Thursday, April 13, 2017

''संजीवनी'' फिर एक जान बचाने में कामयाब


इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017-इंदौर पुलिस की ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प लाइन पर दिनांक 13.04.17 को फोन लगाकर सांवली बाखल क्षेत्र के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि मैं आटो चलाकर अपनी आजिविका चला रहा हूं, मैं अपनी पारिवारिक समस्याओं से बहुत परेशान हूं, जिसके कारण मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब है। मुझे कुछ समझ मैं नहीं आ रहा है इसलिये मै आत्महत्या करने जा रहा हूं, मुझे बचाने के लिये आपके पास कुछ ही समय है। उक्त सूचना पर संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आवेदक की समस्या को सुना जाकर, उसे उक्त गलत कदम नहीं उठाने की उचित समझाईश दी गयी तथा उसे हेल्पलाईन में बुलाकर, उसकी समस्याओं के समाधान हेतु कांउसलरों के माध्यम से कांउसलिंग की जा रही है।

            नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, गलत कदम उठाने वाले व्यक्तियों को उक्त नकारात्मकता से उबारने के लिये इन्दौर पुलिस की ''संजीवनी'' हेल्प लाइन निरंतर प्रयासरत्‌ है।

सिलसिलेवार मारपीट, लूट और हत्या कर सनसनी फैलाने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में,


इन्दौर 13 अप्रेल 2016-पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.04.17 को थाना एरोड्रम पर लगातार तीन सूचनाए मारपीट और लूट की मिली जिसमें सबसे पहले रामनवल पिता श्रीराम एवं अभिलाष प्रजापत निवासी छोटा बांगडदा रोड़ ने अपने साथ यादव दूध डेयरी के पास, छोटाबांगडदा रोड इंदौर पर अज्ञात चार लोगो द्वारा अनावश्यक गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की बात बतायी।  
उसके तुरंत बाद फरियादी जितेंद्र पिता कैलाश सिकरवार निवासी तेजाजी नगर इंदौर जो कि स्वास्तिक गैस एजेंसी का लोडिंग चालक हैं जिसने स्वयं के साथ अपनी गैस एजेंसी की लोडिंग गाडी ले जाते समय यादव दूध डेयरी से थोड़ा आगे चार अज्ञात लोगो द्वारा गाली-गलौच, मारपीट कर नगदी 28850 रुपये लूटकर ले जाना बताया
इस घटना के तुरंत बाद ही फरियादी अमन पिता अनोखीलाल जैन निवासी विजय नगर इंदौर जो कि अटल सिटी बस इंदौर में कंडक्टर हैं के द्वारा बताया कि जब उनकी सिटी बस सवारी बैठाकर यादव मांगलिक भवन के पास छोटा बांगडदा रोड़ पर पहुँची तो काले रंग की पल्सर मोटर सायकल MP09QZ2035 पर चार अज्ञात लड़के आये हमारे साथ गाली-गलौच व मारपीट कर बस ड्रायवर मनोज अलोने से एक मोबाईल सेमसंग कंपनी का छीन लिया और मेरे से कंडक्टरी वाले बैग से नगदी करीब 1800 रुपये छीनकर भाग गये।
उक्त तीनो घटनाओ को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर, शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान प्रकरण के दो मुखय आरोपियों- 1. दर्शन उर्फ विक्की पिता प्रभाकर लम्हाते मराठा (21) निवासी 831/14 नंदबाग कालोनी बाणगंगा इंदौर तथा 2. राहुल पिता राजेश गुप्ता (20) निवासी गली नंबर 14 नंदबाग कालोनी बाणगंगा इंदौर को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने दिनांक 12.04.17 को ही थाना लसूडिया क्षेत्रांतर्गत दारू की दुकान के बाहर की गयी हत्या को भी आरोपियो दर्शन उर्फ विक्की और राहुल ने अपने दो अन्य साथियो कैलाश व सचिन के साथ मिलकर मारपीट लूट और हत्याकरना कबूल किया हैं। आरोपियो से प्रकरण में उपयोग की गयी मोटर सायकल भी थाना एरोड्रम पुलिस द्वारा जप्त की गयी हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपी विक्की एवं राहुल को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे उनके फरार दोनों साथियों एवं घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त प्रकरण का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम नीरज सारवान व उनकी टीम के उनि एस.एस. बघेल, सउनि. एच.एस. जादौन, प्रआर 132 जीतू सरदार, आर 2864 कृष्णा पटेल, आर. 1659 दीनदयाल की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


