Wednesday, June 14, 2017

करोडों की जमीन के धोखाधडी मामले में बदनावर थाने से फरार चल रहे आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में ।


इन्दौर-दिनांक 14 जून 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर व इंदौर शहर के समीपवर्ती जिलों के अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गय हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच व थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच द्वारा टीम का गठन कर त्वरीत कार्यवाही की गई।
दिनांक 04.01.16 को फरियादी तेजकुमार पिता कल्याणमल जी तातेड निवासी 4 गिरधर नगर महेश नगर के पास इंदौर की शिकायत पर थाना बदनावर द्वारा आरोपी  1.संजीव चौधरी नि. इंदौर  2. महेन्द्र सोंढा पिता मनोहसिंह नि. इंदौर  3. सचिन गौर पिता प्रमोद गौरे नि. इंदौर 4. किशोर पिता पन्नालाल नि. इंदौर 5. संदीप मण्डलोई पितासियानन्द मण्डलोई के खिलाफ धरसीखेडा बदनावर स्थित जमीन के मालने में धोखाधडी का मामला अपराध क्र. 10/16 धारा 420,467,468,471,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। थाना बदनावर पुलिस द्वारा आरोपी संजीव चौधरी, संदीप मण्डलौई व किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया था, किन्तू घटना के बाद मामले के शेष 2 आरोपी सचिन गौरे व महेन्द्र राजपूत फरार हो गये थे।
                                क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त मामले की जानकारी बदनावर थाने से प्राप्त कर फरार आरोपीगणों की पतारशी हेतु अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय करनें पर ज्ञात हुआ कि दोनों फरार आरोपी सचिन पिता प्रमोद गौरे उम्र 31 साल निवासी 51 सोनेटेरियम रोड राऊ इंदौर व महेन्द्र उर्फ मेन्दु पिता मनोहर उम्र 32 साल निवासी 15-16 अयोध्यापुरी कालोनी राऊ इंदौर, इंदौर में अलग-अलग जगह रहकर अपनी फरारी काट रहे थे। फरारी के दौरान दोनों आरोपी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिचितो के यहा रहकर पुलिस से छुपते रहे। इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को राऊ स्थित अयोध्यापुरी कालोनी से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
                क्राइम ब्रांच द्वारा दोनों आरोपियों से पुछताछ में पता चला कि दोनों करीबन 1 1/2 साल से फरार चल रहे थे। आरोपी सचिन रियल स्टेट कंपनी में प्राईवेट नौकरी करता था, तथा महेन्द्र राजपूत ऑटोमोबाईल सर्विस सेन्टर चलाता था। जिनकी अन्य आरोपी संजीव चौधरी से 4-5 सालों से जान पहचान थी संजीव चौधरी ने ही सचिन व महेन्द्र की अन्य आरोपी किशौर व संदीप से जान पहचान करवाई थी।
                                उक्त आरोपीगणों ने मिलकर फरियादी तेजकुमार तांतेड को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से धरसीखेडा स्थित जमीन करोडों में बेची यह सोदा 4,19,00,100 रुपये तय हुआ था  जिसकी 1,04,77,500 रुपये की राशि नगद प्राप्त कर ली जिसके बाद फरियादी को ज्ञात हुआ कि फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से आरोपीगणों ने उसके साथ धोखाधडी की व रुपये लेकर फरार हो गये थे। जिसके बाद फरियादी द्वारा शिकायत पर थाना बदनावर द्वारा मामला पंजीबद्ध किया गया था ।

                                उक्त प्रकरण के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में की चुकी हैं, तथा शेष 2 आरोपी सचिन व महेन्द्र को काईम ब्रांच इंदौर ने पकडकर थाना बदनावर के सुपुर्द कर दिया है। जिनके खिलाफ संबंधित पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावेगी । 

गांजा तस्कर, अवैध गंजा सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी है उज्जैन का शातिर बदमाश, जिस पर था पांच हज़ार का इनाम

