Wednesday, April 26, 2017

पटाखों का अवैध रूप से भंडारण करने वाला गोडाउन मालिक पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से लाखो रूपये मूल्य के अवैध पटाखे बरामद


इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में घटनाओं/दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, थाना क्षेत्र में अवैध पटाखों एवं विस्फोटक पदार्थो के अवैध भंडारण करने वालों की पहचान कर, वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदशन में नगर पुलिस अधीक्षकआजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर की देखरेख में कार्यवाही करते हुए, पटाखों का अवैध भण्डारण करने वाले एक गोडाउन मालिक के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।
पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्र में अवैध पटाखों एवं विस्फोटक पदार्थों के भंडारण पर की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 26.04.17 को क्षैत्र में चेकिंग के दौरान बिलावली तालाब के सामने खण्डवा रोड़ इन्दौर स्थित गोडाउन पर बिना लाईंसेस के अवैध रुप से पटाखा व बारुद भंडारण करने वाले, गोडाउन संचालक कैलाश पिता वाधूमल बालचंदानी (57) निवासी 40/4 बी.के. सिंधी कालोनी इन्दौर के विरूद्ध अप. क्र. 169/17 धारा 9 (बी)  विस्फोटक अधिनयम का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी के कब्जे से 90 कार्टून पटाखे कुल कीमती 1,22,900 रुपये के जप्त कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती के नेतृत्व में सउनि विष्णु कुमार, आर. 3577 विनोद यादव तथा आर. 2269 मोहन पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही ।


डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाश, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा दिनांक 25 एवं 26.04.17 की मध्य रात्रि में काम्बिंग गश्त की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस थाना रावजी बाजार को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गाडी अड्डा में पटरी किनारे किसीबडी वारदात को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.डी. कानवा व्दारा तत्काल दो टीमे गठित कर, मौके पर पहुचें जहां देखा कि दीवार की आड में छिपकर दूसरी तरफ पटरी किनारे पाँच बदमाश बैठे मिलें, जो मुराई मोहल्ला स्थित राठौर ट्रांसपोर्ट में डकैती डालने की बात कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा पांचो बदमाशो को घेराबंदी कर मय धारदार हाथियारो के पकडा गया। पूछताछ पर इन्होने अपना नाम 1- संदीप पिता राधेश्याम चौधरी (27) निवासी 61 साउथ गाडरा खेडी इंदौर,  2-विशाल उर्फ बिस्सू पिता कैलाश चौहान (19) निवासी हरिजन कालोनी कच्चा मसानिया इंदौर, 3- सोनू उर्फ हप्पू पिता सुरेश सोनकर (25) निवासी कटकटपुरा कब्रिस्तान के पास प्रकाश का बगीचा इंदौर, 4- योगेन्द्र पिता कैलाश राठौर (19) निवासी मकान नं 1/1 शिवकंठनगर साबेर रोड बाणगंगा इंदौर तथा 5-बबलू पिता गणेश नाथ (19) निवासी कच्चा मसानिया हरिजन कालोनी इंदौर बताया। आरोपियों के कब्जे से एक धारदार फालिया, दो धारदार छुरे, एक धारदार गुप्ती व एक धारदार चाकू जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर थाने पर अपराधक्रमांक 84/2017 धारा 399.402 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

                उक्त सक्रिय व प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्री आर.डी कानवा के नेतृत्व में उनि. प्रतीक शर्मा, पीएसआई. रमेश जाट, प्रआर. 2701 रायसिंह, आर.1121 पवन पाटीदार, आर 3589 मुकेश , तथा आर 1411 आकेश की सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस थाना रावजी बाजार का शातिर बदमाश राहुल उर्फ आलू, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश राहुल उर्फ आलू पिता अशोक हरियाले उम्र 22 वर्ष निवासी कच्चा मसानिया हरिजन कालोनी इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी राहुल उर्फ आलू पुलिस थाना रावजी बजार एवं जूनी इन्दौश्र क्षेत्र का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध थाना जूनी इन्दौर एवं रावजी बाजर पर झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, नकबजनी  आदि जैसे विभिन्न प्रकार के 11 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वाराइसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी राहुल उर्फ आलू को पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्री आर.डी कानवा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


