Monday, May 22, 2017

लोंगो के साथ धोखाधडी करने वाली जयहिंद गृह निर्माण संस्था के विरुद्ध प्रकरण दर्ज



इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में लोगो के साथ धोखाधडी करने वाले भूमाफियों के विरूद् प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा लोंगो के साथ धोखाधडी करने वाली जयहिंद गृह निर्माण संस्था के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
वर्ष 1985 मे बायपास स्थित देवगुराडिया पर जय हिंद गृह निर्माण सहकारी सस्था से वर्ष 2004 मे राधेश्याम गुप्ता निवासी साकेत नगर इन्दौर व उनके मित्रो द्वारा करीब 9 भूखंड खरीदे गये थे। जिसकी उनके द्वारा संस्था मे जमा किये रुपये की रसीद भी है। लेकिन उसके बाद भी उक्त सस्था द्वारा उनके प्लाट नही दिये जाकर के किसी और को उक्त प्लाट दिये जा रहे है। जिस पर आवेदक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को शिकायत की गई है। जिस पर थाना आजादनगर पर अपराध क्रमांक 168/17 धारा 420,34 भादवि का प्रकरण दर्ज करके उक्त आरोपियो के विरुद्ध अनुंसंधान किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया ऐसी जानकारी मिली की उक्त सस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संचालक मंडल द्वारा पूर्व मे आवंठित सदस्यो को प्लाट न देकर के प्रापर्टी के भाव बढ जाने के काऱण से सदस्यो के साथ मे धोखाधडी कर रहे है, औऱ उनके प्लाट किसी अन्य लोगो को विक्रय करने का प्रयास कर रहे है। पुलिस द्वारा प्रकरण मे आरोपियो के विरुद्ध अनुंसंधान किया जा रहा है, जिसमे उनकी संलिप्तता के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


आजादनगर मे गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने वाला आऱोपी पिस्टल व दो जिंदा राउंड सहित, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार

             
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017-पुलिस थाना आजादनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.05.17 को थाने के कुखयात गुंडे रसुल टुंडा द्वारा आरिफ के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर के पिस्टल से दो फायर कर दिये थे। उक्त घटना से वहा पर अफरातफरी मच गयी। जिस की सूचना आरक्षक विश्वास व राजकुमार को लगने पर उनके द्वारा अपनी जान पर खेलकरके जान की कोई परवाह न कर गुंडे  रसुल को मय पिस्टल व दो राउंड सहित पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस थाना आजादनगर पर फरियादी अब्दुल आरिफ पिता अब्दूल कादिर उम्र 32 साल नि. 144 नेतराम का बगीचा आजाद नगर इन्दौर ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उसकी पुरानी रंजिश रसूल उर्फ टुन्डा पिता मकबूल शाह नि. नूरीनगर आजाद नगर  इन्दौर से चल रही है । उसी रंजिश के कारण आज रसूल उर्फ टुन्डा उसके पास आया व जान से मारने की नीयत से उस पर देशी पिस्टल से 2 गोलियां फायर की गई।  फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर अप.क्र. 171/17 धारा 307 भादवि का प्रकरण कायम करविवेचना मे लिया गया ।
उक्त घटना अति संवेदनशील क्षैत्र आजादनगर मे घटित होने व आऱोपी रसुल टुंडा थाना आजाद नगर क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, उस पर 15 अपराध दर्ज है, जिसके द्वारा गोली चलाने पर आजादनगर मे सनसनी फैल गयी थी और जन जीवन असामान्य हो गया था। उक्त घटना की जानकारी बीट के आरक्षक विश्वास 3238 व आर 1199 राजकुमार को पता चलने पर उनके द्वारा हथियार से लैस गुंडे रसुल उर्फ टुंडा  को पकडने के लिय तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गये। जिनको देख करके गुंडे द्वारा दोनो ही बदमाशो पर पिस्टल तान दी फिर भी उक्त दोनो ही आरक्षको द्वारा हिम्मत नही हारी और गुंडे रसुल उर्फ टुंडे के पास मे लोडेड पिस्टल होते हुए भी साहस का परिचय देते हुए बदमाश का पीछा करते हुए  उसको मय पिस्टल व 2 दो जिन्दा राउंड के पकड लिया गया। यदि उक्त बदमाश को पकडा नही जाता तो वह निश्चित ही कोई बडी घटना घटित कर देता। उक्त आरोपी एक शातिर बदमाश है, जिसके द्वारा पूर्व मे बम बनाते समय उसका हाथ मे बम फट गया था, जिसके कारण से उसके बांयें हाथ मे चोट आयी थी।

