Monday, April 3, 2017

गांजा तस्कर प्रकरण के दो और आरोपी पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017- दिनांक 16.02.17 को पुलिस थाना आजादनगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिनेश पिता देविसिहं जाति भिलाला (19) निवासी ग्राम बागलिया थाना मनावर को एक किलो 700 ग्राम गांजा के साथ मे पकडा गया था। जिसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी तथा आरोपी का पुलिस रिंमांड प्राप्त कर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा गांजा लक्की उर्फ उदय पिता रमेश मालवीय को गांजा दिये जाने का बताया जिससे टीम द्वारा आरोपी लक्की उर्फ उदय को दिनांक 04.03.17 को गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण मे आरोपी दिनेश गांजा कहा से लाया उसके संबंध मे पुलिस थाना आजादनगर की टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। आज दिनांक 03.04.17 को पुलिस थाना आजाद नगर की टीम को उक्त गांजा तस्करी प्रकरण के दो आरोपियों को पकडने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी दिनेश उसी के गांव के अरुण पिता सुरेश जाति बलाई उम्र 21 वर्ष निवासी बागलिया थाना मनावर तथा श्रीराम पिता मांगीलाल जाति भिलाला उम्र 20वर्ष निवासी बागलिया से गांजा लेकर के इंदौर लक्की को बैचने आया था। दोनो आऱोपियो श्रीराम और अरुण को गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके उनसे से सखती से पूछताछ कर आरोपियों की निशादेही पर 500-500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनो आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है कि वे गांजा कहा से लाते है तथा और कौन-कौन इस गांजा तस्करी में संलिप्त है। 
     उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के.एल. डांगी एवं उनकी टीम के उनि एस.एन.एस चौहान, उनि मनोज कटारियो, प्रआऱ प्रवेश, आर विश्वास, आर धर्मैन्द्र आऱ अनिल मालवीय का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।                                                

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी 24 घण्टे मे गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017- दिनांक 01.04.17 की रात्रि मे सुखलिया क्षेत्र मे रहने वाले प्रेम चौहान ने घर पर अपनी पत्नी पिंकी की खाना खराब बनाने की बात पर से सब्जी काटने वाले चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी तथा घटना के तुरन्त बाद फरार हो गया, जिससे उक्त सूचना पर पुलिस थाना बाणगंगा पर अपराध क्र. 340/2017 धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध किया गया था। 
           पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा हत्या के उक्त आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी तथा अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित रूप से आरोपी की तलाश विभिन्न स्थानों पर की गयी, सूचना के आधार पर टीम द्वारा रातों-रात आरोपी की तलाश उसके रिस्तेदारी भांगिया, अलवासा आदि अन्य सम्बंधित स्थानों में की गयी जो टीम द्वारा कडी मेहनत से आज दिनांक 03.04.17को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 24 घण्टे की अंदर फरार आरोपी प्रेम पिता मदन सिंह चौहान निवासी सुखलिया, इंदौर को सुखलिया क्षेत्र से पकडा गया। जिसने अपनी पत्नी पिंकी की हत्या करना कबूल किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 
           हत्या के उक्त फरार आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनकी टीम प्र.आर. रावेन्द्र सिह व आर. राममिलन की सराहनीय भूमिका रही है।

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 03.04.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्रीनेमी मारू, डायरेक्टर सीएचएल अपोलो, अस्पताल, इंदौर तथा श्री हंस कुमार जैन, फार्मा. डिस्टीब्यूटर, दवा बाजार, इंदौर के साथ संवाद किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश जैन, फाउण्ड़र, सिटीजन कॉप द्वारा किया गया ।
       श्री नेमी मारू के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.          इंदौर पुलिस द्वारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी ''सीनियर सिटीजन'' योजना के तहत सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल भी जुड़ने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर हैं, जिससे निश्चित ही वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ।
02.     डायल-100 सेवा में लगे वाहनों में First add box रखा जावे, जिससे दुर्घटना होने पर पीड़ित को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो सके तथा डायल-100 में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को सड़क दुर्घटना, इलेक्ट्रिक शॉक, सांप काटना आदि जैसी घटनाएं घटित होने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना स्थल पर प्रथमतः दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार हेतु बुनियादी प्रशिक्षण दिया जावे। उक्त प्रशिक्षण में सीएचएल अपोलो, हॉस्पिटल द्वारा सीनियर डॉक्टरों की टीम पुलिस अधिकारियों को पुलिस केम्प के माध्यम से प्रशिक्षण दिये जाने हेतुतत्पर हैं।