सात जुआरी, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में


इन्दौर 13 अप्रेल 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में जुऑ/सट्‌टे आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा क्षेत्र मे अवैध रूप से जुऑं खेलते हुए मिलें सात आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम को आजदिनांक 13.04.17 मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रा कालोनी में कुछ लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें आरोपियों- 1.लखन पिता रमेश बैरागी, निवासी लाबरिया भेरू इन्दौर, 2. विनोद पिता कैलाश हाड़े निवासी 54 साल्वी मोहल्ला इन्द्रानगर इन्दौर, 3. राजेश पिता कुंदीलाल पथरोड़ निवासी 98 हरिजन कालोनी राजमोहल्ला इन्दौर, 4. कालू उर्फ विजय पिता शिवकुमार बोयत निवासी 80 हरिजन कालोनी राजमोहल्ला इन्दौर, 5. रोहित उर्फ रजित पिता मदनलाल निवासी 49 हरिजन कालोनी राजमोहल्ला, 6. शुभम पिता बबलू निवासी 71 हरिजन कालोनी राजमोहल्ला इंदौर तथा 7. अमित पिता कमलेश लाहौरिया निवासी 59 हरिजन कालोनी राजमोहल्ला इंदौर को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 27 हजार 900 रूपये नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।

                उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल के मार्गदर्शन में प्रआर. संतोष, प्रआर. कैलाश,आर. योगेन्द्र सिकरवार, आर. सुनिल भदौरिया तथा आर. शैलेन्द्र राजावात की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 126 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 13 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 11 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 18.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कसाई मण्डी छावनी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 103 आरएनटी मार्ग छावनी इन्दौर निवासी जावेद पिता अली खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 14.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एद्गवर्या लाय फैक्टी के पाससुखलिया रोड़ बाणगंगा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मां शारदा टे्रवल्स के पीछे सरवटे इंदौर निवासी गुड्‌डी बाई उर्फ मंजू बाई पति अशोक सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 500 रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 21.15 बजे, श्यामाचरण शुक्ल नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 173 तार बावड़ी नवलखा इंदौर निवासी धीरज पिता राम हार्डिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 22.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जी ब्लाक के पास आईडीए मल्टी भूरी टेकरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 118 जी ब्लाक आईडीए मल्टी भूरी टेकरी इंदौर निवासी पवन पिता कन्हैयालाल कपाड़िया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवारजप्त की गयी ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 09.15 बजे, रेल्वे क्रासिंग टिगरिया बादशाह सांवेर रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रामनगर नाले के पास बाणगंगा इंदौर निवासी गुड्‌डु पिता भागीरथ यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 14.15 बजे, देशी कलाली हीरा नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 17 सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता रामनारायण बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 15.20 बजे, नवलखा देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गली नं. 1 बनवारी नगर पालदा नाका इंदोर निवासी राजा पिता दामोदर दामोदरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 13 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देशके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 73 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बोरिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बोरीया थाना हातोद निवासी छतरसिंह पिता रूगनाद कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 22.05 बजे, लुनिया पुरा नाले के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 69 लुनिया पुरा इंदौर निवासी विकास पिता अशोक सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 19.00 बजे, नयापुरा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ निवासी अरूण पिता जगदीश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2017- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2017 को 12.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्द्रपुरी शिवमंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 761 आकाश नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर निवासी सिकन्दर सिंह पिता बचपन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।