इस प्रकार से दोनो ही आरक्षको द्वारा अपनी जान की परवाह न कर, साहस का परिचय देते हुए उक्त बदमाश को मय हथियार के पकडकर, बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उक्त दोनो आरक्षको को 10.000 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है। 




मुम्बई में ''ड्रीमवर्ल्ड'' खुलते ही आने लगे ऑनलाईन गेम के दीवाने



इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच द्वारा गेमकिंग प्रायवेट लिमिटेड मुम्बई के डायरेक्टर आरोपी रमेश पिता लखुलाल चौरसिया को गिरफ्तार किया गया था, जिसे दिनांक 05.06.17 तक के ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक मु[यालय श्री मो. युसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि, थाना क्राईम ब्रांच के अपराध में मुम्बई से गिरफ्तार किये गये वेन्चर ऑफ गेमकिंग इण्डस्ट्र्रीज के डायरेक्टर रमेश चौरसिया को 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड उपरांत मुम्बई से लाकर माननीय जे.एम.एफ.सी. प्रथम श्रेणी श्री धमेन्द्र टाडा साहब की कोर्ट मे पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 05.06.2017 तक का ज्यूशियल रिमाण्ड स्वीकृत किया गया है।
 ब्रांच की एक विशेष टीम आरोपी रमेश चौरिसया को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर मुम्बई गई थी। जहां टीम द्वारा उसके केवल इण्डस्ट्र्रीयल एरिया के दूसरी मंजिल स्थित ऑफिस पर दबिश दी गई थी तो वह ऑफिस बन्द मिला जिसे खुलवाये जाने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे ताजा-ताजा ही वहा से सामान को शिफ्ट किया गया है। टीम द्वारा बारीकी से तलाशी करते हुए गेमकिंग प्रायवेट लिमिटेड के एप्लीकेशन फनगेम की फंक्शनल प्रिव्यू एवं सॉफटवेयर एवं वेबसाईट से संबंधित सीडी प्राप्त होने पर प्रिन्ट आउट व सीडी को जप्त किया गया। कम्पनी के इसी ऑफिस से वेबसाईट एवं एप का डाटा बैकअप की सीडी भी जप्त की गई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी रमेश चौरसिया के तारदेव स्थित पूर्व में सील्ड किये गये ऑफिस '' ड्र्रीमवर्ल्ड'' को खोला गया तो वहां पुलिस के अनुसंधान के दौरान ही ऑनलाईन गेम के दीवानों के आने का तांता लगने लगा। टीम द्वारा उन लोगो से वीडियो गेम की मशीनों की जानकारी लेने पर बताया कि यहां से कभी कोई जीत कर गया ही नहीं है किन्तु पुरानी हार को जीत में बदलने की आस लेकर, उन्होंने फिर गेम खेलने के लिए आना बताया। पुलिस टीम द्वारा ''ड्र्रीमवर्ल्ड'' नामक तारदेव स्थित ऑफिस से गेमकिंग प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के रजिस्ट्र्रार ऑफ कम्पनीज मुम्बई में कराये गये रजिस्ट्र्रेशन एवं मेमोरेण्डम ऑफ ऐशोसिएशन के दस्तावेजो तथा कम्पनी के डायरेक्टर्स की जानकारियां भी जप्त की गई हैं।
टीम ने प्रकरण में फरार आरोपी अचल चौरसिया की तलाश में संभावित क्षेत्रो मे दबिश दिये जाने पर उसका भी फरार होना पाया गया। आरोपी रमेश चौरसिया की कम्पनी की वेबसाईट एवं एप का काम देखने वाले तकनीकी कर्मचारियो का भी फरार होना पाया गया। आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2002 में कम्पनी की वेबसाईट बनाई थी जिस पर ऑनलाईन गेम खेला जाता था इस दौरान इसका सर्वर भी कम्पनी द्वारा ही संधारित किया जाता था। बाद में वर्ष 2014 में भारत में इन्टरनेट की स्पीड में खासे बदलाव होने एवं नयी तकनीक के आने पर उनके गेम में भारी मात्रा में इजाफा होने से उच्च क्वालिटी के सर्वर के लिए दुबई की कम्पनी को सर्वर दे दिया गया था। बाद में इस कम्पनी की सुविधाओं से असंतुष्ट होते हुए यूनाईटेड स्टेट्‌स ऑफ अमेरिका की कम्पनी में सर्वर स्थापित किया गया है जिसका एडमिन पैनल गेमकिंग प्रा.लि. के तकनीकी कर्मचारियों एवं फरार आरोपी अचल चौरसिया द्वारा देखा जाता है।

