा। पुलिस थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर से मिली जानकारी के अनुसार वहां पर बहुत से शकर, दाल, गुड के ट्रक केअफरातफरी करने के मामले दर्ज है। जो सभी एक साल की अवधि के होकर के इसी गिरोह द्वारा उक्त घटनाये की गयी है। थाना गाडरवारा पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 295/17 धारा 407 भादवि का कायम किया गया है, जिसमें आरोपियो से पुछताछ की जा रही है तथा पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा भी उक्त गिरोह के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी सलीम की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस अधिक्षक इंदौर पूर्व द्वारा 5000 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गयी है।

                उक्त धोखेबाजों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में आर. विश्वास की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




दो शातिर चोर, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में आरोपियों के कब्जे से मोबाइल व् टेबलेट बरामद,


इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा दो शातिरचोरों को माल मश्रुका सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.01.17 को फरियादी कपिल पिता राजेश द्वारा टेबलेट चोरी होने की रिपोर्ट की गयी थी, जिस पर अप. कं्र. 29/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा फरियादी अभिमन्यु द्वारा मोबाईल चोरी होने की रिपोर्ट पर अप.क्रं. 224/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर, पतारसी की जा रही थी।
क्षेत्र में बढ़ती मोबाईल चोरी आदि की घटनाओं पर नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना विजय नगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सी-21 मॉल के पीछे दो लड़के रोड़ किनारे खड़े होकर मोबाईल व टेबलेट बेच रहे है। उक्त सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर कार्यालय एवं थाना विजय नगर की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे तो वहां पर दो लड़के मोबाईल बेचते हुए दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे मोबाईल आदि के बारें में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम 1.विक्की उर्फ विक्रांत पिता विपिन झा (19)निवासी 447/5 सर्वहारा नगर इन्दौर एवं 2. जयेश उर्फ जद्गयू पाण्डे (19) निवासी 13/12 विजय नगर इन्दौर बताया, जिनके कब्जे से मोबाईल व टेबलेट बरामद किया गया।

उक्त आरोपियो को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव, सउनि अमर सिंह राजपूत, अखिलेश सिंह चौहान एवं नपुअ विजय नगर कार्यालय के सउनि संजय भदौरिया, आर. जितेन्द्र सेन, आर. लोकेन्द्र तथा आर. सौरभ सिंह की सरहानीय भूमिका रही।


मोबाइल एवं चेन चोरी करने वाला अज्जू पारदी, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से तीन मोबाईल व एक सोने की चेन बरामद मंहगे मोबाइल के शौक में पाकेटमारी छोड़ बना मोबाइल चोर,


इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा सम्पित्तसंबंधी अपराधियो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया था। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर द्वारा क्राइम ब्रांच को ऐसे बदमाशो की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राइम ब्रांच की टीम ने अज्जू राठौर पिता नौगत राठौर उम्र 24 साल जाति पारदी निवासी अहीरखेड़ी कांकड़ झोपड़पट्टी द्वारिकापुरी इंदौर को थाना जूनीइंदौर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया हैं।

       ज्ञातव्य हैं कि काफी दिनो से शहर में मोबाइल चोरी की घटनाएं हो रही थी इसलिए क्राइम ब्रांच ने मोबाइल चोरी करने वाले बदमाशों को पकडने के लिए मुखबिरो को लगाया था। आरोपी अज्जू राठौर मंहगे मोबाइल चोरी करने का शौकीन है तथा हाथ की सफाई में माहिर है। आरोपी अज्जू राठौर राह चलते लोगो की जेब से उनका सामान चुरा लेता है। आरोपी अज्जू राठौर से पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह पहले पाकेटमार था परंतु मंहगे मोबाइल रखने के शौक में उसने मोबाइल चोरी करना शुरू कर दिया और इसी दरम्यान उसने महिलाओं के गले से सोने की चेन चुरा लेने की कलाभी सीख ली थी। आरोपी अपनी झोपड़पट्टी के आसपास के लड़को को अपनी हाथ की सफाई के कारनामे दिखाता रहता था और उनकी वाहवाही लूटता था। उसने परदेशीपुरा, तुकोगंज, एमजीरोड थाना क्षेत्रो में मोबाइल चोरी की वारदाते की है। इसके अलावा आरोपी ने जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सोने की चेन भी चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी से तीन नग मोबाइल एवं एक सोने की चेन जप्त हो चुके है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी वारदातो के खुलासा होने की संभावना है।