श्री हंस कुमार जैन के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.          बहुत से लोग यातायात नियमों के बारें में बिल्कुल नहीं जानते हैं, क्योकिं उन्हे कभी सिखाया नहीं गया । इस हेतु स्कूलो के पाठ्‌यक्रम में यातायात नियमों के बारे में पढ़ाया जावे, जिससे निश्चित ही लोगो में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आएगी ।
02.     यातायात संबंधी नियमों एवं दिशा निर्देशों की जानकारी छोटे पॉकेट आकार के कागजो में अंकित कर न्यूज पेपर विज्ञापन एवं स्लिपों के माध्यम से आम जनता को संदेश दिया जावे, कि यदि आपके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया, तो आपके विरूद् तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
03.     यातायात के चैकिंग पाईंट की जगह बदल-बदल कर इस तरह से लगायी जावे कि आमजन में यह संदेश जावे, कि यातायात पुलिस कही भी आपको पकड़ सकती हैं, जिससे वह निश्चित ही शहर में यातायात नियमों का पालन करेगा, जिससे यातायात दुर्घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा ।
इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 78 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 03 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को 02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, शाहनवाज पिता शौकत, इमरान पिता मुन्ना, शाबिर पिता अकबर हुसैन, बंटी पिता कन्हैयालाल, जफर पिता साबिर खान गौर पिता अश्विनी, जावेद पिता कादिर तथा वसीम पिता असलम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 10 हजार 160 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03अप्रेल 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा दरवाजा गेट के पास चमार मोहल्ला, खजराना़, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिली चमार मोहल्ला निवासी दरियाबाई पति चंदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुण्ड हनुमान मंदिर के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कुम्हारखाडी निवासी अनिल पिता पन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 03 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीषअग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को 03 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर,वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौशाला गेट के सामने तेलीखेडा महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, सागर पिता दिनेश पंवार, अमर पिता परमानंद बैरागी, मनीष पिता देवचंद पंवार तथा रोहित पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 785 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
               
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को 22.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज मोहल्ला राहुल भूरा के मकान के पीछे नाले किनारे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1221 राज मोहल्ला महू निवासी राहुल वर्मा पिता भूरा वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल2017 को 12.30 बजे, ग्राम बडी कलमेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बडी कलमेर निवासी राधेश्याम पिता धन्ना लाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2.5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रेल 2017 को 10.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान के सामने बीजलपुर, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, टंकी चौक मकान नंबर 215 बीजलपुर निवासी महेश पिता कैलाश सेठ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से क्रमशः एक चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद् कर कार्यवाही की गयी है।

बच्चा अपहृत कर बेचने वाला गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

गिरोह में मेरिज ब्यूरा का संचालक भी पुलिस की गिरफ्त में
स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनवाडी से संबंधित आषा कार्यकर्ता पुलिस की गिरफ्त में


