Friday, June 9, 2017

शादी के बाद नकदी व जैवरात चोरी कर चंपत हो जाने वाली दुल्हन, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017-पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शादी कर दुल्हन बनकर कुछ दिन साथ रहने के बाद घर मे रखे नकदी व जेवरात चोरी कर चंपत हो जाने वाली लुटैरी दुल्हनो के गिरोह की लगातार शिकायत मिलने पर गिरोह की धरपकड करने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिद्गाा-निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच के टीम को इस दिशा में कार्यवाही के दौरान सूचना मिलीं कि लाला का बगीचा इन्दौर मे एक माया नाम की औरत रह रही है जिसने कुछ दिन पहले ही राजस्थान के कोटा शहर मे पुलिस थाना कुनहाडी क्षेत्र के एक व्यक्ति से शादी की है तथा कई महिनो से वापस राजस्थान नही गयी तथा वापस आने के बाद से बहुत पैसा खर्च कर रही है। उक्त सूचना पर एक विशेष टीम का गठन कर सूचना तस्दीक हेतु भेजा गया, जिसने म.न. 399 लाला का बगीचा इंदौर मे रहने वाली माया ठाकुर को पकडकर पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ पर बताया की उसने जनवरी 2017 मे मनोज जैन पिता बसन्ती जैन उम्र 32 साल निवासी म.न. 41 चंचल विहार कुन्हाडी कोटा सिटी राजस्थान से नेहा जैन बनकर विवाह किया था। उसका विवाह दलाल संजय निवासी उज्जैन ने कराया था। शादी के लिये संजय ने अपने मिलने वालो को ही माया ठाकुर उर्फ नेहा जैन के नकली माता पिता तथा भाई अपने बनाकर लेकर गया था तथा शादी कराने के लडके वालो से उसने 7 लाख रुपये लिये थे जो नकली माता, पिता, भाई ,संजय व माया ने बराबर बाट लिये थे। संजय ने ही माया का नकली आधार कार्ड (नेहा जैन के नाम से उज्जैन के एड्रेस का ) बनवाया था तथा रिश्ता कराया था। शादी के बाद 45 दिन तक मनोज के साथ रहने के बाद माया वहां से मौका पाते ही सोने चांदी के जैवरात तथा 6 लाख रुपये नकदी लेकर वहां से चंपत हो गयी तथा इन्दौर मे अपनी मां के साथ वापस आकर लाला का बगीचा मे रहने लगी।
माया ने विस्तृत पूछताछ पर बताया की उसका विवाह मुकेशठाकुर निवासी गौमा की फैल से 11 वर्ष पूर्व हुआ था जिससे उसे एक बच्ची भी है लेकिन आपसी झगडो एवं अधिक पैसे कमाने की लालसा के कारण वह बच्ची को पति मुकेश के पास छोडकर उससे अलग हो गयी थी। पुलिस थाना कुन्हाडी जिला कोटा राजस्थान से संपर्क करने पर पता चला की माया व उसके साथीयों के विरुध्द उसके पति मनोज जैन ने धोखाधडी व अमानत मे खयानत का मामला दर्ज कराया है। थाना कुन्हाडी पर माया की सूचना देने पर कुन्हाडी थाना पुलिस व्दारा इन्दौर आकर माया ठाकुर को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से चांदी व सोने के जैवरात भी जप्त किये गये है। मामले मे माया ठाकुर के नकली माता पिता व भाई बने आरोपीयों व फर्जी आईडी कार्ड बनाकर शादी कराने वाले दलाल संजय निवासी उज्जैन की तलाश जारी है।

