Wednesday, May 31, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 31 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मई 2017 को 04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ़07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 मई 2017- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2017 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शासकीय कन्या विद्यालय क्र. 5 नवलखा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, विनय पिता रामकेदार, कान्हा उर्फ कन्हैया पिता मल्लू चौहान, आशीष पिता जगदीश, खम्मू पिता राजेन्द्र राठौर तथा सचिन पिता राजू गायकवाड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा 49 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2017 को 23.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिटी बस स्टाप के पास परदेशीपुरा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुएमिलें, मनीष पिता ओंकारलाल यादव, अभिषेक पिता अशोक राजताहिर ़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2017 को  21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुखर्जी नगऱ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 440/5 मुखर्जी नगर इंदौर निवासी मोहित पिता राजेंद्र मोर्य को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 31 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मई 2017 को 09 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ़01 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 मई 2017- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक30 मई 2017 को 20.40 बजे, शक्ति मंदिर नाका गौतमपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला, बाग मोहल्ला गौतमपुरा निवासी मनोज पिता बंदूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मई 2017- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 मई 2017 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुर्दाखेड़ी रोड़ हातोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गुर्दाखेड़ी निवासी देवाजी पिता थावरजी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2017 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पलासिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पलासिया निवासी युवराज पिता जमनालाल डाब को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 मई 2017 को 20.00बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उत्सव होटल के पास एबी रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भडकिया निहालपुर मुण्ड़ी के पास इन्दौर निवासी रोहित पिता नन्दराम मालीवट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।