Sunday, May 28, 2017

अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही में, एक आरोपी अवैध गांजा बेचते हुए क्राइम ब्रॉच की गिरफ्त में,



इन्दौर-दिनांक 28 मई 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा समस्त टीम व टीम के प्रभारीयों को निर्देश दिये गये की इन्दौर इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सखत कार्यवाही करनें व मादक पदार्थ खरीदी व बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करे। मुखबिर की सुचना पर क्राइम ब्रॉच एवं थाना खजराना की संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र मे अवैध रूप से गांजा बेचते हुए मिला जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया । पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर आरोपी द्वारा अपना नाम शेख इमरान उर्फ सोनु पिता इसरार उम्र 25 साल तंजीम नगर मुर्गी केन्द्र बड़ला खजराना का होना बताया। पुलिस थाना खजराना द्वारा आरोपी के हाथ में रखी प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी मे करीब चार किलों गॉजा जिसकी कीमत करीबन 80 हजार रूपये एवं गॉंजा बिक्री के 5 हजार रूपये नगदी रखें मिलें, जिसे विधिवत्‌ जप्त किया गया। आरोपी शेख उर्फ सोनू से पुछताछ करनें पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से भोपाल मे गाड़ी सुधारनें का काम करता था, तथा विगत एक माह से इन्दौर आने के पश्चात्‌ कोई अन्य काम नहीं मिलने पर पप्पू निवासी तंजीम नगर खजराना के साथ गॉजा बेचनें का काम करने लगा था।
थाना खजराना द्वारा आरोपी के खिलाफ एनड़ीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी से शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ कहां-कहां खरीदी बिक्री करते है के सबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें संलिप्त अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जायेगी।

इन्दौर शहर में मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं के अवैध रूप से कार्यकरने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार क्राइम ब्राच द्वारा सखती से कार्यवाही की जा रही है।

शाकिर चाचा गैंग का एक कुखयात गुण्डा शूटर जफरअली, अवैध हथियार पिस्टल के साथ क्राईम बांच की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 28 मई 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध हथियारो की खरीद फरोखत करने वाले व अवैध वसूली करने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. यूसुफ कुरेशी को निर्देशीत किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा, क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं  निरीक्षक के नेतृत्व में टीमों का गठन कर, अवैध हथियारो की खरीद फरोखत करने वाले एवं अवैध वसूली करने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
 उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राइम ब्रांच द्वारा शहर में बड़ रही हत्या व गैंगवार पर अकुंश लगाने हेतु शहर मे संचालित गैंग के सदस्यों पर सखत कार्यवाही करनें हेतु थाना प्रभारी द्वारा समस्त टीम व टीम प्रभारीयों को निर्देश दिये गये। मुखबिर से शाकीर चाचा गैंग के सदस्य की अन्नपुर्णा क्षेत्र में अवैध रूप से पिस्टल लिये घुमने की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच एव थाना अन्नपुर्णा द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए जफर अली पिता लियाक अली को पकड़ा गया, जिसकी उम्र 45 साल मकान न. 37 लाभरिया भैरू पेट्रोल पंप के सामने थाना छत्रीपुरा इन्दौर निवासी का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर कमर में शर्ट के अन्दर एक पिस्टल मिली। थाना अन्नपुर्णा द्वारा आरोपी से पिस्टल जब्त की गयी, तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह शकीर चाचा का खास आदमी हैं, उसके नाम से शाकीर चाचा नें पीथमपुर में 5000 वर्गफीट का प्लाट खरीद रखा है। आरोपी जफर अली के विरूद्ध शहर के कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार जैंसे कई अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी पुर्व मे किये गये जीतु बाबा हत्याकाण्ड़ मे शाकीर चाचा के साथ शामिल रहा व  शाकीर चाचा से जेल मे मुलाकात करने जाता था। आरोपी शाकीर चाचा के लिये व्यापारियों को धमकाकर शहर में अवैध वसुली करता था, तथा गवाहों को साक्ष्य बदलने की धमकी देता था एवं साक्ष्य न बदने की स्थिति मे अन्जाम भुगतने की धौस देता था। अपराधों के साक्षीगण व व्यापारी भय से थाने पर रिपोर्ट करनें से  डरतें थे।

पुलिस थाना क्राइम ब्रांच व थाना अन्नपुर्णा की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी से अन्य मामलों व गैंग के अन्य सदस्यों की संलिप्ता के संबंद्ध मे पुछताछ की जा रही हैं।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


               
इन्दौर 28 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
05 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मई 2017 को 04 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल सब्जी मण्डी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 307 शिवाजी नगर इंदौर निवासी सागर पिता कैलाश मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1220 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2017- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्यामाचरण शुक्ल नगर एवं नवलखा चौराहे सेअवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर में रहने वाले मुन्ना बादशाह पिता कन्हैयालाल तथा रमेश पिता बाबूलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नारायण ट्रेड सेंटर के पास इमली बाजार से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जगदीश बॉयज होस्टल देवी अहिल्या मार्ग इन्दौर निवासी नारायण पिता जयराम पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 28 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कलदिनांक 27 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मई 2017 को 04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महूंगांव पुलिया के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, कांकड़पुरा महूंगांव निवासी लुकमान पिता नाथू मोहम्मद शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2017- पुलिस थाना किशनगंज  द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपूत ढाबे के पास पिगडम्बर एवं मां वैष्णो देवी ढाबे के पास भाटखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 810 रंगवासा राऊ निवासी विरेन्द्र पिता जगदीश ठाकुर, 13 गुरूकुल कालोनी राऊ निवासी मनीष पिता रमेश बड़ौदिया, ग्राम जठवाई बड़वाह निवासी अनिल पिता मिश्रीलाल खेड़ेकर तथा मां वैष्णोदवी भाटखेड़ी निवासी बलवंत पिता अमरलाल कुशवाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे 3100 रूपये कीमत की 50 क्वार्टर की देशी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को 18.35 बजे, धार नाका औढ़ी महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नदी के किनारे पेंशनपुरा महूं निवासी मंगलसिंह पिता गणपतसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 990 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को 18.10 बजे, बोर्डिया कांकरिया सोसायटी के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बोर्डिया कांकरिया निवासी सतीश पिता सिद्धाजी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को 14.20 बजं,े मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़वाली चौकी कब्रिस्तान गेट के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 135 खेजराबाद कालोनी इंदौर निवासी राजू पिता पदमसिंह परमार को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को 14.10 बजं,े सुनार की बगीया पुलिया के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 26/2 नार्थ हरसिद्धी इंदौर निवासी भैय्‌या उर्फ प्रताप पिता रवि रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 मई 2017 को 21.40 बजं,े पासीपुरा मैदान महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पासीपुरा महूं निवासी संजू उर्फ संजय पिता मुन्नालाल बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।