Friday, April 28, 2017

जिलाबदर बदमाश पुलिस थाना भंवरकुआं की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा जिलाबदर बदमाश राजू पिता नेपाल सिंह को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
       पुलिस थाना भंवरकुआं को सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र का कुखयात बदमाश राजू पिता नेपाल सिंह निवासी प्रोफेसर कालोनी झुग्गी झोपड़ी इन्दौर, जिसे कुछ समय पूर्व ही उसकी अपरधिक गतिविधियों के कारण जिलाबदर किया गया था, क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त जानकारी पर पुलिस थाना भंवरकुआ की टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो, उसके प्रोफेसर कालोनी अशोक नगर बगीचे के पास मे होने की सूचना मिलीं, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी एक शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध पूर्व के विभिन्न प्रकार के अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी के निरंतर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण, इसके विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी थी, जिसका उल्लघंन करने पर इसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


अचल अवस्थी गोलीकाण्ड में फरार व 40 हजार रूपये के ईनामी तीन आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी सत्यनारायण लूनिया, सतीश भाउ गैंग का मुख्य कर्ताधर्ता है, जिसके कब्जे से एक पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस बरामद


इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं ईनामी बदमाशों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा अचल अवस्थी गोलीकांड में फरार आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिये क्राईम ब्रांच एवं थाना लसूडिया के संयुक्त दल का गठन कर, इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्तसूचना के आधार पर आरोपी 1. सत्यनारायण पिता रमेश चंद्र लूनिया निवासी जूनियर एमआईजी जयबजरंग नगर इन्दौर, 2. दिनेश पिता रतनलाल वर्मा निवासी 206 महेश बाग बर्फानी धाम के सामने विजयनगर तथा 3. शंकर पिता प्यारेलाल निवासी मेघदूत नगर इन्दौर को मध्यप्रदेद्गा व राजस्थान के बार्डर पर जंगल में स्थित सौयतकला के पास से उपरोक्त तीनों आरोपियों को पकडा गया।
                आरोपी सत्यनारायण लुनिया से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वर्ष 2014 में नानगुरू निवासी शक्करगंज छोटा बागडदा के मर्डर के पश्चात से नानगुरू गैंग के सदस्य सत्यनारायण लूनिया से सतीश भाऊ के कारण रंजिश रखने लगे थे। क्योंकि सत्यनारायण लूनिया, सतीश भाऊ गैंग का मुखय कर्ताधर्ता है और सतीश भाऊ के जेल में बंद रहने के दौरान सतीश भाऊ की गैंग को आपरेट करता था तथा गैंग के सभी विवादों एवं अन्य मसलों को सुलझाता था एवं समय समय पर सतीश भाऊ से निर्देश प्राप्त करने सागर जेल में मुलाकात करने भी जाता था। इसी रंजिश के कारण अचल अवस्थी, सत्यनारायण पर हमले की योजना बना रहा था। इस बात की जानकारी सत्यनारायण लूनिया को मिलने पर, उसने योजनाबद्ध तरीके से अचल अवस्थी पर देवास सेआते समय देवास नाके थाना लसूडिया में हमला करवाया जिसमें अचल अवस्थी बाल बाल बच गया था और हमलावर फरार हो गये थे।
घटना दिनांक 17.01.17 को सत्यनारायण लूनिया द्वारा अपने साथी दिनेश वर्मा उर्फ पहलवान, सागर चौहान, सत्या, गोल्डी उर्फ निलेश गडकर, शंकर तथा राहुल के साथ मिलकर अचल अवस्थी को जान से मारने की विस्तृत योजना बनाई थी। इन लोगो को इस बात की जानकारी प्राप्त हुइ थी कि अचल अवस्थी का भाई जितेन्द्र देवास जेल में हैं और अचल उससे मिलने जाता रहता हैं। अचल अवस्थी पर निगाह रखते हुए गोल्डी और राहुल ने अपने साथीयो को घटना दिनाक 17.01.17 को बताया कि अचल अवस्थी देवास जेल से अपने भाई जितेन्द्र से मुलाकात लेकर अल्टो कार से इंदौर के लिए निकला हैं। इस बात की जानकारी सत्यनारायण व उसके दल को प्राप्त होने पर दो मोटर साइकलो से 04 व्यक्ति सत्या, सागर, राहुल, दिनेश एवं शंकर प्रजापत की कार स्विफ्ट क्र. MP-09/CF-8969 से पीछा करते आ रहे थें। गोल्डी, शंकर व सत्यनारायण ने क्षिपा के बाद से इनका पीछा किया और मोटर साइकल से मांगलिया टोल नाके पर इंतजार कर रहे सत्या, सागर, दिनेश, राहुल ने मांगलिया टोल नाके मांगलियाके आगे पहुचने पर अल्टो कार से जा रहे अचल अवस्थी पर पिस्टल से फायर किए व वहां से भाग गये। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गये थे।
                आरोपी सत्यनारायण मुखय रूप से ईटो का तथा फैक्ट्री से राख खरीदने का काम करता हैं तथा वर्ष 2000 से अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं एवं सतीश भाऊ गैंग का सक्रिय सदस्य हैं। आरोपी दिनेश वर्मा से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि पिछले 10 वर्षो से वह सत्यनारायण लुनिया के साथ रहकर अपराध कर रहा हैं और इसके विरूद्ध भी पूर्व में हत्या ,हत्या के प्रयास एवं मारपीट के कई प्रकरण विचाराधीन हैं। इसके लडके का एक्सीडेट होने पर ईलाज के लिए पैसो की आवश्यकता होने पर सत्यनारायण लुनिया ने इसकी मदद की और ईलाज करवाया तभी से दिनेश वर्मा सत्यनारायण लुनिया का खास साथी बनकर काम कर रहा था।
आरोपी शंकर प्रजापत, सत्यनारायण की समाज होकर नई रिश्तेदारी भी तय की हैं मूल रूप से ईट भट्टे का काम करता हैं । पिछले 06-07 वर्षो से सत्यनारायण लुनिया के साथ रहता हैं। सत्यनारायण लुनिया को अपने ऊपर हमला होने की चर्चाओ के कारण उसने अपने मोबाइल शंकर प्रजापत को देकर रखता था। यदि कोई भी व्यक्ति फोनकरता था तो पहले शंकर फोन उठाता था और सत्यनारायण को सूचना देता था तब सत्यनारायण यह निश्चित करता था कि किस से बात करेगा और किस से नही ताकि उसकी सही स्थिति व स्थान का पता किसी को नही चल सके ।
                उक्त आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा आरोपी सत्यनारायण लूनिया पर 20 हजार रूपये तथा अन्य आरोपियों पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। प्रकरण में फरार आरोपी गोल्डी उर्फ निलेश तथा सागर व राहुल अभी फरार है जिनके गिरफ्‌तारी के प्रयास किये जा रहे है।
                फरारी के दौरान आरोपी सत्यनारायण लुनिया ने अपने साथी दिनेश व शंकर के साथ झालावाड, कोटा, जैसलमेर, बाडमेर, सालासर बालाजी, प्रतापगढ, भोपाल, दिल्ली, दतिया आदि स्थानों पर फरारी काटी गयी। अधिकांशतः आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण बनकर रहते थे तथा रूकने के लिए ऐसे स्थानों का चयन करते थे जहां पहचान पत्र की आवश्यकता ना हो और आसानी से रूका जा सके। फरारी के दौरान मोबाईल का उपयोग नही करते थे तथा खर्च के लिए अपने दोस्तों के एटीएम का उपयोग करते थे ताकि पुलिस उनको ना पकड सकें। आरोपी सत्यनारायणलुनिया द्वारा सतीश भाऊ एवं गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी गई है। आरोपियों को गिरफ्‌तार कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर कार्यवाही की जावेगी। पुलिस द्वारा आरोपी सत्यनारायण लुनिया के कब्जे से एक पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

