Sunday, June 25, 2017

शातिर नकबजन गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017-शहर मे हो रहे चोरी व नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एव ंथाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम बॉच व थाना अन्नपुर्णा द्वारा टीम का गठन कर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरो व नकबजनों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये। पुलिस टीम द्वारा अदातन चोरी के आरोपियों की तलाश अन्नपुुर्णा, चंदननगर व राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र मे की गई। इस पर पुलिस टीम द्वारा नकबजनों की तलाश की गई जिस पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हूई कि कुखयात नकबजन बिटटू उर्फ तपन पिता रमेश राठौर निवासी द्वारकापुरी जो कि कुछ दिन पुर्व ही चोरी के मामले मे जेल से छुटा है, जो अपने साथीसोनु व मन्ना के साथ मिलकर चोरिया करता है। व ब्राउन सुगर पिने के आदी है। इस सूचना पर उपरोक्त नकबजनो की पुलिस टीम द्वारा तलाश की गई तथा तपन, मन्ना, सोनु को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर आरोपियों ने दिनांक 20.06.2017 को थाना अन्नपुर्णा क्षेत्र के अहिल्यापुरी मे डॉक्टर के घर पर नकबजनी करना कबुल किया। अरोपी की निशादेही पर चोरी गया मसुरूका जब्त किया गया तथा शेष मसुरूका के बारे मे पुछताछ की जा रही है।
                आरोपीगण मुख्यत नगर सेवा मेजिक चलाते है। तथा नशा कर जहा भी मकानो मे तला लगा दिखता है, वहा दिन व रात मे ताल तोडकर चोरीया करते है। घटना दिनांक को भी आरोपियों ने ठैलेवाले से सरिया लेकर तला तौडा था। आरोपी 1. बिटटू उर्फ तपन पिता रामेश राठौर निवासी द्वारकापुरी 2. सोनू पिता राधेद्गयाम उम्र 29 साल निवासी आलापुरा 3. संजय उर्फ मन्ना पिता गोंवर्धन माली उम्र 22 साल निवासी डॉक्टर कालोनी हवाबंगला इन्दौर को गिरफ्तार कर थाना अन्नपुर्णा के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से शहर एवं शहर के आसपास चल रही चोरी व नकबजनी के मामलो मे पूछताछ की जा रही है। आरोपी तपन के खिलाफपूर्व मे भी चोरी नकबजनी के अपराध थाना अन्नपुर्णा, चंदननगर, राजेन्द्रनगर, छत्रीपूरा मे आधे-दर्जन से अधिक पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयो मे विचाराधीन है। तथा सोनू पिता राधेश्याम के खिलाफ भी छत्रीपुरा व द्वारकापुरी थानों मे अपराध पंजीबंद्ध है।




सतीश भाऊ गैंग का फरार गुर्गा क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में गैंगवार गैंग के बदमाशो व फरार चल रहे आरोपियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रा्‌च इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच व थाना बाणगंगा द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की सतीश भाऊ गैंग का साथी जो कि विभिन्न अपराधो मे फरार है, वह एक चोरी की मोटर साईकिल लेकर कोई बडी वारदात करने की नियत से घुम रहा है। पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग करते हुए मोटर साईकिल पर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा। जिससे पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर उसने अपना नाम धीरज पिता दुर्गाप्रसाद उम्र 29 साल जाति कोरी निवासी 161/2 नेहरू नगर इंदौर बताया। पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह सतीश भाऊ के गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उस पर इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में वर्ष 2007 से 2014 तक करीब 25 अपराध दर्ज है, आरोपी आदतन अपराधी है, जिस पर थाना एमआइजी पर 21 अपराध, सदर बाज़ार पर 1, बाणगंगा पर 1 आदि थानों पर अपराध पंजीबध्द है| जिसमें मुख्य रूप से अवैध हथियार रखना , हफता वसुली करना, मारपीट करना, आदि  अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी वर्ष 2011 में रासुका में जेल भी जा चुका है।

