Wednesday, April 5, 2017

धोकाधड़ी के प्रकरण में फरार व् 5000 रु ईनामी बदमाश, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त मे


इन्दौर 05 अप्रेल 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश  कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा लंबे समय से फरार थाना कनाड़िया के इनामी आरोपी को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना द्वारा आज दिनांक 5.04.17 को मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर थाना कनाड़िया के अपराध क्र.294/16 धारा 420,467,468,471 भादवि में घटना दिनांक से फरार आरोपी सलीम पिता अबीब दाद निवासी निपानिया रोड खजराना इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।उक्त आरोपी घटना दिनाक से ही फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे,उक्त आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) द्वारा 5000-/-रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।आरोपी थाना कनाड़िया के प्रकरण में फरार होने से आरोपी को थाना कनाड़िया सुपुर्द किया गया।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा,उ.नि श्याम किशोर त्रिपाठी,आर.990 जीतेन्द्र, आर. 3087 राजेश व आर. 490 राजेश कुमावत की महवपूर्ण व् सराहनीय भूमिका रही।

फर्जी दस्तावेजो से फाइनेंस कंपनी को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में



·           फर्जी वोटर आय.ड़ी और आधार कार्ड बनाये
·           मोबाइल एप्लीकेशन का करते थे उपयोग
·           मुख्य सरगना फाइनेंस कंपनी का पूर्व कर्मचारी
·           फर्जी चेक बुक का भी किया प्रयोग

इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा बताया गया कि, क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फायनेंस कम्पनी से लगभग 6 लाख के मोबाईल की धोखाधडी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर, मुखय आरोपी सहित गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफतार कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी एवं अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि, होम क्रेडिट फायनेन्स प्रा.लि. के लीगल प्रतिनिधि अंकित सारडा द्वारा उमनि इन्दौर को एक शिकायत पत्र प्रस्तुत कर लगभग 6 लाख रूपयें के मोबाईल की धोखाधडी होना बताया गया था। शिकायती आवेदन पत्र की जांच में पाया गया कि, होम क्रेडिट इन्डिया फाइनेंस की ओर से उनके कर्मचारियोद्वारा कुल 19 मोबाइल दुकानो से 6 लाख रूपये मूल्य के कुल 36 मोबाइल की खरीदी में 4,48,505/- रूपये का फाइनेंस किया गया था परन्तु इन 36 मोबाइल की कोई भी किश्त लगभग 6 - 7 माह बीत जाने के पश्चात भी जमा नही करने से कंपनी के कर्मचारियो द्वारा उनकी और से दिये गये पहचान पत्र मे उल्लेखित पतो पर तस्दीक करते सभी पते गलत होना पाया गया।           
जांच के दौरान फायनेन्स कम्पनी के दस्तावेजो का सूक्ष्मता से अध्ययन करने एवं उसमें प्रयुक्त की गई असल फोटोग्राफ्‌स एवं दुकानदार से चर्चा करने पर यह जानकारी मिली की लगभग सभी लडकों की बोलचाल एवं वेशभूषा ग्रामीण परिवेश की थी। उक्त जानकारी के आधार पर स्थानीय कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों से इन्दौर के आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण परिवेश के बच्चों की जानकारी ली गयी, जिसके आधार पर एक लडके की फोटो को पहचाना जाकर बताया कि यह जिला सीहोर के ग्राम दरखेडा का रहने वाला कुलदीप सिंह ठाकुर है। प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा ग्राम दरखेडा में रहने वाले कुलदीप सिंह ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह काम अरनिया गाजी तह. आष्टा जिला सीहोर के शक्ति ठाकुरनामक लडके ने करवाया है जो राऊ में किराये के मकान में रहता है।
                क्राईम ब्रांच टीम द्वारा दरखेडा तह.आष्टा से तत्काल ही राऊ पहुंचकर शक्ति ठाकुर को हिरासत में लिया गया जिसके साथ उसके दो अन्य साथी के.पी. उर्फ कृष्णपाल एवं वीरेन्द्र सिंह भी पाये गये। इस घटना के मुखय साजिशकर्ता के बारे में शक्ति से कडाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि, होम क्रेडिट फायनेन्स कम्पनी में उसके दो साथी दिग्विजय सिंह पिता राजेन्द्र सिंह भाटी निवासी ग्राम अमोना तह. टोंकखुर्द जिला देवास और दुष्यन्त सिंह पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम बागेर तह. आष्टा जिला सीहोर काम करते थे जिन्होने कम्पनी से नौकरी छोड दी है और उन्ही के कहने पर शक्ति एवं उसके साथियों ने फर्जी आधार कार्ड एवं वोटर आय.डी. कार्ड पर फायनेंन्स कर धोखाधडी की गई है।