इंदौर दिनांक 02 अप्रेल 2017ः- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में शातिर बच्चा चोर गिरोह को धर-दबोचने हेतु निर्देशित किया गया उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री मो.युसूफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राॅच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम को उक्त गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना भंवरकुआ जिला इन्दौर पर मांगी पिता कल्लू भिलाल निवासी ग्राम भिकूपुरा थाना उदयनगर जिला देवास हाल मुकाम आईटी पार्क चैराहा टिंचिंग कम्पाउंड के पास भंवरकुआ इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14.03.17 को आईटी पार्क चैराहे पर सुमित उर्फ कागू अपने भाई बहनों के साथ खेल रहा था तभी कोई अज्ञात व्यक्ति सुमित उर्फ कागू को अपहरण कर ले गया। फरियादी मांगी पिता कल्लू की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 152/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इसी बीच क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला दो वर्षीय बच्चे को गोद दिलाने के नाम पर बेचने की चर्चा कर रही है। उस सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना भंवरकुआ की संयुक्त टीम तैयार कर योजना बनाकर राजा (काल्पनिक नाम) को ग्राहक बनाकर उस महिला से सौदे की चर्चा की गई। योजना के अनुसार सौदा कर पूर्व से नियत स्थान पर बच्चे को लेकर परिवारजनों से मिलने के बहाने बुलवाया गया तथा योजनाबद्ध तरीके से जब आरोपियान बच्चे को लेकर पूर्व से नियत स्थान पर पहुंचे तो अपहृत बच्चे के साथ आये सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा एवं उनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम (1) राजू उर्फ कालू पिता मदन सिंह ठाकुर निवासी ग्राम ठीकरी थाना उन जिला खरगोन, (2) लाला सोलंकी (48) निवासी  सराफा बाजार जोधपुर राजस्थान हाल महू इंदौर (3) शाहील उर्फ अली पिता हनीफ खान निवासी झुमरू कालोनी इंदौर (4) संगीता पति विमल देवङा (35) निवासी अरिहंत नगर बताया। 
                            आरोपी राजू उर्फ कालू ठाकुर से पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी शाहिल उर्फ अली खान के साथ एक्टिवा गाडी से घूम-घूम कर छोटे बच्चों की तलाष करते समय घटना स्थल पर सुमित उर्फ कागू अकेला दिखाई दिया जिसे आरोपीगणों ने दो चाकलेट दी जिसे बच्चा खा रहा था तभी उसे गाडी पर बैठाकर वहां से भाग गये और बच्चे को ले जाकर बच्चे को सीधे अपनी मुहबोली बहन रंजना निवासी मुखर्जी नगर बाणगंगा के पास छोड दिया तथा यह बताया कि उसने बच्चे को गोद लिया है। इसके बाद अपहृत बच्चे सुमित उर्फ कागू को अरिहंत नगर रखा गया एवं संगीता व लाला सोलंकी के द्वारा अपहृत बच्चे को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाष किये जाने पर क्राईम ब्राचं द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ के साथ कार्यवाही करते हुये बच्चे को रिहा कराते हुये सभी आरोपियों को पकडा गया। 
पुलिस द्वारा पकङे गये व्यक्तियो से अन्य अपराधो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी द्वारा अन्य कौन-कौन सी घटनाऐं कारित की गई एवं किन बच्चों को इन्दौर से अपहृत कर आसपास बेचा गया है, इस संबध में पूछताछ की जा रही है। 
उल्लेखनीय तथ्य यह है कि संगीता विगत 7 सालों से आषा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है तथा एमवायएच, जिला अस्पताल, मल्हारगंज अस्पताल में गृभवती महिलाओं को लाने ले जाने का काम करती है जिससे कई महिलााओं तथा अस्तताल में काम करने वाले स्टाफ से संपर्क है। मुख्य आरोपी राजू उर्फ कालू ठाकुर की मुलाकात संगीता से चन्दन नगर जिला अस्पताल में हुई थी तभी से यह संगीता से संपर्क में था। शाहिल उर्फ अली खान और राजू उर्फ कालू ठाकुर पन्नी गलाने की फेक्ट्री सांवेर रोड में एक साथ काम करते थे। लाला सोलंकी मूल रूप से सराफा बाजार जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है जो महू में रहता था और मेरिज ब्यूरो चलाकर लोगों से ठगी का काम भी करता था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है जिससे अन्य घटनाओं के खुलासा होने की संभावना है।