Tuesday, July 11, 2017

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा की गयी, गुण्डे/बदमाशों की जमानत निरस्ती की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जेल से रिहा होने वाले गुण्डे, बदमाशों व आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख, जमानत पर बाहर आने वाले अपराधियों की जमानत निरस्ती आदि की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह द्वारा क्षेत्र में इस प्रकार जमानत पर छूटने वाले गुण्डे/ बदमाशों पर विशेष नजर रख, सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
            उक्त निर्देशों के तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बदमाश 1. अमृत पिता महेश कटारिया निवासी झुग्गी झोपड़ी भंवरकुआं इन्दौर, 2. सुरेश पिता जगदीश बंजारा निवासी राहुलगांधी नगर इंदौर तथा 3. धीरेन्द्र उर्फ वीरेन्द्र उर्फ खतम पिता राजनाथ निवासी राहुलगांधी नगरइन्दौर के विरूद्ध जमानत निरस्ती हेतु प्रकरण मान. न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जिसे मान. न्यायालय द्वारा स्वीकार किया गया है।

            इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा किये जा रहे अपराधों पर अंकुश लगानें में सफलता मिलेगी।

अवैध रुप से गांजा बेचते हुये दो आरोपी, अवैध गांजे सहित क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी गांजा बेचने में पूर्व में भी हो चुके है गिरफ्तार, जेल से छूटते ही फिर बेचने लगे गांजा


इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार एवं गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीम को शहर मे मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थ खरीदी बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड करनें हेतु, समुचित निर्देश दिये गये।
इस कड़ी में क्राईम ब्रांच एवं थाना एमआईजी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्र एमआईजी मे शिव मन्दिर के पास अवैध रुप से दो व्यक्तियों को मोटरसायकल पर गांजा ले जाते हुये घेराबन्दी कर पकडा गया। पूछताछमें उन्होने अपना अपना नाम 1. रवि उर्फ काला बोरासी पिता रामबहादुर बोरासी उम्र 32 साल नि. 646 गोटू महाराज की चाल तथा 2.सन्नी पिता मुकेश वर्मा उम्र 21 साल नि. 656 गोटू महाराज की चाल एमआईजी इन्दौर का होना बताया। दोनो आरोपीगणों से मोटरसायकल के बीच मे रखी प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी मे करीब तीन किलो पाँच सौ ग्राम गाँजा किमती करीबन 70 हजार रुपये एवं गांजा बिक्री के 800 रुपये नकदी रखे मिले तथा सफेद रंग की मोटरसायकल टीवीएस स्टार सिटी क्र एमपी-09/क्यूबी-9949 को विधिवत जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर, पुलिस थाना एमआईजी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
आरोपी रवि उर्फ काला से पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया की वह आटो चलाने का काम करता है। आरोपी रवि जनवरी माह मे ही 25 किलो गाँजा बेचते हुये एमआईजी थाने मे बन्द हुआ था तथा अप्रेल मे ही जेल से छूटा है और जेल से बाहर आते ही पुनः गांजा बेचने का काम करने लगा। गांजा बेचने के लिये उसने, उसके पूर्व मे एटीएम से रुपये चोरी करने के अपराध मे उसके साथ मे रहे आरोपी सन्नी पिता मुकेश वर्मा को भी शामिल कर रखा था।आरोपी सन्नी ने पूछताछ पर बताया की वह पुताई का काम करता है तथा रवि उर्फ काला के साथ मिलकर काफी लंबें समय से गांजा बेच रहा था । दोनो आरोपी थाना परदेशीपुरा मे एटीएम तोडकर पैसे चोरी करने के अपराध मे बन्द हुये थे तथा इनके विरुध्द थाना एमआईजी, परदेशीपुरा व तुकोगंज मे मारपीट, एनडीपीएस, व चोरी के कई अपराध पंजीबध्द है। मादक पदार्थ बेचने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार क्राइम ब्राँच व्दारा समय समय पर सखती से कार्यवाही की जा रही है ।

शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ कहां से खरीदा जाता था तथा अन्य आरोपीयों की संलिप्तता के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।


काकाणी हत्या कांड में फरार व 20,000/-रूपये का ईनामी आरोपी, अर्जुन चौहान उर्फ त्यागी लूट के पर्स एवं चाकू सहित, क्राईम ब्रांच व थाना चंदन नगर की टीम द्वारा गिरफतार


इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2017-पुलिस थाना चंदन नगर पर दिनांक 23.06.17 को फरियादी अजय गुप्ता पिता मनोहरलाल गुप्ता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह और उसके मित्र अतुल काकाणी पिता जानकीलाल काकाणी घटना दिनांक के प्रातः 07.30 बजे सिरपुर तालाब के पास मार्निग वाक कर रहे थे तभी कुछ बदमाश आये और अतुल काकाणी से उनके गले मे पहनी सोने की चैन छीनने लगे अतुल काकाणी द्वारा विरोध करने पर चाकू मारकर गंभीर चोटे पहुचाई व चैन छीनकर भाग गये फरियादी अजय गुप्ता की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ प्रकरण कायम कर अनुसंधान में लिया गया विवेचना के दौरान ही दिनांक 25.06.17 के प्रातः10.00 बजे घायल अतुल काकाणी की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिस पर से प्रकरण में धारा 397, 302 भादवि बढाई गई।
     प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सखत निर्देशदिये गये। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी एवं अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए अपने अनुभाग के थाना चंदन नगर, राजेन्द्र नगर एवं द्वारिकापुरी एंव क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम गठित की गई। पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपीगण 1. रेवाराम उर्फ गुड्डा पिता बालचंद्र भवर निवासी बलाई मोहल्ला अहिरखेडी इंदौर 2. शुभम उर्फ नेपाली पिता सीताराम यादव निवासी श्रध्दा सबूरी कालोनी इंदौर 3. चेतन नाथ उर्फ अजय पिता लालानाथ निवासी नाथ मोहल्ला अहिरखेडी इंदौर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। किंतु प्रकरण का शेष फरार आरोपी अर्जून चौहान उर्फ त्यागी पिता राधेश्याम चौहान निवासी ऋषि पैलेस इंदौर, अपनी उपस्थिति छुपाते हुए, लगातार स्थान बदलता रहा व पुलिस से बचता रहा। लेकिन पुलिस से नहीं बच सका, क्राईम ब्रांच एवं थाना चंदन नगर की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 11.07.17 को उसे गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में लूटा गया मृतक काकाणी का पर्स व घटना मेंप्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया, जो उसने अपने घर में छिपाकर रखा था ।
प्रकरण में आरोपीगण पूर्व से शातिर अपराधी है जिन पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर अपराध जिला इंदौर में पंजीबध्द है। आरोपी अर्जुन पर पूर्व व अभी के कुल आधा दर्जन अपराध पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा आरोपियों की संभावित स्थानों पर लगातार पुलिस टीमो द्वारा गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था किंतु आरोपी लगातार स्थान परिवर्तन व चालाकी के कारण गिरफ्तार होने से बचता रहा किंतु मुखबिर सूचना पर आरोपी अर्जून त्यागी को ऋषि पैलेस से गिरफ्तार किया गया। सिरपुर तालाब की घटना के पूर्व आरोपी अर्जून त्यागी व उसके साथियों द्वारा माण्डव में भी चाकू मारकर लूट की घटना किया जाना पूछताछ में सामने आई है। जिसके संबंध में धार पुलिस को भी सूचित किया गया है, जिनके द्वारा प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि अशरफ अली अंसारी, उनि हरि सिंह सनोडिया, प्रआर. राकेश, आर.पंकज सावरिया ,आर. आरीफ खान, आर.संजीव एवं क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही। 

सेनेटरी हार्ड वेयर की दुकानों से चोरी करने वाला नकबजन, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में आरोपी से लाखों रुपये मूल्य का हार्ड वेयर सामान बरामद


इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2017- शहर में चोरी, नकबजनी व लूट आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत कुमार उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर एवं उनकी टीम कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा-निर्देश दिये। इस पर कार्यवाही करतें हुए थाना हीरानगर की पुलिस टीम द्वारा सूनी दुकानो में चोरी नकबजनी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से लाखों रुपये के सेनेटरी का सामान, हार्ड वेयर, कम्प्यूटर एवं लेपटाप बरामद किया गया है ।
थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत 30 अप्रैल व 30 मई 2017 को रात्रि में दो बडी सेनेटरी हार्डवेयर दुकानों में नकबजनी की वारदात हुई थी। जिसमें आरोपी द्वारा दुकान का सारा समान चोरी किया गया था। पुलिस टीम द्वारा चोरी नकबजन की वारदातें ना हो,  इसलिए प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति एवं वहां मिलनें वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर, उनकी उपस्थिति का पर्याप्त कारण पूछा जाकर उनकी उपस्थिति को सत्यापित किया गया।
      पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कृष्णबाग कालोनी इन्दौर का नकबजन वारदातों का संचालन कर रहा है । जो लंबे संमय से इन्दौर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा हैं। और वह अपनें साथियों के साथ मिलकर सेनेटरी का सामान बेचने के लिये नेहरुनगर में घूम रहा हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचें जहा पर एक व्यक्ति हांथ में एक प्लास्टिक की थैली में सेनेटरी का सामान लिए हुए वहां बेचने के लिये घुम रहा है । जिससे पूंछतांछ करनें पर उसनें अपना नाम धर्मेन्द्र पिता बहादुर कुशवाह उम्र 34 साल निवासी कृष्णबाग कालोनी इन्दौर का होना बताया। आरोपी द्वारा संतोष जनक जवाब नही देने पर पुलिस टीम द्वारा शखती से पूंछतांछ करने पर 11/1 अम्बेनगर गुरु कृपा इन्टर प्राईजेस स्कीम न. 113 से सेनेटरी हार्डवेयर की दुकान से चोरी करना बताया। पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह नल फिटिंग का काम करता है, तथा दिन में घुम फिरकर सेनेटरी की दुकानों की रेकी कर रात्रि में सेनेटरी दुकानों के ताले काटकर तथा दिवाल फोडकर चोरी की वारदात करता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार लगभग 06 लाख रुपये कीमत का सेनेटरी का सामान जप्त किया गया हैं । आरोपी के बारे में पुलिस टीम द्वारा और अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है, कि शहर के अन्य स्थानों पर इसके द्वारा कहां-कहां वारदातों को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के उपर खर्च करने के लिये उक्त वारदाते करना कबुल किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के किराये के कमरे की तलाशी में महंगे कास्मेटिक, व मार्डन लेडिज गारमेन्ट सहित मोबाईल मिले। आरोपी ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड लक्ष्मी लगातार उससे ब्रान्डेड कपडे, कास्मेटिक व मोबाईल मांगती थी। जिसके लिये वह चोरी करने लगा।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री शशिकांत चौरसिया, उप.निरी. वीरसिंह खडिया, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण, आरक्षक देवेन्द्र सिंह जादौन और आरक्षक विनोद पटेल की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 124 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
07 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को 02 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को 19.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कुमारखाड़ी कम्युनिटी हाल के पास इन्दौर से सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 200 बक्षी बाग इन्दौर निवासी नितेश पिता मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रूपये नगदी व 4 सट्‌टा पर्ची एक लीड पेन बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को 19.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नन्दानगर के सामनें मेंन रोड़ इन्दौर से सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 525/3 नन्दानगर इन्दौर निवासी अनिल पिता सोनु भटकर कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापु कलेक्शन के पास शीतल नगऱ इन्दौर से सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 132 भाग्य श्री कॉलोनी विजयनगर इन्दौर निवासी दीपक पिता सुभास जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 720 रूपये नगदी एक लीड़ पेन 4 सट्‌टा अंक लिखी पर्र्ची व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

           पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुमारखाड़ी मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें, दीपक पिता शरद गौड़, फारूख पिता रसीद उद्‌दीन, धनराज पिता दिलीप चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपये नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 11 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 79 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

23 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जुलाई 2017 का 06 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी व 91 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारीबदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2017- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालिया रेल्वे स्टेशन के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सूरज नगर काकड ग्राम सतलाना इंदौर निवासी गौतम पिता गोविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 100 कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घोडाबड इंदौर निवासी शरमा पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 280 रूपये कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आडापहाड़ वनविभाग के सामनेंइन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बसीपीपरी इन्दौर निवासी महेश पिता प्रेमसिंह बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड सिमरोल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, घोडाबड़ इन्दौर निवासी विश्राम पिता मिठ्‌ठु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।