Sunday, July 2, 2017

फरार व 10 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इंदौर 02 जुलाई 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे ईनामी बदमाशों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद दीक्षित को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश निर्देश दिए ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा फरार आऱोपी राजा को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। तथा पुलिस अधीक्षक महोदय पुर्व व्दारा फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए आरोपी पर पत्र क्र. पुअ/री/उद्‌/81/2017 से दिनांक 9.6.2017 को 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था । पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अपने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी राजा उर्फ राजीव पिता रायसिह निवासी ग्राम सुखलिया को नेमावर रोड स्थित पालदा क्षैत्र से पकड़ा गया।
थाना बाणगंगा क्षैत्रांतर्गत सुखलिया मे दिनांक 15.5.2017 को पीडिता कबुलाबाई पति लटुरा अहिरवार उम्र 34 साल निवासी ग्राम सुकलिया इन्दौर को आरोपी राजा द्वारा चाकु से वार कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया था। चाकु के वार से पीड़िता का अत्यधिक खून बहने लगा, और इलाज हेतु पैसे नही होने से पुलिस द्वारा पीडिता का इलाज करवाया गया। पीडिता का समय पर इलाज होने से उसकी जान बच गई।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित, सउनि राजकुमार भदौरिया, आर. राममिलन व आर. नागेन्द्र की सराहनीय व महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

युवती को परेशान करने वाला चचेरा भाई, पुलिस की गिरफ्त में



इंदौर 02 जुलाई 2017- इंदौर पुलिस की वी केयर फोर यु शाखा द्वारा युवती को परेशान करने वाले, मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रांतगर्त रहने वाली आवेदिका ने पुलिस श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के समक्ष पेश होकर आवेदिका ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई, जिसने उनके द्वारा बताया कि मैं कक्षा 12वीं की छात्रा और मेरम माता-पिता प्राइवेट कम्पनी मे मजदुरी करते है। मेरी सगी बुआ का लडका मनीष गोयल जो इन्दौर में रहकर पुताई का काम करता है, उसका मेरम घर पर आना जाना है। उसके द्वारा मुझे पिछले छह महिने से फोन कॉल/मैसेज कर अश्लील बातें कर रहा हैं। उक्त शिकायत पर अति पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा द्वारा तत्काल प्रकरण में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
                उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यु की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मनीष पिता रामचरण गोयल उम्र 25 साल निवासी मालवीय नगर इन्दौर कों पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर उसने बताया की वह भिण्ड जिले का रहने वाला है, और वह पॉचवी पास हैं। इन्दौर में वह अपने दोस्त बॉबी व टींकु के साथ मालवीय नगर में पिछले 2 वर्षो से किरायें के मकान मे रह कर पुताई का काम कर रहा है। आरोपी ने बताया कि आवेदिका मेरे मामा की लडकी है, व वह मेरी बहन लगती है। 

                पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है।

इन्दौर ज़ोन में करीब एक लाख पौधो का हुआ रोपण



इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2017-माननीय मुखयमंत्री मध्य प्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान के नमामी देवी नर्मदें अभियान के अन्तर्गत वृहद पौधारोपण के कार्यक्रम के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री अजय शर्मा द्वारा ज़ोन के सभी समस्त पुलिस अधिकारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत कार्यालयों एवं पुलिस थानों में वृक्षारोपण की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। जिसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 02.07.17 को इन्दौर ज़ोन के समस्त पुलिस कार्यालयों एवं पुलिस थानों में करीब एक लाख (1,00,000) वृक्षों व पौधों का रोपण किया गया। 

                उक्त पर्यावारण संरक्षण के महाभियान में इन्दौर ज़ोनके उप पुलिस महानिरीक्षकों, समस्त पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगणों तथा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के आपसी समन्वय से उक्त वृक्षारोपण की कार्यवाही की गयी साथ ही उक्त रोपण किये गये पौधों की उचित देखभाल की व्यवस्था कर, जिम्मेदारी भी ली गयी।

वृहद पौधारोपण महाभियान के अन्तर्गत इन्दौर पुलिस द्वारा भी रोपे गये 16 हजार 500 पौधे



इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2017-माननीय मुखयमंत्री मध्य प्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान के नमामी देवी नर्मदें अभियान के अन्तर्गत बनने वाले वृहद पौधारोपण के विश्व रिकार्ड की इन्दौर पुलिस भी सहभागी बनी। उक्त महाभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री अजय शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस अक्षीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफकुरैशी के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त पुलिस थानों, सीएसपी कार्यालयों, डीआरपी लाईन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया व इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा करीब 16 हजार 500 पौधों का रोपण किया गया तथा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली गयी।
                इन्दौर पुलिस के इस पौधारोपण कार्यक्रम में डीआरपी लाईन इन्दौर में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के साथ अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री सुनिल तालान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अरविंद तिवारी व श्री गोविंद बिहारी रावत, रक्षित निरीक्षक श्री अनिल कुमार राय ने पौधे लगायें व उन पर अपने नाम की तखती भी लगवाकर, उनकी देखभाल की उचित व्यवस्था भी करवाई गयी।
                इसी तरह शहर के पश्चिम क्षेत्र में डीएवीवी के परिसर में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल द्वारा क्षेत्र के अति. पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण एवं थाना प्रभारियों के साथ पौधारोपण किया गया। शहर के पूर्वी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा पूर्वी क्षेत्र के अति. पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण एवं थानाप्रभारियों के साथ पौधारोपण किया गया

इस दौरान इन्दौर जिलें के सभी अधिकारियों के कार्यालयों व उनके निवास, सभी थानों, सीएसपी ऑफिस व डीआरपी लाईन व अन्य लाईनों सभी जगह पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पौधे लगाये गये व उनकी उचित देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली गयी। उक्त अभियान के तहत आज इन्दौर पुलिस द्वारा करीब 16 हजार 500 पौधे लगाये गये।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
11 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जुलाइग् 2017 को 03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2017-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2017 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महारानी रोड़ स्टेट बैंक के पीछे वाली गली से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मोहसीन पिता सुभान खान, सज्जाद पिता हबीब खान, सैय्‌यद पिता अनवर अली तथा इदरीश पिता मो. युसुफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 840 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2017 को 17.30 बजे, कृष्ण डेयरी के पास बड़ी भमौरी से सट्‌टे की गतिविधियोंमें लिप्त मिलें, 65 अंजनी नगर इंदौर निवासी अनुराग पिता दौलसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2017 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल मैदान कुलकर्णी भट्‌टा से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 947 कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर निवासी अनिकेत उर्फ गोलू पिता राजेश भरदेला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की पांच किलों अवैध सूखी भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 02 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जुलाइ 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियोतथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 24 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जुलाई 2017 को 01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी व 46 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2017 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदर बाजार ईदगाह के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, कमल पिता रामलाल सुनहरे तथा आकाश पिता जयप्रकाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।