Wednesday, April 12, 2017

फायनेंस शुदा ट्रको की हेराफेरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, आरोपियों के कब्जे से ठगी किये करीब 45 लाख के तीन ट्रक बरामद


इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल 2017- पुलिस थाना हीरानगर में पदस्थ प्रधान आरक्षक लक्ष्मण वास्कले को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि झाबुआ निवासी रजा और उसका साथी सईदू एक बडे गिरोह से जुडकर फायनेंस शुदा ट्रकों के मालिकों की मजबूरी का फायदा उठाकर, उनके साथ ठगी कर फायनेंस की बाकी किश्तें चुकाने का आश्वासन देकर उनसे ट्रक ख़रीद लेने की झूठी लिखा पढी कर उनका ट्रक गायब कर देते हैं। गिरोह के द्वारा म.प्र. गुजरात, राजस्थान से ट्रको की ठगी कर उनकी अफरा तफरी की जा रही है, इनके साथ इन्दौर में अलताफ कबाडी ट्रकों के चेसिस नम्बर चेंज करके ट्रक गायब करने में उनकी मदद करता है। थाना प्रभारी हीरानगर शशिकांत चौरसिया द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षिक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा उक्त ठगी के बडे रैकेट के बारे मे सूचना विकसित कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री सम्पत उपाध्याय एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर व उनकी टीम द्वारा ट्रको की हेराफेरी करने वाले लोगो की धरपकड के लिए कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस बीच दिनांक 08.04.17 को मुखबिर द्वारा सटीक सूचना दी गई कि गिरोह के दो लोग चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहा एम.आर-10 के पास ठगी किया हुआ एक ट्रक लेकर संदिग्ध हालत में खङे हैं । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर उन्हे पकड़ा। पुलिस टीम ने 12 चक्का पहिया के एक ट्रक बरामद करते हुए आरोपियों मोहम्मद रजा पिता मोहम्मद असलम (33) निवासी 34 रोहिदास मार्ग झाबुआ, 2. सयदू रहमान पिता अजीजू रहमान (46) निवासी 54 मोलाना आजाद नगर झाबुआ के पास मिलने पर तस्दीक में ड्रायवर सयदू रहमान एवं मोहम्मद रजा से पूछताछ की गई तो उक्त ट्रक अपना होना बताया। उनसे गाडी के कागजात के सम्बंध में टालमटोल करते रहे औरकोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार किया गया और बरामद हुए ट्रक में लगी नम्बर प्लेट में लिखे रजिस्ट्रेशन  क्रमांक एमपी-09/एसयू-1807 के बारें में चेक करने पर उक्त नम्बर पर गाडी एक्टिवा स्कूटर पर दर्ज होना पाया गया। अतः ट्रक के स्वामित्व बाबद्‌ समाधानप्रद दस्तावेज या अन्य सबूत नहीं पेश कर पाने से रजा व सयदू के कब्जे से उक्त ट्रक चोरी की तथा अन्य अपराध में आलिप्त होने की शंका में धारा 41(1-4)102 जा.फौ. 379 भादवि के तहत ट्रक क्रमांक एमपी-09/एसयू-1807 जिसमें चैचिस नम्बर MAT373348B1H21981 इंजन नम्बर पंच किये हुए हैं को विधिवत जप्त कर आगे पूछताछ की गई । पूछताछ में ऐसे अन्तर्राज्यीय गिरोह के नेटवर्क का खुलासा हुआ जो ट्रको की हेराफेरी करने के लिए फायनेस शुदा ट्रकों के मालिकों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें फायनेंस की बाकी किश्तें चुकाने का झूठा भरोसा दिलाकर उनसे बहुत कम रुपये देकर ट्रक अपने कब्जे में ले लेते थे और ट्रक को गायब करके मूल ट्रक मालिक को फायनेंस कंपनी के सखत कानूनी दबाव के लिए लाचार करके छोड देते थे । वास्तविक ट्रक मालिक फायनेंस कंपनी की देनदारी पूरी करने के लिए मजबूर होकर अपना सब कुछ दाव पर लगा देते थे । गिरोह ने इस प्रकार की हेराफेरी कर अनेकों वारदातों को म.प्र., गुजरात व राजस्थान में अंजाम दिया है । आरोपी मोहम्मद रजा और आरोपी सयदू की निशादेही पर दिनांक 10.04.17 को गिरोह के अन्य सदस्य आरोपी रवि सिंह पिता हरभजन सिंह रैना सिख उम्र 28 साल नि. कैलाश रोड सेठिया नगर सनराईज स्कुल के सामने वलसाड गुजरात एवं शरीफ उर्फ अल्टू पिता बाबू खाँ मुसलमान पिंजारा उम्र 35 साल नि. काजी चौक तराना जिला उज्जैन हाल मुकाम हाऊसिंह बोर्ड करोंद म.