आरोपी धीरज थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 23/13 धारा 381 भादवि मे फरार चल रहा था। जिसे थाना बाणगंगा द्वारा उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से बजाज पल्सर मोटर साईकिल के बारे मे पुछताछ करने पर मोटर साईकिल थाना परदेशीपुरा से चोरी करना बताया है। आरोपी से अन्य अपराधो के बारे मे पुछताछ की जा रहीं है।    

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर, उसके साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार



इंदौर - 25 जून 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर, उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 23/06/17 को फरियादिया भारती सेन नि. रामकृष्णबग इंदौर द्वारा पुलिस थाना खजराना पर रिपोर्ट करने पर की कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी 16 साल की लड़की को बहला फुसलाकर कंही ले गया है, जिस पर से अप. क्र.466/17 धारा 363 भादवि का प्रकरण  कायम कर अपहर्ता व आरोपी की तलाश हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल टीम को लगाया गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर किबसुचना के आधार पर अपहर्ता  को दस्तयाब किया गया व आरोपी राहुल पिता अशोक पांचाल उम्र 22 साल नि. रामकृष्णबग इंदौर को गिरफ्तार किया गया। दौराने विवेचना प्रकरण में धारा 366, 376(2) (आई), 376(2)(एन) भादवि व 5/6  लैंगिग अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम का
 इजाफा किया गया तथा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध कराया गया।
             उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना कमलेश शर्मा व उनि सुरेश बुनकर की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 283 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


               
इन्दौर 25 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 88 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
14 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 गैर जमानती, 18गिरफ्तारी तथा 38 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2017 को 24 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 38 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पहाड़ी टेकरी बिचौली मर्दाना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रामदास पिता बाबूदास बैरागी, जीवन पिता लालसिंह चौहान, जितेन्द्रसिंह पिता लालसिंह, शंकर पिता रंजीत चौहान, लखन पिता जगदीश राजोरिया, दिलीप पिता रामरतन चौरसिया, दिनेश पिता जगदीश राजोरिया तथा टेकसिंह पिता मंगलसिंह पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5010 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 21.00 बजे,शमशान घाट मालवा मिल से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दिलीप पिता सीताराम मोरे, हेमंत पिता सदाशिव सोरोसे तथा विशाल पिता राजेन्द्र शिन्दे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुर्गा नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 13 न्यू दुर्गा नगर इंदौर निवासी सूरज पिता शिवकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगाबाग इंदौर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिलें, गंगाराम बाग कालोनी इन्दौर निवासी भूरा नेपाली उर्फ सुखसिंह पिता जगन सिंहल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 25 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिमध्द श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 195 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

26 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

58 गैर जमानती, 86 गिरफ्तारी तथा 145 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2017 को 58 गैर जमानती, 86 गिरफ्तारी व 145 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मदीना मस्जिद के पास चंदन नगर एवं हरिहर नगर सिरपुर तालाब के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1105 ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर निवासी असलम उर्फ फारूख पिता इशाक तथा नई बस्ती नाथ मोहल्ला अहिरखेड़ी इंदौर निवासी सोनू बाई पिता लाला नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9500 रूपयें कीमत की 65 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 21.20 बजें, ग्राम सिंहासा से अवैध शराब लेजाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सिंहासा इंदौर निवासी इंदरसिंह पिता मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 20.30 बजें, पेंशनपुरा महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पेंशनपुरा महूं निवासी राजेश सिंह पिता गणपतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 20.45 बजें, निहालपुर मंडी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, निहालपुरा मंडी इंदौर में रहने वाले दिनेश पिता भंवरसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 21.15 बजें, बाबू घनश्यामदास नगर चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाबू घनश्यामदास नगर इंदौर निवासी बादल पिता चन्दूलाल घनोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 18.30 बजें, मोथलाल बायपासफाटा बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम शिवगढ़ निवासी चेनसिंह पिता देवीलाल भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 09.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजनगर चेतन स्कूल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 306 बी राजनगर इंदौर निवासी विशाल मोर्य पिता कुलजीत मोर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 20.30 बजें, इमली बाजार कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 14 अहिल्या पल्टन इंदौर निवासी सावन पिता नरेन्द्र सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।