उक्त लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


व्हाट्‌सअप पर दोस्ती कर लूट करने वाले गिरोह के तीन फरार आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017- शहर में हो रहेसायबर अपराधों पर नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा शहर के संभ्रांत लोगों को अपनी दोस्ती के जाल में फंसाकर लूट करने वाले गिरोह के फरार आरोपीयों की धरपकड़ हेतु इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु क्राइम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को समुचित निर्देश दिये गये।
       ज्ञातव्य है कि क्राईम ब्रांच द्वारा थाना बाणगंगा के अप. क्र. 497/17 धारा 392 190 भादवि तथा थाना खुडैल के अप. क्र. 147/17 धारा 379 34 भादवि में आरोपी सचिन उर्फ चीना पिता गजेंद्र सिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी साई सुमन नगर बांणगंगा तथा कोमल पिता संजय दानापुने उम्र 19 साल निवासी कुद्गावाह नगर नंदबांग बांणगंगा इंदौर को घेराबंदी कर पकडा गया था। लुटेरे गिरोह के कुछ सदस्य फरार थे जिनकी पतारसी की जा रही थी।
    क्राईम ब्रांच को उक्त प्रकरण में सूचना प्राप्त होने पर फरार आरोपी छोटूउर्फ सुंदरम दीक्षित निवासी नंदबाग कालोनी इन्दौर, पिंटू उर्फ नीतिश निवासी नंदबाग इंदौर तथा सुखसिंह उर्फ भूरा निवासी गंगाबाग बांणगंगा इंदौर को पुलिस थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही में घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी छोटू उर्फ सुंदरम पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट आदि के दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी छोटू वर्तमान में शादी ब्याह में कैटरिंग ठेकेदार के यहा नौकरी करता है तथा उस दौरान शिकार की तलाश करता है। आरोपी छोटू से घटना के दौरान लूटे गये मोबाइल बरामद किये गये। छोटू गिरोह का सरगना है, जिसने वर्तमान में अपराधों में लडकियों का उपयोग कर एक नया तरीका अपनाया है। आरोपी सुखसिंह उर्फ भूरा व पिंटू उर्फ नीतिश वर्तमान में गाधीनगर क्षेत्र में देशी शराब के अहाते पर काम करते है। फरारी के दौरान उक्त आरोपियान महेश्वर तथा ओंकाश्वर जैसे धार्मिक स्थानों पर घूमकर फरारी काटते रहे थे, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच सके।  
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य प्रकरणों के खुलासा होने की संभावना है।
उक्त गिरोह का पर्दाफाश करआरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


जिलाबदर बदमाश, अवैध हथियार(चाकू) सहित गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र से एक जिलाबदर बदमाश को अवैध हथियार(चाकू) सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश राहुल पित रामचन्द्र हार्डिया 27 साल निवासी 52 पंचशील नगर हाल नन्दबाग कालोनी इन्दौर की आदतन अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु इसके विरूद्ध जिला बदर कार्यवाही हेतु प्रकरण भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी आदेश के परिपालन में आरोपी राहुल को दिनांक 21.03.17 से 06 माह के लिये जिला इन्दौर व समिवर्ती जिलो से जिलाबदर किया गया था। परंतु बदमाश राहुल पिता रामचन्द्र हार्डिया के इन्दौर शहर मे घूमने की बार-बार सूचनाए प्राप्त होने से मुखबिर तंत्र को लगाया गया। दिनांक 08 09.06.17 की रात्रि मे बदमाश राहुल द्वारा नन्दबाग मोहल्ले की महिला को परेशान करने संबधी सूचना प्राप्त होने पर एफआरवी-08 के प्र.आर. अंजनी तिवारी व आर. भूपेन्द्र सिह व्दारा बदमाश राहुल हार्डिया को एक लोहे का धारदार चाकू सहित पकड़ा गया। आरोपी द्वारा जिलाबदर अवधि का उल्लघंन करने पर इसके विरूद्ध 14 म.प्र.रा.सु.अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 47 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 09 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 23 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मई 2017 को 07 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 जून 2017 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोलंकी पान सदन के पास छोटी खजरानी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 88 छोटी खजरानी इन्दौर निवासी सुरेश पिता रामवजन चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 जून 2017 को 19.15 बजे, ग्राम भांगिया सरकारी स्कूल के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भांगिया इंदौर निवासी नाथूलाल पिता वृन्दावन जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीगयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 जून 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालती वनस्पति तिराहा भागीरथपुरा से सार्वजनिक स्थान रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते हुये मिले, कमलेश पिता मुकेश कुशवाह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 08 जून 2017 को 19.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मूसाखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भील कालोनी मूसाखेड़ी इंदौर निवासी दीपक उर्फ माडल पिता सुभाष भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 09 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षकइंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 24 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मई 2017 को 02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिककार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2017- पुलिस थाना गौतमपुुरा द्वारा कल दिनांक 08 जून 2017 को 00.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मेढकवास से सार्वजनिक स्थान पेट्रोल पंप के सामने से अवैध रूप से शराब पीते हुये मिले, ग्राम रूणजी गौतमपुरा निवासी रामलाल पिता तुलसीराम भील को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।