अवैध गांजे के कारोबार पर क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में एक गांजा तस्कर गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।

            क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बडवाह रोड पर ग्राम गोखनिया थाना तेजाजी नगर इंदौर एक मोटर सायकल पर कोई अवैध गांजा लेकर आरहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही कर टोल गेट तेजाजी नगर के पास से आरोपी दीपक पिता रामकिशन गोयल (24) निवासी ग्राम गोखनिया थाना तेजाजी नगर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक हीरो होंडा सीडी डिलक्स एमपी-09/एमके-2991 पर एक खाद की बोरी में रखी करीबन 05 किग्रा अवैध गांजा जप्त किया गया। आरोपी ने पूछातछ में बताया कि वह मूल रूप से खेती व दूध का व्यवसाय करता है, जो बडवाह तरफ से गांजा लाकर सप्लाई करता रहा था। शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की कहां-कहां खरीदी बिक्री करते है, पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही
104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में
               
इन्दौर 30 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 05 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संत टपाल घाटी अनार सिंह के मकान के सामने रोड पर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले कल्लू पिता गणपत बंजारा, रामदास पिता नारायण पंवार, विजय सिंह पिता अनार सिंह तथा अन्ना पिता विश्राम बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 11.00 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरूबाबा मंदिर के पास, पाटनीपुरा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 151/1 पाटनीपुरा नेहरू नगर निवासी हरीश पिता जगदीश बाथम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध स्प्रिटयुक्त बदबूदार शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 141, सांवेर रोड शांतीनगर बालाजी बिहार निवासी गोलू उर्फ महेश पिता बाबूलाल देवडा तथा दुर्गा पटेल की चाल बाणगंगा निवासी जगदीश पिता गोवर्धन गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस जप्त किये गये।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 12.20 बजे नानी का बाडा अमरटेकरी, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 59, अमर टेकरी निवासी गणेश पिता प्रहलाद कडमकार कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 13.50 बजे सरकारी स्कूल के सामने, आदर्श बीजासन नगर परदेशीपुरा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले सरदार उर्फ अंकित पिता मुकेश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 30 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

21 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनीआजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गयी।

02 गैर जमानती व 03 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संगम नगर में सांई मंदिर का बगीचा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले नौशाद अली पिता मुमताज अली, रोहित उर्फ थापा पिता घनश्याम, विश्वास उर्फ पिण्टू पिता चिमन भाई, प्रदीप उर्फ धनराज पिता श्यामलाल, इरफान उर्फ चिकना पितामोह. कमरूददीन, संतोष पिता बलराम जाट, विजय उर्फ लाला पिता अनिल ठाकुर तथा लव कुमार पिता गोपाल बापू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार 70 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी 11 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी घनश्याम पाटीदार का खेत ग्राम आकवी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गवली पलासिया निवासी घनश्यामि पता भागीरथ पाटीदार, गवली पलासिया निवासी सुनील उर्फ मडू पिता रामगोपाल, केलोद निवासी संजय पांडे तथा नंदानगर निवासी पिन्टू उर्फ नवदीप उर्फ नवनीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को बडी बिल्लोद बेटमा, इंदौऱ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बडी बिल्लोद निवासी संतोष पिता रामगोपाल तथा इंद्रा आवास कॉलोनी निवासी मोहन पिता नाथू भील को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से कुल 4040 रूपये कीमत की 74 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 12.05 बजे, मनाल होटल के सामने विश्वासनगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यही के रहने वाले नागुलाल पिता रणछोडलाल धोबी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को महू थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम चौरडिया पाताल पानी के पास निवासी भीम डावर पिता लक्ष्मण डाबर, कृष्णापुरा रिसाला निवासी कालू रावत पिता चंद्रपाल रावत तथा राज मोहल्ल महू निवासी ठाकुर पिता शिवनलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 58 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 01.30 बजे, 14 अहिल्या पल्टन खजूर चौक के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अहिल्या पल्टन निवासी सावन पिता नरेन्द्र सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।