इन्दौर पुलिस की टीम के मुम्बई में होने से गेमकिंग इण्डस्ट्र्रीज एव उसके सहयोगियों में हडकम्प मचा हुआ था। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी रमेश चौरसिया के दोनो ऑफिस से भारी मात्रा में दस्तावेज और सीडी इत्यादि जप्त की जाने की उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है। आरोपी को सेन्ट्र्रल जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी अचल चौरसिया और शेष फरार लोगो की तलाश की जा रही है, जिनके विरूद्ध [ एवं प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 110 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


               
इन्दौर 22 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
24 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 मई  2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मई 2017 को 02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिले ़06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017-पुलिस थाना परदेशीपूरा़ द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, आनंद उर्फ अनिल पिता देवीदास, मो. वसीम पिता मो. रफीक अंसारी, उस्मान पिता जलाल खान, जमील पिता हकीम खान, मो. राजिक पिता युनूस खान तथा वसीम पिता हूसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को 19.40बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सत्यसांई बाग कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सतसई बाग कालोनी इन्दौर से कैलाश पिता बलवंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 2 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा  द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को 13.30 बजे, मालवा मील गेट के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 312 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी सुरेश पिता जगन्नाथ उर्फ जंगलराव पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10500 रूपये कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदबाग कालोनी चौराहा एवं बाणेश्वरी कुंड इन्दौर  से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 245/6 डी नंदबाग कालोनी एवं डग्गर मोहल्ला इन्दौर निवासी लोकेश धाकड़ पिता चम्पालाल धाकड़ एवं शुभम पिता हुकुमचंद को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक लोहे का फालिया एवं एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एम आई जी  द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोड़ न. 9 नेहरू नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 318/5 नेहरू नगर इन्दौर निवासी अचल उर्फ छोटु पिता अटलसिंह ठाकुर  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 22 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जोअपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 34 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मई 2017 को 04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 34 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिले ़04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुध्द नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, महेश पिता लक्ष्मण चौहान, कैलाश पिता फतेसिंह बंजारा, दिलीप पिता गणेश चन्दद्गिाव तथा विजय पिता अशोक उमडे़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से2000 नगदी तथा  52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को 20.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भौई मौहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1972 भौई मौहल्ला महूं निवासी मुन्ना उर्फ शद्गाीकान्त पिता लेखराज  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को 17.00 बजे, ग्राम गाजिन्दा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गाजिन्दा निवासी रामेश्वर पिता विक्रम भिलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार  द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिकंदराबाद कालोनी पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सिकंदराबाद कालोनी इन्दौर निवासी शेख सद्दाम पिता शेख सईद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।