Wednesday, June 7, 2017

फिनिक्स टाउनशिप का डायरेक्टर अमरीश पुलिस रिमाँड पर


इंदौर दिनांक 7 जून 2017-क्राईम ब्रांच इंदौर ने फिनिक्स टाउनशिप में की गई धोखाधडी के संबंध में पंजीबध्द्व अपराध का मुख्य आरोपी रितेश उर्फ चम्पू पिता पवन कुमार अजमेरा नि- 29,30 पालीवाल कांलोनी इंदौर ,वं 1504 समर्थ आंगन लोखंडवाला मुम्बई निवासी  पवन कुमार अजमेरा की गिरफ्तारी की भनक लगते ही इस कम्पनी का डायरेक्टर अमरिश पिता पांचु प्रसाद चौरसिया उम्र 33 साल निवासी ग्राम लोमा जिला वैशाली थाना तिसीयोता बिहार हाल मुकाम - गैस गोडाऊन के पीछे प्रेम नगर थाना चिमनगंज उज्जैन का फरार हो गया था। इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र  द्वारा  10000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी अमरिश चोरसिया को कल उज्जैन से गिरफ्तार करने के पश्चात  पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह सन् 1997 मे काम करने दिल्ली गया ।वहाँ सन् 2002 तक पाऊच पैकिंग का काम किया ।आरोपी को उसकी फिल्मेटीक कम्पनी द्वारा ए-62 छोटी उघोग पुरी आगर रोड उज्जैन मे मयुरी हिना मेहंदी की मशीन को चलाने हेतु भेजा गया था। जो आरोपी मयुरी हीना कम्पनी मे रहता था। सन् 2004-2005 मे कम्पनी से बहार निकल कर मेरी माता जी और मेरी बहन के साथ सांदीपनी नगर उज्जैन मे किराये से रहने लगा।मै कम्पनी के बहार रहकर मेहदी कोन का काम घर घर व दुकान दुकान जाकर होल सेल व खेर्ची सेल करते थे। जिससे मै माह का 25000/- रूपये कमा लेता था।  मयुरी हिना कम्पनी का डायरेक्टर रितेश आजमेरा था उसके बाद यह कम्पनी सन् 2011 मे उज्जैन से लसुडिया परमार देवास रोड इंदौर मे आ गई थी। वर्ष 2012 मे आरोपी अमरिश चौरसिया को रितेश अजमेराने  फोनिक्स ब्रोकन प्रा.लि.कम्पनी मे डायरेक्टर बना दिया था । जो वर्ष 2013 तक फोनिक्स कम्पनी मे डायरेक्टर रहा है। आरोपी अमरिश चौरसिया उसके मालिक रितेश अजमेरा की गिरफ्तारी होने की भनक लगते ही अपने गाँव बिहार भाग गया था। आज आरोपी से क्राईम ब्राँच ने फोनिक्स कम्पनी से संबंधित दस्तावेज एवं लाखो रूपये के मूल चेक जो कि प्लाट धारको से लिये गये थे जो जब्त किये गये है। और अधिक पुछताछ कर अन्य दस्तावेज उसके गाँव जाकर जब्त करने हेतु क्राईम ब्राँच ने आरोपी को न्यायालय मे पेश कर रिमाँड पर लिया गया। माननीय न्यायलय ने 12.06.17 तक का पुलिस रिमाँड स्वीकृत किया है, जिसमे पूछताछ पर और जानकारी प्राप्त की जा रही है।

फर्जी दस्तावेज बनाकर वाहन फाईनेंस कराकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में चार आरोपियों से लगभग दस लाख रु मूल्य के 16 दोपहिया वाहन बरामद



