Wednesday, June 28, 2017

कुख्यात आरोपी पर थाना मल्हारगंज द्वारा की गई जिलाबदर की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमति वंदना चौहान के देखरेख में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश राजेश उर्फ गब्बर पिता कैलाश लोध उम्र 32 साल निवासी 16 लक्ष्मीपुरी कालोनी इंदौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। 

           कुख्यात बदमाश राजेश उर्फ गब्बर पिता कैलाश लोध उम्र 32 साल निवासी 16 लक्ष्मीपुरी कालोनी इंदौर  थाना मल्हारगंज क्षेत्र का शातिर बदमाश  है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर अपराधिक घटनाएं घटित करता है। आरोपी वर्ष 1999 से लगातार थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं घटित करता चला आ रहा है। वह अपने साथ अन्य असामाजिक तत्वों को लेकर अवैध वसुली, लूट का प्रयास, शराब पीने के लिये पैसे मांगना, अवैध शराब बेचना, बलवा करना, घर में घुसकर मारपीट कर तोडफोड करना, जान से मारने की धमकी, चाकु बाजी कर लोगों को डराना धमकाना, अवैध शराब बेचना, अवैध हथियार रखना, जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करना, शासकीय कार्य में बाधा पैदा करना जैसे गंभीर प्रवृत्ति के अपराध घटित करता आ रहा है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस में अभी तक कईं प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है जो न्यायालय में विचाराधीन है। जो आरोपी की गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने कि दृष्टि से पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध समय-समय पर  प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां एवं जिलाबदर जैसी कठौर कार्यवाही भी की गई है। कार्यवाही के बावजूद आरोपी की आपराधिक गतिविधियां निरंतर जारी है। अतः इसके अपराधिक कृत्यों को देखते हुए म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990 कि धारा 5 (क) (ख) के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी पर जिलाबदर कार्यवाही के लिए प्रकरण  माननीय अपर जिला दंडाधिकारी को भेज गया था, जिस पर आरोपी राजेश उर्फ गब्बर लोध को एक वर्ष की अवधि में किसी भी आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त न रहने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु रुपये 50000/-का सशर्त बाण्ड मय प्रतिभूति का आदेश तामील कराने हेतु थाना मल्हारगंज को प्राप्त हुआ था। जो आज दिनांक 28.06.2017 को  आरोपी राजेश उर्फ गब्बर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई है।
 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल व उनकी टीम तथा आर 755 धीरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।



जुलूस में टोली बनाकर चोरी की नीयत से घूमने वाली तीन महिलायें, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा एक सामाजिक कार्यक्रम कं जुलूस के दौरान चोरी की नीयत से टोली बनाकर घूमने वाली तीन महिलाओं को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                आज दिनांक 28.06.17 को पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत निकलने वाली जैन समाज की शोभा यात्रा में पुलिस व्यवस्था हेतु थाना मल्हारगंज की पुलिस टीम को लगाया गया था। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि तीन महिलायें जो मद्रासी जैसी दिखती है, जो टोली बनाकर चोरी करने की नीयत से महिलाओं की भीड़ में घूम रही है और उक्त तीनों महिलाओं को चोरी का प्लान बनाते हुए सुना गया है। उक्त सूचना पर तीनों संदिग्ध महिलाओं को देखा और महिला आरक्षक 3231 रीना द्वारा उनकी घेराबंदी की गयी तो वे महिलाएं भागने का प्रयास करने लगी, जिन्हे अन्य महिला पंचानों की मदद से पकड़ा गया। पूछताछ पर तीनों महिलाओं ने अपने नाम 1. सोनिया पति राजेश नाडू (25) निवासी 12 आईटियों थाना अन्ना नगर दिल्ली, 2. पन्जी पिता अप्पारावनाडू (40) निवासी 201 आईटियों थाना अन्ना नगर दिल्ली तथा 3. माला पति विक्की नाडू (32) निवासी बीबी 27 आईटियों थाना अन्ना नगर दिल्ली का बताया। जिन्होने उक्त जुलुस में चोरी की नीयत से टोली बनाकर घूमना बताया। पुलिस द्वारा उक्त तीनों महिलाओं तलाशी लेने पर इनमें से माला नाडू के पास से एक लोहे का कटर, जिस पर प्लास्टिक का हरा कवर लगा पाया गया, जो संभवतः महिलाओं की चैन आदि छीनने के काम में लेते होगें। उक्त महिला आरोपियों द्वारा टोली बनाकर चोरी करने की नीयत से अपराध करने का कृत्य धारा 401 भादवि का पाया जाने से, उक्त तीनों आरोपियाओं को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जहां से जेल में दाखिल किया गया है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पवन सिंघल के नेतृत्व में पीएसआई उमाशंकर तोमर, सउनि अशोक धुर्वे, प्रआर. 226 रमेश सिंह भदौरिया, आर. 743 शैलेन्द्र, आर. 892 भावेश तथा महिला आरक्षक 3231 रीना की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