                क्राईम ब्रांच टीम द्वारा इस धोखधडी के मुखय षडयंत्रकर्ता दिग्विजय सिंह भाटी एवं उसके भांजे दुष्यन्त उर्फ बन्टी उर्फ सौतन भाटी सहित कुल 15 अन्य आरोपियों के विरूद्व धारा 417,419,420,467,468,470,471,120-बी भादवि का अपराध पंजीबद्व कराया गया है। जिसमें से 11 आरोपियों 1. दिग्विजय सिहं भाटी पिताराजेन्द्र सिहं भाटी निवासी ग्राम आमोना टोकखुर्द जिला देवास, 2. दुष्यंत पिता राजेन्द्र सिहं भाटी निवासी ग्राम वागेर तह.आष्ठा जिला सिहोर, 3. कृष्णपाल पिता मानसिहं निवासी आष्ठा जिला सीहोर 4. शक्ति पिता लाखन सिहं निवासी अरनिया गाजी जिला सीहोर, 5. कुलदीप पिता अकेसिहं ठाकुर निवासी दरखेडा जिला सीहोर 6. रविन्द्र पिता राजेन्द्र सिहं निवासी विशूखेडी जिला सीहोर, 7. बूधन पिता बहादुर सिहं निवासी विशूखेडी जिला सीहोर, 8. विरेन्द्र पिता कमल सिहं ठाकुर निवासी अरनिया गाजी जिला सीहोर, 9. गजेन्द्र पिता कमल ठाकुर निवासी भवरीकलां जिला सीहोर, 10. विरेन्द्र पिता विक्रम सिहं निवासी वागेर जिला सीहोर तथा 11. सूरज सोनी पिता शंकरलाल सोनी निवासी कजलास जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया है।        
प्रकरण में आरोपी 1. सचिन निवासी महूडिया जिला सीहोर, 2. रवि ओसवाल निवासी कजलास जिला सीहोर, 3. राहुल विश्वकर्मा निवासी कजलास जिला सीहोर, 4. पवन निवासी अरनिया गाजी जिला सीहोर, 5. विरेन्द्र भाटी निवासी आमोना जिला देवास तथा 6. राजकुमार निवासी खुटखेडा जिला देवास की गिरफ़्तारी शेष है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.           
आरोपियो से की गयी विस्तृत पूछताछ में मुखय षडयन्त्रकर्ता दिग्विजिय ने बताया कि उसने काफी दिनों तक कम्पनी में सेल्स असिसटेन्ट के पद पर कार्य किया था जिसे कम्पनी द्वारा सही रिकवरी नहीं किये जाने पर नोटिस दिया गया था जहां से वह फरार हो गया। कम्पनी में कार्य करने के दौरान उसे फायनेन्स प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी हो गई थी जिसका फायदा उठाकर जिला देवास एवं सीहोर के ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लडकें जो इन्दौर में पढई करने के लिए इन्दौर आये हुए थे के फर्जी आधार कार्ड एवं वोटर आय.डी. कार्ड स्वयं के एवं अपने साथी के.पी. उर्फ कृष्णपाल ठाकुर एवं शक्ति ठाकुर के लैपटॉप से बनाये गये और इस आधार पर होम क्रेडिट फायनेन्स कम्पनी से ही फायनेन्स करा लिये गये।  
                होम क्रेडिट कम्पनी से ही फायनेन्स कराये जाने के पीछे विशेष मंशा यह रही कि यह कम्पनी रिपेमेन्ट के तीन ऑप्शन अपने कस्टमर को देती है जिसमें दुकानदार को नगद भुगतान, ई.सी.एस. और पे.यू. गेटवे से भुगतान किया जा सकता है। दिग्विजय सिंह द्वारा लगभग सभी फायनेन्स में नगद भुगतान का ऑप्शन चुना गया ताकि किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता न पडे। एक स्थान पर किये गये फायनेन्स में ई.सी.एस. का ऑप्शनचुना गया और अपने साथी शक्ति सिंह के इडसइंड बैंक के चेक पर गलत नाम अंकित पर दिया गया जो सही खाता नम्बर न होने से बांउस हो गया।       
                घटना में गिरफतार दो आरोपियों को छोडकर शेष आरोपी इन्दौर में अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत है। दोनो मुखय षडयंत्रकारी दिग्विजय एवं दुष्यन्त ने पढाई छोड दी है। आरोपियों द्वारा फायनेन्स कराये गये मोबाईल 1 से ढेड हजार रूपये कम कीमत पर भंवरकुआ एवं नॉवेल्टी मार्केट की दुकान में बेचना बताया गया है, जिनकी बरामदगी की जा रही है। आरोपियों द्वारा इस धोखाधडी से अर्जित राशि का उपयोग अपने शौक मौज के लिए किया गया है जो अलग अलग स्थानो पर पार्टी करते थे।

इस प्रकार क्राईम ब्रांच एवं थाना तुकोगंज द्वारा संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण कार्यवाही की जाकर धोखाधडी कारित करने के उद्वेश्य से बनाये गये फर्जी दस्तावेजो के आधार पर 36 मोबाईल फोन को फायनेंस कराकर धोखाधडी करने वाले 11 आरोपियों को गिरफतार कर थाना तुकोगंज को सुपुर्द किया गया है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 05 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
09 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2017- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलोद करताल बायपास रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कैलोद करताल इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता भेरूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिलनाथ कैम्प कुलकर्णी भट्‌टा से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें यहीं के रहने वाले शिवा पिता राजेन्द्र मरमट को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 05 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

22 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 102जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिलें 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2017-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पार्श्वनाथ कालोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, राजेश पिता कालूराम बर्मन, रमेश पिता पूजन पंवार, सावन पिता देव कुशवाह, प्रेम पिता परसराम सितलानी, राजेश पिता नारायणदास तलरेजा, राज पिता बालाजी मराठा, सईद पिता नूर मोहम्मद, संजय पिता अशोक सिन्वानी तथा मुकेश पिता रामलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक लाख 9680 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 20.30 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जैन पेट्रोल पंप के पास देपालपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बड़ौली हौज निवासी मोहनसिंह पिता देवीसिंह कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 12.25 बजे, चोईथराम मण्डी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 91-92 सी बुद्ध नगर इंदौर निवासी शिवराम पिता शंकर मोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 18.30 बजे, नेहरू नगर राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाली ममताबाई पति सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2017 को 14.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेटमा नाका देपालपुऱ सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अयोध्या बस्ती देपालपुर निवासी मुकेश पिता नारायण भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।