इन्दौर-दिनांक 07 जून 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फाईनेंस करवाकर धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रा्‌ंच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मंगलसिटी विजय नगर स्थित एल.एन.टी. फायनेस कम्पनी के आशीष तिवारी द्वारा पुलिस थाना विजय नगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि इंदौर शहर मे कुछ अपराधियो द्वारा फर्जी नाम पते के दस्तावेजो के आधार पर एक्टिवा गाडीयाँ फायनेस कराई गई है तथा उन्हे दूसरे लोगो को बेच दिया गया है। उक्त गाड़ियों के फायनेस की किश्ते भी कम्पनी को जमा नही की जा रही है। उक्त वाहनों के दिये गये पतो पर वाहनों की किश्त लेने कंपनी के कर्मचारी पहुंचे तो उन पतो पर वाहन फायनेस कराने वाले व्यक्ति रहना नही पाये गये। इस प्रकार गिरोह के सदस्यो द्वारा मात्र डाऊनपैमेन्ट की राशि जमा कर फर्जी नाम-पते के दस्तावेज लगाकर करीब 15-20 एक्टिवा वाहन फायनेस कराये गये एवं इनकी किश्ते भी कम्पनी को जमा नही की जा रही है तथा वाहन मालिक और वाहनो का भी पता नही चल रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना विजय नगर पर अपराध धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना थाना विजयनगर द्वारा की जा रही है।
क्राईम ब्राच की टीम द्वारा इस गिरोह के बारें में पतारसी हेतु पूर्व मे पकडे गये वाहन चोरों आदि की जानकारी निकालने पर अपराधी जमालउद्दीन, शावेज के बारें में पता चला कि ये पूर्व मे भी थाना परदेशीपुरा मे पकडे गये थे तथा इनसे 7 वाहनो की बरामदगी हुई थी। इन आरोपियो की जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी जमाल और सावेज जेल से छूटकर जमानत पर है इनकी जानकारी हेतु मुखबीर लगाये तो ज्ञात हुआ कि संज़य मिश्रा जो कि हुकुमचंद कालोनी इंदौर मे रहता है और जमाल एवं सावेज से नई गाडियाँ लाता है, जिन्हे एक दो दिन घर मे रखकर ग्राहक ढूढकर बेच देता है। इस सूचना पर संजय मिश्रा को पकडा गया, पूछने पर उसने बताया कि सावेज, साईराम उर्फ इकबाल, जमाल पुराने साथी नीरजचौहान के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कम्पनी से गाडियां फायनेस कराया करते थे, और उन्हे आरोपी संजय मिश्रा के माध्यम से कम कीमत पर बेच दिया करते थे।
उक्त जानकारी के आाधर पर क्राईम ब्रांच द्वारा टीम का गठन किया गया। क्राईम ब्रांच की टीम व थाना विज़य नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये फर्जी दस्तावेज बनाकर एक्टीवा टूव्हीलर वाहनो का फायनेस करने वाले शातिर बदमाश 1. जमालउद्दीन  पिता मैहराज उद्दीन शेख निवासी नया बस स्टैण्ड सुसनेर, 2. शावेज पिता अल्ताफ खान निवासी जुनारिसाला इन्दौर, 3. संजय पिता कबीर मिश्रा निवासी हुकमचंद कालोनी इन्दौर तथा 4. इकबाल उर्फ साईराम निवासी धर्मराज कालोनी एरोड्रम को गिरफ्तार कर 16 एक्टिवा गाडी बरामद की गयी है।
पूछताछ पर आरोपीगणों ने बताया कि, जमालउद्दीन शेख तथा सावेज खा दावारा नीरज चौहान से फर्जी कागजात तैयार कर दस्तावेजों के आधार पर संजय मिश्रा से पैसे लेकर डाउन पेंमेंट जमा करते थे तथा गलत नाम पते के दस्तावेज सत्यापित कर वाहन फाईनेंस करा देते थे और वाहन जमालउद्दीन एवं सावेज को उपलब्ध कराते थे। फिर संज़य पिता कबीर मिश्रा ग्राहको को ढूढ़कर वाहन कम दाम पर बेच देते थे। आरोपीगण की निशादेही पर  पुलिस द्वारा 16 एक्टिवा गाडीयाँ बरामद की गयी हैं। आरोपीगणो के मैमोरेडम पर बेचे गये वाहनो को भी बरामद किया गया है।
आरोपी सावेज जुना रिसाला का रहनेवाला है और रेडीमेड होलसेल का काम करता है। जमाल शर्ट सिलने का काम सुसनेर मे करता है, आरोपी संजय मिश्रा दर्पण बनाने का काम करता है। परवेज की फ्रीज सुधारने की दुकान अंतिम चौराहा पंचकुईआ मे है तथा इकबाल उर्फ साईराम इसी की दुकान मे काम करता है। इस प्रकार उक्त सभी आरोपी अलग-अलग प्रकार के काम करते है लेकिन ये सभी मिलकर फर्जी दस्तावेजो के आधार पर फायनेंस कर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे, जिन्हे क्राईम ब्रांच द्वारा धरदबोचा गया। गिरोह का एक साथी परवेज अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान फायनेंस कम्पनी के कुछ एजेंटो की भूमिका भी संदिग्ध लगी है, साक्ष्य मिलने पर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस द्वारा उक्त फर्जीवाड़े के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
         उक्त गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना विजयनगर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 70 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 07 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 14गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मई 2017 को 01 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2017- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 06 जून 2017 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडिमेड कॉम्पलेक्स सांची पाईंट से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 15/5 परदेशीपुरा इंदौर निवासी हितेश पिता गौरीशंकर कानोड़िया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 490 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 जून 2017 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिटीबस डिपो के पास स्वर्णबाग इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, मयूर नगर गली नं.5 मूसाखेड़ी इंदौरनिवासी राजू पिता नरसिंह वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 जून 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भांगिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भांगिया इंदौर निवासी सुरेश पिता देवजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 जून 2017 को 14.40 बजे, चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी मायाबाई पति धन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 जून 2017 को 16.25 बजे, नेहरू नगर रोड़ नं.6 फेमस चायनीज के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, जनता क्वाटर अयोध्यानगरी इंदौर निवासी अमित पिता हरीश वाधवानी एवं1030/2 भागीरथपुरा इंदौर निवासी राजेश पिता कैलाशचंद्र चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 बॉटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2017- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 06 जून 2017 को 18.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेवाती मोहल्ला मस्जिद के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 123 नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी कार्तिक पिता प्रेमचंद चुटेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खंजर जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 07 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मई 2017 को 05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 06 जून2017 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश नगर सिरपुर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 30 गणेश नगर सिरपुर इंदौर निवासी ब्रजमोहन पिता समरस लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1060 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2017- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 जून 2017 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे फाटक के पास सारवन मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सारवान मोहल्ला महूं निवासी राकेश उर्फ पिल्लू पिता लालचंद जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।