काकाणी हत्या कांड में दो और आरोपी गिरफतार आरोपियो को संरक्षण देना वाला भी बना आरोपी



इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-शहर के चदंन नगर थाना क्षेत्रांतर्गत सिरपुर तालाब के पास हुई हत्या की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री रूपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
दिंनाक 23.06.2017  को फरियादी अजय गुप्ता पिता मनोहरलाल गुप्ता के द्वारा थाना चंदन नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह और उसके मित्र अतुल काकाणी पिता जानकीलाल काकाणी प्रातः 07.30 बजे सिरपुर तालाब के पास मार्निगं वाक कर रहे थे, तब दो बदमाशों के द्वारा अतुल काकाणी के गले मे पहनी चैन छीनने लगे तो उनके द्वारा विरोध करने पर चाकू मारकर गंभीर चोट पहुचाई व चैन छीनकर भाग गए। पुलिस टीम द्वारा फरियादी अजय गुप्ता की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 34 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर अनुसंधान में लिया गया। पुलिस टीम की जॉच के दौरान ही दिनांक 25.06.17 के प्रातः 10.00 बजे घायल अतुल काकाणी की मृत्यु इलाज के दौरान होने पर प्रकरण में धारा 397, 302 भादवि का बढाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश हेतु अन्न्पूर्णा अनुभाग के तीनो थानों चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, व द्वारिकापुरी से टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जॉच के दौरान आरोपी रेवाराम पिता बालंचद भवर निवासी अहीरखेडी इन्दौर व संरक्षण देने वाले साथी आरोपी रोशन सिंह पिता चिराग सिंह निवासी आकाश नगर के घर से गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा साथी आरोपी रोशन सिंह को भी आरोपीयो को संरक्षण देने के मामले में धारा 212 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अक्षीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए बताया कि दिनांक 23.06.17 को लूट करने के उद्‌देश से हथियारो के साथ आरोपी रेवाराम अपने साथी आरोपी शुभंम, अर्जुन त्यागी एवं चेतन नाथ के साथ सिरपुर तलाब की पाल पर गए थे जहां मार्निगं वाक कर रहे अतुल काकाणी के गले में पहने चैन को लूटने के लिए चाकू से मारकर गंभीर चोटे पहुचाई व चैन लूट ले गए थे। घायल अतुल काकाणी की ईलाज के दौरान अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण मृत्यु हो गई प्रकरण का एक आरोपी शुभंम्‌ पूर्व में गिरफतार हो चुका है, अन्य फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है। उपरोक्त तीनों थानो की टीमो के द्वारा लगातार संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश तोमर, थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री वी.पी. शर्मा व उनि श्री विशाल यादव, उनि अशरफ अली अंसारी, उनि जी.एस रावत, उनि हरिसिंह सनोडिया, प्र.आर. राकेश, आरक्षक आरीफ, संजीव, पंकज, अभिषेक, नीरज, के.सी. शर्मा, प्रदीप, सुदीप की अत्यन्त महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 106 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 28 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 19गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जून 2017 को 04 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हिगोनिया एवं ग्राम बेगमखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम हिंगोनिया निवसी उदयसिंह पिता देवीसिंह राजपूत तथा ग्राम बेगमखेड़ी इंदौर निवासी अनिल पिता प्रहलाद चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को पुष्पकुंज हॉस्पिटल के सामने एवं ग्राम असरावद खुर्द से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रालामण्डल इंदौर निवासी कैलाशचंद्र पिता छगनलालजायसवाल एवं हरिजन मोहल्ला असरावद निवासी सुरेश पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1455 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर व 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भादवा माता मंदिर के पास भूरी टेकरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ए-2 आईडीए बिल्डिंग स्कीम नं. 140 इंदौर निवासी शंकर उर्फ भय्‌यू पिता जामसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को 10.00 बजें, गवली पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गवली पलासिया निवासी राकेश पिता कैलाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 28 जून 2017- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 70 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जून 2017 को 07 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी व 70 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब 05 सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मेठवाड़ा फाटा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मेठवाड़ा निवासी शिवनारायण पिता अमरसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को 23.05 बजें, मोतीतबेला उर्दू स्कूल के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 54/1 मोती तबेला इंदौर निवासी सोनू उर्फ जला पिता तुलसीराम बाराडे़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को 20.30 बजें, शेरे पंजाब ढाबे के सामने एबी रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यही रहने वाले रिषववाल पिता श्रीपाल राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटरअवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 जून 2017 को आकाश नगर एवं ऋषि पैलेस कालोनी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, आकाश नगर इंदौर निवासी कालू उर्फ कालिया पिता सुजानसिंह सिकलीगर एवं 187-ई ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी राहुल पिता काशीराम गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।