 इन्दौर-दिनांक 14 जून2017- शहर में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर नियत्रंण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दिद्गाा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिए गये।
उक्त निर्देश पर क्राईम ब्रांच व थाना लसुडिया द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर टीम को निर्देद्गा दिये गये। मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि स्कीम नंबर 136 में मकान नंबर 589 ए1 लसूडिया के सामने इंदौर पर, एक व्यक्ति अवैघ गांजे की तस्करी कर रहा हैं, उक्त सूचना पर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी जितेंद्र पिता श्यामसिंह बुंदेला उम्र 42 साल जाति ठाकुर निवासी 89 द्गिावद्गाक्ति नगर उज्जैन को घेरबंदी कर पकड़ा गया, पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर सफेद रंग के झोले में तकरीबन 12 किग्रा गांजा अवैध रूप से मिला। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर बताया की वह इंदौर, उज्जैन, बडनगर में गांजा सप्लाई का काम करता है, तथा वह ईश्वर सिंह निवासी ग्राम नजरपुर उज्जैन को गांजा देने जा रहा था। आरोपी जितेंद्र द्वारा गांजा बालसमुद्र धामनोद के रहने वाले जावेद नाम के व्यक्ति से लाना बताया। आरोपी जितेंद्र पिछले 15 वर्षों से अपराधिक गतिविधीयों में लिप्त रहा है। जिसमें ज्यादातर अपराध जुंआ- सटटा के है।
        आरोपी जितेंद्र के उपर उज्जैन जिले के थाना चिंमनगंज, थाना देवास गेट, थाना नानाखेडा पर 40 अपराध पंजीब़़द्ध है। आरोपी पर थाना माधवनगर चिमनगंज व देवास गेट द्वारा रासुका की कार्यवाही भी हो चुकी है तथा थाना नानाखेडा से अपराध क्र 623/16 धारा 147 148 149 365 307 ताहि तथा थाना चिमनगंज के अप क्र 196/17 धारा 294 323 506 34 ताहि में कई दिनों से फरार चल रहा है थाना नानाखेडा के मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा आरोपी पर 5000 रूपये का नगद ईनाम घोषित है। फरारी के दौरान आरोपी जितेंद्र की मदद करने वालों की जानकारी प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
                  पुलिस टीम द्वारा आरोपी से शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये कहॉ-कहॉ से खरीदी बिक्री करते है उनके संबंध में पूछताछ जारी है। पूछताछ कर अन्य आरोपी के विरू़द्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 70 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 14 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 12गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मई 2017 को 03 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2017- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 जून 2017 को  22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की फेल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 174 गोमा की फेल मालवामिल इन्दौर निवासी सूरज उर्फ गोलू पिता अशोक श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1700 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2017 को 15.30 बजे, नाग मंदिर के पास कुम्हारखाड़ी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 249 कुम्हारखाड़ी इन्दौर निवासी सूरज पिता मुन्नालाल कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2017 को 13.10 बजें, हुकुमचंद मिल सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, कमलेश उर्फ रामजाने मीणा पिता रामस्वरूप मीणा, सोनू पिता शिवशंकर तिवारी, विकास पिता विजयसिंह नाहर, सत्यम पिता अशोक वर्मा तथा हेमकुमार पिता रामसहाय कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 13 जून 2017 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ में रहने वाले नर्मदा बाई पति काशीराम, सुरेश पिता गजानंद जाटव तथा संगीता बाई पति दिनेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2017- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 जून 2017 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी पुल के पास एवं एमआर-9 रोड़ दरगाह के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 338 छोटी भमौरी इन्दौर निवासी गोपाल पिता अशोक पासी तथा 331 अनूप नगर छोटी भमोरी इन्दौर निवासी विकास उर्फ सांईराम पिता स्व. मनोहर गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 14 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 32 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्रद्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मई 2017 को 04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2017- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 जून 2017 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली पुल के नीचे पालदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 276 चितावद कांकड़ भंवरकुआं इंदौर निवासीकिशोर पिता मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2017- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 जून 2017 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास सैफी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 93 श्रीयंत्र नगर खण्डवा नाका इंदौर निवासी गगन सत्संगी पिता इन्द्रजीत सत्संगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 13 जून 2017 को 14.05 बजे, चोपड़ा वाटिका के सामने महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नया बसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी राजू दाबोड़े पिता लक्ष्मण दाबोड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।