प्रेमिका के चक्कर मे आये इंदौर, बने वाहन चोर दोनों आरोपियों के कब्जे से 16 दो पहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए एवं क्षेत्र में सघन चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को चोरी के 16 दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रिंगरोड चौकी के पास मजदूर चौराहे पर दो व्यक्ति दो पहिया वाहन एक्टिवा के लिये ग्राहक की तलाश मे घूम रहे है। उक्त सूचना पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के पास पुलिस थाना खजराना की टीम कोग्राहक बनाकर भेजा गया, जिनसे मोलभाव करने पर, दोनो ने उनके पास की एक्टिवा गाड़ी को 3000 हजार रूपय़े मे बेचना बताया तथा वाहन के कागजात मांगने पर कागजात नही होना बताया। इस पर से दोनो व्यक्तियों को मय एक्टिवा वाहन के थाने लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम (1) सचिन पिता घनश्याम मकवाना (19) निवासी ग्राम कुम्हार मोहल्ला खातेगांव देवास हाल निवासी स्कीम न.78 टेम्पो स्टेण्ड सुलभ काम्पलेक्स इंदौर तथा (2) रोहित पिता तेजीलाल मेहरा (19) निवसाी नेहरगंज सितलामाता मंदिर के पास वार्ड 25 इटारसी म.प्र. हाल नि. स्कीम न.78 टेम्पो स्टेण्ड सुलभ काम्पलेक्स इंदौर बताया। जांच करने पर उक्त वाहन थाना खजराना के अप.क्र.338/17 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पाया गया।
पुलिस थाना खजराना की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दोनो आरोपियों से अन्य वाहन चोरियों के संबंध मे बारिकी से पूछताछ की गयी तो             पहले तो आनाकानी की, फिर आरोपियों से सखती से पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों द्वारा मिलकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो पहिया वाहन चुराना बताया। उक्त दोनो आरोपी स्कीम न.78 टेम्पो स्टेण्ड सुलभ काम्पलेक्स इंदौर नौकरी करते थे तथा वहींनिवास भी करते थे। दोनो शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे घुमकर वाहनों कि रैकी कर वाहनो को चुराकर सुलभ काम्पलेक्स के पीछे स्थित मैदान मे छुपा दिया करते थे तथा वाहनों के ग्राहक मिलने पर वाहन बेच देते थे।
आरोपियों से पूछताछ व उनकी निशादेही पर थाना खजरान के अप.क्र.338/17 धारा 379 भादवि मे चोरी गई एक्टिवा क्र. एमपी-09/एसके-4882 प्रकरण मे बरामद की गयी है साथ ही आरोपियों द्वारा स्कीम न.78 टेम्पो स्टेण्ड सुलभ काम्पलेक्स इंदौर व शहर के विभिन्न पार्किंग स्थानों मे छुपाये गये कुल 15 दो पहिया वाहन बरामद कर धारा 41(102) जा.फौ. मे जप्त किये गये। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये कुल 16 दो पहिया वाहन बरामद किये गये, जो आरोपियों द्वारा विभिन्न थानो क्षेत्रों से चुराये गये थे। पुलिस द्वज्ञरा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ कर, उक्त वाहन कहां-कहां से चुराये गये है, जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपिगणों से चोरी गये वाहने के संबंध मे सघन पूछताछ कि जा रही है, जिसमें शहर के अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी गये और वाहन बरामद किये जाने कि संभावना है।
आरोपी सचिन की खातेगांव देवास मे कपडे की दुकान है औरवो घर से सम्पन्न है तथा दो बार पूर्व मे घर से भी भाग चुका है। दोनो आरोपी प्रेमिका के चक्कर मे इंदौर आये थे। स्वयं व प्रेमिका के शौक पूरे करने व अय्याशी करने के लिये वाहन चोरी करने लगे।

उक्त शातिर वाहन चोरों को पकड़ने व वाहनों की बरामदगी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा, उनि श्यामिकशोर त्रिपाठी, उनि अमरसिंह बिलवार, सउनि नंदकिशोर दुबे, प्रआर.2833 नरेन्द्रसिंह, प्रआर.2173 सुरेश, आर.990 जितेन्द्र, आर.3087 प्रवीण, आर.3530 पंकज, आर.3486 अमित, आर.1089 ब्रजेश तथा आर.828 मनोज का सराहनीय योगदान रहा। उक्त उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाली टीम को प्रोत्साहित करते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा 20 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।


अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही में, तीन आरोपी अवैध गांजे सहित इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 14 किलो अवैध गांजा बरामद


इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के बारे मे जानकारी निकाली जाकर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को पुलिस थाना थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध गांजे के बिकने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना अपराध शाखा एवं थाना विजय नगर की सयुक्त टीम द्वारात्वरित कार्यवाही कर आरोपी धर्मेन्द्र चौधरी पिता राजेन्द्र चौधरी (32) निवासी बजरंग नगर इंदौर को अवैध गांजा बेचते पकडा गया। जिसने पुछताछ पर बताया कि वह चाय की दुकान की आड़ में गांजा बेचने का काम कर रहा था। जो बडवाह तरफ से गांजा लाकर बेचता था। आरोपी के कब्जे से करीबन 2 किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी किमत करीब 25000 रूपये है।