न. 211 भोपाल को गिरफ्तार कर हेराफेरी किया गया व एक ट्रक खाली 12 चक्का का जिसमें बीच का एक टायर नही है, जिसकी केबिन सफेद कलर की व ट्रक की बाडी ब्राऊन कलर से पुती हुई है नम्बर एमपी-09/एचएफ-9332 पुराने लिखे दिख रहे है चैचिस नम्बर MAT466422D5V4689 आगे इंजन के निचे लिखा है तथा चैचिस नम्बर EO10QZ139557 पिछे बाडी के निचे लिखा है इंजन नम्बर 10J4  लिखा है को जप्त किया गया है । दिनांक 11.04.17 को आरोपी मोहम्मद रजा व सयदू रहमान की निशादेही पर अन्य आरोपी करमजीत पिता धनीराम सिंह उम्र 54 साल निवासी 60 आविकापुरी पिपल्याराव तथा कृपाल सिंह पिता सुरजीत सिंह उम्र 46 सालनिवासी 257 संतनगर इन्दौर के कब्जे से पिपल्याराव चौराहा से एक अन्य ट्रक 12 चक्का जिसका चेसिस न. MAT466404BZB02816 इंजन न. 62988870 TATA कंपनी का जिसमें 6 पहिये लगे हुए हैं तथा 6 पहिये गायब हैं को जप्त किया गया है एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है । आरोपीयों की निशादेही पर तीन ट्रक आरोपियों से अभी तक लगभग 45 लाख रुपये का मश्रुका बरामद किया जा चुका हैं । आरोपियों से पूछताछ पर उन्होनें कुल 10 ट्रकों की जानकारी दी है जिन्हें अभिरक्षा में लेकर बरामदगी के प्रयास जारी हैं । 
उक्त ठगी का खुलासा कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया, उनि वरसिंह, सउनि अमरजीत सिंह राठौर, प्रआर. लक्ष्मण वास्कले, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, आर. विनोद पटेल, आर. इमरत यादव की भूमिका सराहनीय रही है। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा नगद इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 120 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 12 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 07 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 30 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर म.न.ं 697 जनता क्वार्टर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 19 आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 27 हजार 570 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 01.40 बजे, बाबा होटल मदीना नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, शाहरूख पिता निजाम, शोयद पिता नियामत अली, मो.युसुफ पिता मो.उमर, मो.सरफराज पिता मो.हबीब, सलमान पिता शेख सत्तार, अजीज पिता कल्लू खान, साबिर पिता अब्दुल खान तथा ईस्माईल शेख पिता अहमद नूर शाह को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 22.10 बजे, गणराज नगर खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, रवि पिता रतनलाल, वीरेन्द्र पिता बाबूलाल तथा सुनील पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध जहरीली शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-9 रोड़ के पास खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 152 रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल 2017- पुलिस थानासंयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 418 बनवारी नगर पालदा इंदौर निवासी सोनू उर्फ त्रिलोक पाण्डे पिता कमल पाण्डे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 12 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 04 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 15.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ईदगाह के पीछे सदर बाजार से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापति, हफीज पिता नियाज मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला बिजलपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला बिजलपुर निवासी जगदीश पिता काशीराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ी कलमेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रोजड़ी कांकड़ निवासी पाटलिया पिता बुद्धा जी भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2017 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजेन्द्र नगर से अवैध भांग बेचते हुये मिलें, 14 राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी विजेन्द्र पिता ओमप्रकाश जायसवाल कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।