                उक्त शातिर व ईनामी आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका निभाने वाली क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना लसूडिया की संयुक्त टीम को, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 107 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

      
इन्दौर 28 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 07 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी रमाबाई पति दिनेश उर्फ जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2017-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को  14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के सामने देवी इंद्रा नगर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिलें, देवी इन्द्रा नगर इंदौर निवासी करण पिता ईश्वरीलाल पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 20.30 बजे, जनता क्वाटर पिंक फ्लावर स्कूल के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नंदामाली मोहल्ला कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर निवासी राहुल पिता मदनलाल हनोतिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 28 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 12 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ़03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 18.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठ रोड़ मुक्तिधाम के पास गुजरीखेड़ा महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, पीठ रोड़ मुक्तिधाम के पास गुजरीखेड़ा महूंनिवासी दिनेश पिता तुलसीराम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 18.10 बजे, पीठ रोड़ शमशान की पुलिया के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मुकेश पिता तुलसीराम वर्मा, शंकर पिता फतेसिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरलाय फाटा ग्राम भैंसलाय से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, जूनी भैंसलाय निवासी दिनेश पिता बद्रीलाल बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपये किमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को ग्राम बड़ियाकीमा एवं लंका टेकरी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,ग्राम बड़ियाकीमा निवासी सन्नी पिता बद्रीलाल कंचोले तथा लंका टेकरी निवासी अनिल पिता बाबूलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 55 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 21.00 बजे, ग्राम हिंगनोदिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 274 गंगाबाग कालोनी इंदौर निवासी सुमित पिता जगनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 19.15 बजे, ग्राम चिकली से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम चिकली निवासी राजेश पिता छितर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 23.50 बजे, ग्रेसिंग ग्राउण्ड के पास महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 125 सिमरोल रोड महूं निवासी राजेश पिता ज्ञानचंद कन्नोजिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 990 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता कालोनी के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 28/1 नंदबाग कालोनी इंदौर निवासी प्रहलाद पिता हटेसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 12.20 बजें, हाथीपाला कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 10/3 रावजी बाजार इंदौर निवासी अभिषेक पिता देवेन्द्र कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2017 को 12.45 बजें, इमली बाजार देशी कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 322 कुलकर्णी भट्‌टा  इन्दौर निवासी पवन पिता बाबूलाल मिमरोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।