इसी प्रकार पुलिस थाना मानपुर क्षेत्रान्तर्गत अवैध गांजे के सबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस थाना अपराध शाखा एवं थाना मानपुर की सयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपीयान 1. मदन पिता बोंदर भाभर (21) निवासी तीतीपुरा थाना मांडव जिला धार तथा 2. मनोज पिता पोपडिया भाभर (23) निवासी तीतीपुरा थाना मांडव जिला धार को पकडा गया। जो अपनी मोटर साइकिल एमपी-11/एमएम-6650 से अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर रहे थे। आरोपीयो ने पूछताछ पर बताया की वह दोनो आरोपी एक ही गांव के है और दोनो आपस में रिद्गतेदार है तथा खेती का कार्य करते है। गांजे के संबंध में पूछने पर झामूझिरी जिला धार से गांजा लाकर बेचना बताया। आरोपीयो के कब्जे से 12 किलो गांजाकीमती करीबन 2 लाख का बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपीगण से अवैध मादक पदार्थ कहां-कहां खरीदी बिक्री करते है के सबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें संलिप्त अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।


पुलिस थाना पंढरीनाथ के शातिर बदमाश फिरोज उर्फ गोलू के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश फिरोज उर्फ गोलू पिता इकबाल उर्फ इक्का उम्र साल 25 निवासी नयापीठा खाड़ी इन्दौर के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी फिरोज उर्फ गोलू पुलिस थाना पंढरीनाथ क्षेत्र का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिकगतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास , अवैध वसूली , बलवा करना मारपीट ,जुआ, अवैध शराब बेचना जैसे आदि कुल 08 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से पुलिस द्वारा आरोपी फिरोज उर्फ गोलू के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत आरोपी को 04 माह के लिये इन्दौर की सीमावर्ती जिलों से निष्कासन का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा आरोपी फिरोज उर्फ गोलू के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री विजय राजपूत व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


जिलाबदर बदमाश अवैध हथियार (चाकू) सहित पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा जिलाबदर बदमाश प्रदीप उर्फ गोलू को चाकू सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना आजाद नगर को सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र का कुखयात बदमाश प्रदीप उर्फ गोलू पिता लीलाधर निवासी शिव नगर मूसाखेड़ी कोमल आईल मिल के पास, इन्दौर, जिसे कुछ समय पूर्व ही उसकी अपरधिक गतिविधियों के कारण 6 माह के लिये जिलाबदर किया गया था, क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त जानकारी पर पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो, उसके मूसाखेड़ी में होने की सूचना मिलीं, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर मूसाखेड़ी से अवैध हथियार (चाकू) सहित पकड़ा गया। आरोपी एक शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध पूर्व के मारपीट, लूट, डकैती, डकैती का प्रयास आदि जैस आधा दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के निरंतर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण, इसके विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी थी, जिसका उल्लघंन करने पर इसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एवं आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।
            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम के उनि कृष्णा राठौर, आर. रविशंकर तथा आर. ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 136 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

              
इन्दौर 26 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को 13 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला, आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रेवती से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम रेवती इन्दौर निवासी भारत पिता गिरधारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रेवती से अवैध शराब ले जाते/बेचतेहुये मिलें, 118/2 राधाकृष्ण नगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र चौहान पिता अवधराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को 14.00 बजे, जम्मू कश्मीर ढाबा बायपास रोड अरण्डिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 7 डायमंड पैलेस कनाड़िया इन्दौर निवासी हमजा पिता समसुद्‌दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को 21.10 बजे, नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ निवासी रमेश पिता हीरालाल जाटवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 26 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को फरारएवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 76 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को 13 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियोंमें लिप्त मिलें, 06़ आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को 15.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई मंडी के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 174/2 जनता कालोनी थाना मल्हारगंज इंदौर निवासी सुनिल उर्फ गुड्‌डू राठौर पिता अंबाराम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1270 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को 20.45 बजे, राजमोहल्ला चौराहा कलाली के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13/1 ओल्ड राजमोहल्ला इंदौर निवासी पवन पिता प्रेमनारायण नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को 14.30 बजे, मालगंज टेम्पो स्टैण्ड से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 418 ई सेक्टर राजनगर इन्दौर निवासी हिम्मत पिता भगवतीचंद्र कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल2017 को 15.30 बजे, नई आबादी हातोद से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, यहीं रहने वाले माखन पिता तारचंद जोशी, दिनेश पिता बगदीराम काछी तथा विनोद पिता छोटेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 390 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेड़िया रोड़ देपालपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सांतेर निवासी संजय पिता रामप्रसाद मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को 17.00 बजे, रामनगर पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, इंद्रानगर इंदौर निवासी राहुल पिता कैलाश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2640 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड मस्जिद एवं मोती महल टाकिज के पास महूं़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आकाशवाणी टावर के सामने रा़ऊ निवासी रणजीत पिता लाखनसिंह पंवार तथा मोतीमहल टाकिज के पास महूं निवासी विक्की नीम पिता फूलचंद नीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।